Web Browser Security : डाटा सुरक्षित कैसे रखे ब्राउज़िंग करते समय

Web Browser Security – डाटा सुरक्षित कैसे रखे : नमस्कार दोस्तों यह Post आपको Web Browser का उपयोग करते समय अपना DATA Secure कैसे रखे की जानकारी देने वाली है जिससे आप Internet का उपयोग करते समय Secure रहेंगे।

कंप्यूटर पर Internet का उपयोग करने के लिए बहुत से Web Browser मौजूद है और सभी का काम Internet को Access करना होता है जिससे User Internet का उपयोग कर सके लेकिन User के लिए इतना ही काफी नहीं है क्योंकि कोई भी User चाहता है की वह एक ऐंसे Web Browser का उपयोग करे जो User के Data को Secure रखता हो।web browser security in hindi

दोस्तों Internet का उपयोग बहुत से लोग करते है और यदि इस दौरान बात की जाये Secure रहने की तो User को इस बात की जानकारी नहीं होती है की जिस Web Browser को User उपयोग कर रहा है क्या वह User को Secure रखने की भी सुविधा देता है या नहीं।

वेब ब्राउज़र पर इन्टरनेट का एक्सेस करते समय यदि डाटा सुरक्षित रखना है तो हमें यह पता होना जरूरी है की क्या हमें करना चाहिए और क्या नहीं।

Web Browser Security : डाटा सुरक्षित कैसे रखे ब्राउज़िंग करते समय

जब भी कोई User Internet को Access करता है तो उसके मन में Secure रहने की बात जरूर आती है क्योंकि इस Platform में बहुत से लोग और कंपनी है जो अपने मकसद को पूरा करने के लिए आपके Data को चुराना चाहते है और यदि ऐंसे में उन्हें आपका Data मिल जाता है तो वह इसका केवल गलत उपयोग करते है।

हम आपको जिन भी Web Browser की जानकारी देने वाले है उनमे आपको Security की जानकारी देना हमारी इस Post का मकसद है इसलिए यदि आप भी इन Web Browser का उपयोग करते है तो Secure रहने के लिए आपका क्या करना है यह बताया जायेगा।

HTTPS Everywhere

HTTPS Everywhere एक Extensions है दोस्तों यदि आप अपने कंप्यूटर पर Google Chrome, Opera Browser, Firefox या Android Firefox Browser का उपयोग करते है तो इन सभी Platform में आप Https Everywhere Extensions का उपयोग कर सकते है जो आपको उन सभी Website को जो HTTP Badge में होती है को Encrypt कर HTTPS Connection में उपयोग करने की सुविधा देता है।

Google Chrome

Google Chrome की बात की जाये तो यह एक Best Web Browser है जो अपने User को पूरी तरह से Secure रखने में मदद करता है। यह आपके Data को Full Secure रखने में आपकी मदद करता है इसके आलावा आपको Google Chrome बहुत ही अच्छी सुविधा देता है। इसमें User को Secure रखने के लिए क्या क्या सुविधा है जानते है –

1. Synchronization : Google Chrome में User जब भी Internet पर कुछ काम करता है तो उसकी कुछ जानकारी Web Browser Google Account के Server पर Save कर लेता है जैसे History, Password या दूसरा Data जिससे यदि आप अपने Account को किसी Other Device पर Access करे तो आप अपने Data को भी बड़ी आसानी से Access कर सकते है इसके आलावा यह Data Third Party Website के द्वारा भी Access किया जा सकता है।

Google Chrome की बात करे तो यहाँ पर आपको Sync का Option मिलता है जिससे आप यह Select कर सकते है की आप यहाँ पर अपना कौन सा Data Save रखना चाहते है और यदि आप अपना Data जैसे History Password Save न करना चाहे तो आपको sync Off करने का Option भी मिलता है जिससे आप अपने Data को सेफ रख सकते है।

Sync Setting के लिए आपको Google Chrome Open करने पर Left Side 3 Dot पर Click करना है। इसके बाद आप Setting के Option पर Click करे। इसके बाद आपको Sync का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है और अब आप अपने जिस भी Data को Google Server पर Save होने से रोकना चाहते है तो आप उसके लिए Sync Off कर सकते है।

2. Encryption : यदि User का Data Web Browser पर Store होता है तो Google Chrome इस Data को Encrypt कर लेता है जिससे आपका Data केवल Google Chrome के द्वारा ही Read किया जा सकता है। इस Setting को आप Google Chrome Setting में जाकर Sync पर Click कर Set कर सकते है।

