Blogger Blog को Permanently Delete या Undelete कैसे करे

Blogger Blog को Delete कैसे करे : नमस्कार दोस्तों आज की इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की Blogger Blog को  Permanently Delete या Undelete कैसे करे. यदि आप इस Post को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप Blogger Blog Delete करना चाहते है और इसके लिए आपको इस Post को Follow करना होगा.

Blogger पर कोई भी अपना एक Blog बना सकता है और Free होने के कारण इस पर बहुत से User Daily Blog भी Create करते है. Blogger पर Blog बनाना जितना आसान है उतना ही आसान उसे Delete करना भी. प्रत्येक User का Blog Delete करने की अपनी-अपनी वजह होती है.

image

Blogger Blog Delete क्यों करे

जब भी User को Blogger का पता चलता है तो वह Blogger Free होने के कारण बहुत से Blog Create कर लेता है लेकिन इन सभी Blog पर अपना Time नहीं दे पता है जिस कारण वह उन Blog को Delete करने की सोचता है जो उसके काम के नहीं होते है.

यदि आपके पास बहुत से Blog होंगे और आप किसी एक Blog पर काम करते है तो कभी न कभी आपके साथ यह जरूर होगा की आप जिस Blog पर काम करना चाहते थे उसकी जगह आपने दुसरे Blog पर काम कर लिया और इसकी वजह यह होती है की आपने उस Blog को Selete नहीं किया जिस पर आप काम करना चाहते थे.

यदि आपने Time-Pass करने के लिए एक Blog बना लिया और अब चाहते है की जब यह किसी काम का नहीं तो आप इसे रखकर भी क्या करेंगे इसलिए आप इसे Delete कर सकते है.

बहुत से Blogger एक Blog तो बना लेते है लेकिन उस Account की Band बजा देते है ऐंसे में वे उसे Delete कर दूसरा Blog Create कर सकते है.

बहुत से Blogger एक से अधिक Blog बनाकर उन पर एक ही Post डालते है जिससे उन्हें आगे चलकर Problum हो सकती है जिससे बचने के लिए उन्हें एक Blog Delete करना होता है.

Blogger Blog को Delete करने से पहले ध्यान रखे योग्य बाते

यदि आप अपना Blogger Blog Delete करने जा रहे है तो इससे आपकी Blog की Theme के साथ-साथ वे सभी Post भी Delete हो जाएगी जो आपने इस Blog पर लिखी है.

यदि आप Blog Delete कर देते है तो आपकी जो भी Post Google में Index होगी वह Open नहीं हो पायेगी.

यदि आप अपने Theme का Backup या अपने Blog Post का Backup बनाना चाहते है तो आपको Delete करने से पहले यह करना होगा.

आप अपने Blog को जब Delete करते है तो इसके बाद भी वह Parmanent Delete नहीं होता है इस बिच आप उसे Undelete करना चाहे तो कर सकते है लेकिन यदि आप Parmanent Delete कर लेते है तो इसके बाद उसे वापस नहीं ला सकते है.

आप जिस भी Blog को Delete कर रहे है यदि उससे Earning हो रही है तो Delete हो जाने के बाद आपकी Earning होना बंद हो जाएगी.

Blogger Blog को Delete कैसे करे

STEP 1 :

सबसे पहले आप अपना Blogger Account Open कीजिये.

  1. इसके बाद आप अपने जिस Blog को Delete करना चाहते है उसे Select करे.
Blogger Blog को  Permanently Delete या Undelete कैसे करे

STEP 2 :

  1. जब आपका Blog Open हो जाये तो आपको Left Side Setting पर Click करना है.
  2. इसके बाद आपको Other पर Click करना है.
  3. इसके बाद आपको जो Page Show होगा उसमे आपको Delete Blog का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है.
Blogger Blog को  Permanently Delete या Undelete कैसे करे

STEP 3 :

  1. इसके बाद आपको एक Pop-Up Show होगा जिसमे आपको Delete This Blog का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है.
Blogger Blog को  Permanently Delete या Undelete कैसे करे

STEP 4 :

अब आपका Blog Delete तो हो चूका होगा लेकिन यह Pramanatly Delete नहीं हुआ है.

  1. Blog को Permanently Delete करने के लिए आपको Left Side Blog List पर Click करना है.
  2. इसके बाद आपको जो list Show होगी इसमें आपको Delete Blog Section पर वह वह Blog Show होगा जिसे आपने Delete किया था आपको इस पर Click करना है.
Blogger Blog को  Permanently Delete या Undelete कैसे करे

STEP 5 :

  1. इसके बाद आपको दो Option मिलते है UNDELETE और PERMANENTLY DELETE यदि आप इसे Permanent Delete करना चाहते है तो आपको Permanently Delete पर Click करना होगा.
Blogger Blog को  Permanently Delete या Undelete कैसे करे

STEP 6 :

  1. इसके बाद आपको Permanently Delete पर Click करते ही आपका Blog Completely Delete हो जायेगा.
Blogger Blog को  Permanently Delete या Undelete कैसे करे

उम्मीद है की आप Blogger Blog को Delete कैसे करे की जानकारी आपको मिल गई होगी और आप इसका उपयोग बड़ी आसानी से कर पाएंगे. यदि ये Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook Page Join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “Blogger Blog को Permanently Delete या Undelete कैसे करे”

Leave a Comment