Blog Website Page Speed / Loading Speed Check कैसे करे Free 4 Tool की जानकारी

नमस्कार दोस्तों यह Post आपको Blog Website Page Speed Check कैसे करे, Website की Loading Speed Check कैसे करे की जानकारी देने वाली है यदि आपके पास अपनी Website या Blog है तो आपको अपनी Website Page Speed या Website की Loading Speed क्या है का पता होना भी जरूरी है.


किसी भी Website की Loading Speed Website के SEO (Search Engine Optimization) के साथ साथ वेबसाइट पर आने वाले Traffic के लिए बहुत जरूरी होती है और Website की Loading Speed का असर वेबसाइट की Rank पर भी हो सकता है वेबसाइट की Speed का पता उसके Load होने के Time से चलता है और कोई भी वेबसाइट जितने जल्दी Load होती है उसका Time उतना ही कम होता है.

Blog Website Page Speed / Loading Speed Check कैसे करे Free 4 Tool की जानकारी

Website Page Speed या Loading Speed क्या होती है

यदि आपको Website Loading Speed क्या होती है यह नहीं पता है तो आपको बता दे कोई भी वेबसाइट जितने Time में पूरी Open होती है वही उसकी Page Speed या Loading Speed होती है कोई भी वेबसाइट जितने जल्दी Open होती है उसके Loading Speed उतनी ही अच्छी होती है आप भी यदि किसी वेबसाइट की Loading Speed Check करना चाहते है तो आपको बताये गए Step को Follow करना है.

Blog Website Page Speed / Loading Speed Check कैसे करे

आप कुछ वेबसाइट की सहायता से किसी भी Website की Loading Speed Check कर सकते है जिनके बारे में आपको आगे बताया जा रहा है

यदि आपको किसी भी Website की Speed जाननी है तो आपको PageSpeed Insights वेबसाइट को
अपने Computer या Mobile में Open करना होगा.

  1. इसके बाद आप जिस वेबसाइट की Loading Speed या Page Speed Check करना चाहते है उसका Web Address आपको Fill करना है.
  2. इसके बाद आपको Analyze पर Click करना है.

अब आपके सामने Website Page Speed Show हो जाएगी यहाँ पर आपको Mobile और Computer में Website की Loading Speed / Page Speed Show होगी इसके साथ-साथ वेबसाइट की Speed किस वजह से कम है वह कारण भी आपको यहाँ पर पता चल जायेगा.

Blog Website Page Speed Check कैसे करे

इस वेबसाइट की सहायता से भी आप Website Page Speed Check कर सकते है इसके लिए आपको अपने Computer पर Pingdom की वेबसाइट को Open करना है.
  1. इसके बाद आपको जिस भी वेबसाइट की Page Speed Check करनी है उस वेबसाइट का Url Fill करना है.
  2. अब आप अपनी वेबसाइट की Speed कहाँ देखना चाहते है वह Select करे.
  3. इसके बाद आप Start Test पर Click करना है.

अब आपकी वेबसाइट की पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिल जाएगी.

Blog Website Page Speed Check कैसे करे

इस वेबसाइट का उपयोग कर भी आप Website Page Speed या Loading Speed Check कर सकते है इसके लिए आपको Gtmtrix की वेबसाइट को Open करने के बाद आपको इसमें वेबसाइट का URL Fill करना होगा और दिए गए Analyze Button पर Click करना है.
इसके बाद वेबसाइट की Loading Speed देख सकते है इसके साथ-साथ आपको इसमें वेबसाइट पर उपयोग होने वाली सभी Service की Speed का भी पता चल सकता है और आप यह भी जान सकते है की वेबसाइट में कौन सी Service Load होने में Time अधिक ले रही है. आप इनकी Problum को सही कर Website की Loading Speed को Improve सकते है.

Google Chrome Browser

यदि आपके Computer पर Google Chrome Web Browser Install है तो आप उससे भी अपनी Website की Loading Speed Check कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Web Browser की  Catch History को Clean करना होगा अब आपको अपनी वेबसाइट को Open करना है इसके बाद आप Ctrl+Shift+I Press करे या आप Page पर कहीं पर भी Right Click करे.
  1. इसके बाद आपको कुछ Option Show होंगे आपको इसमें Inspect पर Click करना है.
  2. अब आपके एक Side आपकी वेबसाइट और दूसरी Side कुछ इस तरह से Code Show होगा आपको यहाँ पर Network पर Click करना है.
    Blog Website Page Speed Check कैसे करे
  3. अब आपको अपनी वेबसाइट को Reload करना है या आप F5 Press कर सकते है जब आपका Page Load हो जायेगा तो आपको कुछ इस तरह से Result Show होगा और आप यहाँ पर अपनी Website Page Speed या Loading Speed Check कर सकते है.
    Blog Website Page Speed Check कैसे करे

उम्मीद है की Blog Website Page Speed या Loading Speed Check कैसे करे की जानकारी आपको मिल गयी होगी और यदि इस Post से Related आपका कोई Question है तो आप Comment कर सकते है या Comment पर अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें या Facebook Page Join करें.


About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment