Blog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye – की जानकारी हिंदी में


Blog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye : इस Post में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरफ से आप अपने Blog की  Post को Google First Page में ला सकते हैं यदि आप अपने Blog की Post को Google First Page में Show कर देते है तो इसका Effect आपकी Earning पर भी पड़ेगा और आपकी Earning ज्यादा होगी और यदि आप यह चाहते हैं तो आपको इस Post में बताये गए Step को Follow करना होगा और इसके बाद आप बहुत जल्द अपनी Post को Google First Page में ला सकते हैं

जब भी एक New Blogger Blog बनता है तो कुछ समय बाद जब वह अपने Blog पर कुछ Post लिखता है और कुछ दिनों बाद यदि वह अपनी Post को Search करता है तो उसकी Post Search Result के First Page में नहीं होती है तो उसके बाद वह यह जानना की कोशिश करता है की अपनी Post को Google First Page में कैंसे लायें

Blog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye

Post का Google First Page में आने से क्या फायदा है

दोस्तों फायदे की सोच रहे हैं तो यदि आपकी Post Google के First Page में Show  होती है और यदि उस Post में Use किया गया Keyword को यदि बहुत लोग Search करते हैं तो आप का Blog का Traffic बढ़ेगा और Traffic बढ़ने से आपके Page में Ad पर Click होंगे और इससे आपको अधिक पैंसे मिलेंगे.
यदि आप अपनी Post को Google First page में लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी Website का SEO सही करना होगा.
Post का Google First Page में आने से Blog पर जब Traffic आएगा तो इससे आपके Blog की Ranking भी सही होगी. और आपकी दूसरी पोस्ट की ranking भी सही होगी.

Blog की Post में Google First Page में कैंसे लायें

यदि आप Blog Post लिखने से पहले उसके लिए एक High Search किया जाने वाला  Keyword Search करे और उसके बाद उस Keyword का उपयोग अपने Blog पर सही से करे तो आपको Post को Rank करवाने में ज्यादा Problum नहीं आएगी. यदि आप Keyword की जानकारी चाहते है तो आप यह post Read कर सकते है –

अपने Blog की Post को Google के First Page में लाने के लिए आपको अपनी Website का SEO (Search Engine Optimization) सही करना है और यदि आपको SEO का Basic जानना चाहते है तो आप इस Post को पढ़े

    SEO को समझना इसलिए जरूरी था क्योंकि बिना Seo के कोई भी Website या Blog First page में नहीं आ सकती है Website के SEO के बाद आपको अपने Blog पर SEO Friendly Post को लिखना होता है और Post को लिखते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप Post में जितना ज्यादा Contant लिखेंगे आपकी Post उतने जल्दी ही First Page में Rank हो पायेगी और SEO Friendly Post को लिखने के लिए आप यह पढ़े –

      इसके बाद जब आप Post Publish कर लेते है तो आपको इस Post के लिए Backlink बनानी होती है और Backlink बनाने के लिए आप इसे Social Media Google Plus, Linkedin, Facebook पर और अपने Blog से Related दुसरे Blog पर Comment कर Website की जगह अपने Post की Link देकर आप High Quality की Backlink Create कर सकते है.
      यदि आपको ब्लॉग में बहुत पोस्ट है और आपको पोस्ट को Index करवाने में Problum हो रही है तो आप लिखी गई पोस्ट को update करेंगे तो उस पोस्ट की रैंकिंग पहले के मुकाबले सही हो जाएगी बस आपको ध्यान यह रखना है की आप पोस्ट की Permalink को बार बार change ना करे इससे आपके ब्लॉग पर Error आयेंगे.

      इसके बाद आपको इस Post को Google Search Console में जाकर इसे Index  भी करवाना है और Index  कैंसे करवाना है यह हम आपको बता देते है

      Google Search Console से Post को Index कैंसे करवाए

        सबसे पहले आपको Google Search Console का Account Open करना है

      1. इसके बाद आपको अपनी Website पर Click करना हैBlog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye
      2. अब आपको Left Side Crawl पर क्लिक करना है
      3. इसके बाद आप Fetch as Google पर Click करना है 
      4. अब आपको कुछ इस तरह से एक Page Show होगा यहाँ पर आपको अपने Post की Link को Fill करना है Link को किस तरह से फिल करना है यह हम आपको बता देते है 
      5. जैंसे : Post की Link है https://www.knowledgehindime.com/2018/01/google.html तो यहाँ पर इस Link का 2018/01/google.html केवल यह भाग ही आपको फिल करना है क्योंकि इससे पहले का Part पहले से ही होता है इसीलिए आपको इसके बाद का ही Part Fill करना है

      6. इसके बाद आपको Fetch पर क्लिक करना हैBlog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye
      7. अब आपको लिंक ऐड हो जाएगी आपको यहाँ पर Request Indexing पर क्लिक करना है
        Blog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye
      8. इसके बाद आपको एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा यह पर आप सबसे पहले I’m not a robot के सामने बने बॉक्स पर क्लिक करना है यह एक Security Feature है
      9. अब आप Crawl only this URL पर क्लिक कीजिये
      10. और इसके बाद आप Go Button पर क्लिक कर दें
        Blog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye


      इसके बाद आपको एक और ट्रिक को भी पूरा करना है

      इसमें आपको अपनी Post की Link को Google में भी Submit करना है

        ऐंसा करने के बाद आपकी Post Google First Page में Show होनी Start हो जाएगी और यदि आपने High Quality Contant वाली Post लिखी है तो यह लम्बे समय तक First Page में बनी रहेगी.
        यदि आप अपनी पोस्ट के Description में Keyword से related keyword फिल करे तो आपको इसका भी फायदा मिलेगा.
        यह Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें या Facebook Page Join करें.

        About Anoop Bhatt

        मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

        4 thoughts on “Blog Post Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye – की जानकारी हिंदी में”

        1. bhai me apki bahut post padata hu, kirpa karke mera blog dekh lena ki usme kya kya kami he, mujhe email ke through batana, adsense se mujhe ads milni kab suru hogi.

          Reply

        Leave a Comment