Blogging क्या है Blogging शुरु कैसे करे

ब्लॉग्गिंग क्या है शायद आप यह नहीं जानते होंगे लेकिन blogging से आपका एक connection जरूर होगा आपने इसका उपयोग किसी न किसी तरीके से तो जरूर किया होगा और वह कैसे जानने के लिए पूरी जानकारी को जरूर पढ़े।

Blogging के बारे में बात करें तो Blogging का सीधा सम्बन्ध किसी के Career से होता है तो किसी के knowledge से, यदि आप blogging करते है तो यह आपका career होगा लेकिन आप कोई ब्लॉग रीड करते है तो आपका connection एक reader के तौर पर है।

यदि आप Blogging को अच्छी तरह से समझना चाहते है तो आपको इससे Related सभी Topic पर नजर रखनी होगी तभी आप Blogging का पूरा ज्ञान प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है की ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे जुडी जानकारी के बारे में –

ब्लॉग्गिंग क्या है

ब्लॉग्गिंग क्या है

Blogging को यदि आसान सी भाषा में समझा जाये तो blogging किसी भी जानकारी को एक ब्लॉग पर आर्टिकल के तौर पर लिखने को कहा जाता है, ब्लॉग पर लिखा जाने वाला यह कंटेंट कुछ भी हो सकता है जैसे की या तो कांटेक्ट किसी की हेल्प कर रहा हो या knowledge दे रहा हो।

Blogging कोई छोटा Topic नहीं है बल्क़ि यह इतना बड़ा Topic है की इसे सही से समझने के बाद कोई भी इसमें अपना Career बना सकता है। Blogging करने के लिए Internet पर आपको बहुत से Platform मिल जायेंगे जिनकी सहायता से आप Blogging Start कर सकते हो लेकिन Blogging शुरू करने से पहले आपको ब्लॉग्गिंग से जुडी बहुत सी जानकारी का पता होना भी जरूरी है।

Blogging की शुरुआत कैसे होती है

Blogging की शुरुआत एक Blog/website से ही होती है और इसके साथ यदि आपके पास इसका Knowledge भी है तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी, कोई भी व्यक्ति अपना एक Blog बना सकता है लेकिन केवल Blog बनाने से कुछ नहीं होने वाला उसमे मेहनत के साथ साथ जरूरी बातों को भी समझना होता है।

Blog क्या है

Blog एक प्रकार की Website होती है जिस पर Website का Author (जिसकी Website होती है ) अपने Knowledge को Share कर दुसरे लोगो की सहायता या उन्हें कोई जानकारी दे सकता है। इसे आसान भाषा में समझे तो यह एक Platform है जो एक User को लिखने और दुसरे यूजर लिखी गई जानकारी को पढने की सुविधा देता है।

जब भी किसी User को Internet पर किसी Topic से Related कुछ जानना होता है तो Search करता है और उसे कुछ Website Show होती है जिन पर उसे वह सब जानकारी मिल जाती है तो यही एक Blog होता है जिस पर Topic की पूरी जानकारी Share की जाती है।

Blog के प्रकार

1. Personal Blog – यह Blog कोई भी व्यक्ति अपने लिए बनता है और यदि वह चाहते तो केवल अपने चुनिंदा Friends को यह Share कर सकता है।

2. Public Blog – इस Blog पर कोई भी Visitor आ सकता है और इस पर दी गई जानकारी को पढ़ भी सकता है।

Blogger क्या है

अपने Blog पर Blogging करने वाले को Blogger कहते है या इसे आसान भाषा में कहे तो वह यूजर जो ब्लॉग वेबसाइट पर किसी जानकारी को एक आर्टिकल या पोस्ट की तरह लिखता है उसे ब्लॉगर कहते है।

Blogging कैसे करें

दोस्तों ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट का होना जरूरी है, और इसके लिए Blogger या WordPress दो अच्छे platform है, नए ब्लॉगर के लिए Blogger प्लेटफार्म बेटर होगा जो की आसान भी है और फ्री भी।

Blog बनाने के बाद आपको ब्लॉग को customize करने की जरूरत होती है जैसे की एक Domain Name की और एक बढ़िया Theme की वैसे आप यह दोनों फ्री भी उपयोग कर सकते है लेकिन ब्लॉग को Professional बनाने के लिए आपको domain और theme के लिए pay करने की जरूरत पड़ेगी।

जब ब्लॉग को अच्छी तरह से customize कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने होंगे, और इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपको अपने ब्लॉग को हर दिन कुछ न कुछ लिखना चाहिए जो विसिटर के लिए उपयोगी हो।

Blogging से क्या फायदे है

Blogging का फायदा यह है की इससे Money Earn की जा सकती है। कोई भी User यदि Blog Create करता है और Blog पर Earning Source का इस्तेमाल करता है तो वह इससे Money Earn कर सकता है।

यदि कोई User यह सोचता है की Blogging में केवल लिखकर रूपये कमाए जा सकते है तो वह एक Topic को  भूल रहे है और वह है मेहनत, बिना मेहनत के Blogging कुछ नहीं है, लेकिन हाँ इसमें एक सही बात यह जरूर है की यह एक Job के जैंसे ही है इसमें कोई Boss नहीं है और काम केवल अपने अनुसार और अपने लिए करना है।

Internet पर बहुत से Blog देखने को मिलेंगे और इनके Money earn करने के Source भी अलग अलग है। Blogging में Blogger Money Earn करने के लिए Affiliate Marketing, Advertisement, Help करके या और बहुत से तरीकों का इस्तेमाल करते है।

ज्यादातर User अपने Blog पर Advertisement का उपयोग करते है और जो भी अपना एक New Blog बनाता है तो उसका मकसद Google की Advertisement Company Google Addsense के Ad अपने Blog पर लगाना होता है और इसके लिए Google Adsense को Approve करवाना होता है।

क्या Blogging आसान है

दोस्तों Blogging आसान है या कठिन यह सब आपके ऊपर निर्भर है क्योंकि इस Field में समय, सब्र, और मेहनत का होना जरूरी है और यदि आपके पास यह है तो आपको Blogging आसान लगेगी नहीं तो आपको यह कठिन ही लगेगा।

Blogging में क्या क्या चुनौतियाँ है

Internet का प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचने से Blogging के क्षेत्र में बहुत से लोग मोजूद है और जयादातर लोगो को Blogging के बारे में पता है और सभी अपने Blog पर कुछ ना कुछ जानकारी Share करते रहते है।

एक ही Topic पर बहुत से Article मिल जाते है। यदि यहाँ पर चुनौती मिलती है की वह पोस्ट जिस पर आपने लिखा है और पहले से लोग भी इस पर लिख चुके है तो आपको अपनी Post को Search Result के First Page पर लाना होगा तभी आपका फायदा हो सकता है।

इसके साथ साथ यहाँ आपको बहुत Competition भी मिलेगा लेकिन यदि आप लगातार मेहनत करते रहे तो आप इस चुनौती से निपट सकते है। उम्मीद है की आप ब्लॉग्गिंग क्या है और Blogging कैसे करें के साथ साथ इससेजुडी और भी जानकारी मिल चुकी होगी।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

3 thoughts on “Blogging क्या है Blogging शुरु कैसे करे”

Leave a Comment