3. Private Browsing : Google Chrome आपको Private Browsing की भी सुविधा देता है जिसमे यदि आप Private Browsing से किसी भी Website को Access करते है तो आपको किसी भी प्रकार की जानकारी का पता Web Browser को नहीं चल पायेगा जिससे आपका Data किसी भी Third Party Website से भी Safe रहेगा और यह Method Payment करने के लिए भी एक Best Method है।

Mozila Firefox

यदि आप Mozila Firefox का उपयोग करते है तो आपको Mozila की ओर से भी Secure रखने के लिए Private Browsing, Tracking Protection, Clear History जैसी सुविधा दी जाती है और इनके आलावा आप Mozila Firefox पर HTTPS Everywhere का भी उपयोग कर सकते है आपको Secure रहने के लिए क्या क्या Feature मिलते है जानते है इसके बारे में –
1. Tracking Protection : जब भी आप किसी Website को Access करते है तो आपको Track किया जाता है जिससे बचने के लिए Tracking Protection का Option दिया गया है. जिसे User Activate कर अपनी Information को Safe रख सकता है.
Tracking Protection का उपयोग करने के लिए आपको Menu पर जाने के बाद Option पर Click करना होगा इसके बाद आपको Privacy & Security पर Click करना है. इसके बाद आप Tracking Protection का Option देख सकते है यहाँ पर आपको Tracking Protection पाने के लिए Always को Click करना है।

2. History Clear : Browsing के समय आपकी Browsing History को Save किया जाता है जिसे Clear करना भी आपको Secure रख सकता है इसलिए समय समय पर अपनी History को Clear जरूर करे इसके लिए आपको लाइब्रेरी बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आप History पर Click कर Clear History का उपयोग कर सकते है।

Internet Explorer :

Internet का उपयोग करने के लिए Internet Explorer एक Best Web Browser है जिससे आप Best Web Browsing का फायदा ले सकते है इसके साथ साथ इसमें भी User को Security से Related कुछ Option दिए जाते है जिनका उपयोग User कर सकता है।

1. Cookies : Cookies वे फाइलें होती है जो कोई Website Web Browser पर Store करके रख लेती है जिससे User दुबारा Website का उपयोग करते समय आसानी से Website को Access कर सके जिससे User को दुबारा Log In जिसे कोई भी काम नहीं करना होगा क्योंकि Log In करने पर Data Web Browser पर Cookies के रूप में Store हो जाता है जिसके लिए Cookies को समय समय पर Clear करते रहना चाहिए.

Cookies को Clear करने के लिए आपको Left Side Top पर Tool Button पर Click करना है. इसके बाद आप Safety > Delete Browsing History पर Click करे इसके बाद आप Cookies पर Tick करे Delete Button का उपयोग कर सकते है।

2. Tracking Protection : Browsing करते समय Website आपकी जानकारी को Third Party Provider को भेज सकती है जिससे बचने के लिए आपको Tracking Protection का Feature दिया जाता है जिससे आप अपने Browsing Data को Third Party Website के द्वारा Track होने से रोक सकते है।

Opera Browser

बहुत से User Opera Browser का भी उपयोग करते है जो एक Fastest Web Browser है Browsing को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए Opera Browser भी आपको बहुत से Security Feature देता है इसके आलावा आप इसमें HTTPS Everywhere Extensions का उपयोग भी कर सकते है।

1. Fraud And Malware Protection : Opera Browser का Fraud and Malware Protection आपको संदिग्ध Web Page पर सुरक्षा की चेतावनी देता है. यह Feature Website को Check करता है और यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो यह आपको बताता है फिर भी केवल इस Feature के भरोसा बैठना सही नहीं है इसलिए आपको भी अपनी Payment Details देने से पहले Website के बारे में पता करना जरूरी है जिसके लिए आप Website  का Security Bedge देख सकते है।

 

उम्मीद है की आपको Web Browser Security : डाटा सुरक्षित कैसे रखे से सम्बंधित जानकारी मिल गई होती और अब आप अपने Data को Secure रखने के लिए कुछ कदम उठा सकते है इसके आलावा आप जिस भी Web Browser का उपयोग करे तो आपको History, Cookies को समय समय पर जरूर Clear करते रहना चाहिए।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment