Blogger Blog में Custom Robots Header Tags Setting कैसे करे

Custom Robots header tags Setting : इस Post में हम आपको यह बताएंगे कि किस तरह से आप Blogger Blog पर Custom Robots Header Tags की Setting कर सकते है और साथ में ही हम आपको बताएँगे की यह Blog Website के लिए किस तरह से फायदेमंद है और और इसका उपयोग क्यों किया जाता है।blogger-custom-robots-header-tags-setting

यदि आपने अभी तक अपने Blog के लिए Custom Robots Header Tags Setting नहीं की है तो आप इसे Set करे क्योंकि इसका उपयोग Website के Search Engine Optimization को ठीक करने के साथ साथ Search Engine के द्वारा Website में से लिए गए Duplicate Title और Description को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।

Custom Robots Header Tags क्या है

Custom Robots Header Tags एक ऐंसा method है जो Search Engine को Blog से केवल वही जानकारी  Provided कराता है जिसे  Allow किया गया हो। यदि आप Custom Robots Header Tags का उपयोग नहीं करते है तो फिर Search Engine Free हो जाता है और इस कारण Search Engine आपकी Website से कुछ भी जानकारी उठाकर Search Result में Index कर देता है लेकिन यदि आप इसका उपयोग करते है तो Search Engine केवल वही जानकारी Index करवाएगा जिसे आपने Allow किया होगा।

जब आप Blogger Blog को Search Engine पर Index करवाते है तो Search Engine आपके Blog से सभी Tags को Index करना शुरू कर देता है, जो की आपके Blog के लिए सही नहीं है क्योंकि इसमें आपके visitor को वह सभी जानकारी भी दिखाई देगी जो उनके काम की नहीं होगी।

बहुत बार यह भी होता है की आप अपने Blog की किसी एक Post को Search करें तो यह Search Result में आपकी Post Show कर देता है और वह भी First Page पर बहुत जल्दी लेकिन यदि आप वही Search किसी दुसरे System में करे जिसमे आपकी Website का Account Open न हो तो आप उसमे देखेंगे की आपकी Site Search Result में उस Rank पर नहीं है जो इससे पहले आप अपने पहले वाले System पर देख चुके है तो इसी तरह की जानकारी Custom Robots Header Tags Search Engine से छुपाकर रखता है और इसी तरह से यह और भी काम करता है।

Custom Robots Header Tags में उपयोग होने वाले Tag की जानकारी

Custom Robots Header Tags के अन्दर बहुत से Tag का उपयोग किया जाता है और इनका उपयोग पूरी जानकारी होने के बाद करना चाहिए और यहाँ पर हम आपको बताएँगे की किस Tag का क्या मतलब है-

All – यदि आप all Tag का उपयोग करना चाहते है तो इसका मतलब है आप Search Engine से अपनी किसी Post या Data को नहीं छुपाना चाहते है और इस कारण Search Engine आपकी सारी जानकारी को Show करेगा।

Noindex- यदि आप अपनी Website की किसी जानकारी को Search Engine में Index नहीं करवाना चाहते है तो आप noindex का उपयोग कर सकते है और इससे Search Engine आपकी जानकारी को Index नहीं कर पायेगा।

Nofollow – यदि आप किसी Post के लिए nofollow Tag का उपयोग करते है तो उस Page में उपयोग होने वाली Link को Search Engine Follow नहीं कर पायेगा।

None – None Tag का उपयोग आप तब कर सकते है जब आप चाहते है की Search Engine आपकी किसी  जानकारी को ना तो Follw करे और नहीं Index करें।

Noarchive – Search Engine आपकी Website की एक Copy अपने पास रखता है और यदि कभी आपकी Website unabaileable होती है तो आपकी Site की Save Copy के द्वारा User आपकी Website को देख सकता है और यह Tag इस Feture को बंद कर देता है।

NoSnippet – यदि आप Search Engine में कुछ Search करें तो आपके सामने बहुत सी Website Open होती है और यदि हम एक Website को देखें तो उसमे हमें किसी Website का Title, Permalink और Description Show होता है और यहाँ पर Description को ही Snippet कहते है और यदि आप No Snippet Tag का उपयोग करते है तो आपकी Post की Snippet Show नहीं होती है।

Noodp – यदि आप noodp Tag का उपयोग करते है तो Search Engine आपकी Post का Meta Tag को Read नहीं करेगा और इसका उपयोग न किया जाये तो इससे Search Engine आपकी Website पर Duplicate Title और Description show करता है जो SEO के लिए सही नहीं है।

Notranslate – यदि आप No translate Tag को Select करते है तो इससे आपकी Post या Website को कोई User दूसरी Language में Translate नहीं कर पायेगा क्योंकि यह Tag Translate Optionको Hide कर देता है।

Noimageindex – इस Tag के उपयोग से आप अपनी Website की Image को Search Engine में Index होने से रोक सकते है।

Unavailable_After – यदि आप अपने Blog पर ऐंसी Post लिखते है जिसे आप कुछ समय के लिए Search Engine में Show करना चाहते है तो आप Unavailable after Tag का उपयोग कर सकते है।

Custom Robots header tags की Setting कैंसे करें

Step :1

  • सबसे पहले आप अपना Blogger Account Open कीजिए और उसके बाद आपको Left Side Setting पर Click करने के बाद आपको कुछ Option Show होंगे।
  • अब आपको पेज को स्क्रॉल करना है और आपको Crawlers and indexing के आप्शन पर जाना होगा।

custom-robot-header-tags

  • इसके बाद आपको सबसे पहले Enable custom robots header tags को On करना होगा।

STEP :2

  • Custom Robots header Tags Enable करने के बाद आपको कुछ आप्शन शो होंगे जो इस तरह से होंगे- Home page tags,
    Archive and search page tags, Post and page tags।
  • आपको तीनो आप्शन के लिए custom robots header tags की सेटिंग करनी होगी जो इस तरह से होगी-
Home page tags
  • आपको सबसे पहले home page tags पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको बहुत से टैग शो होंगे आपको इसमें केवल All को ही Enable करना है बाकि सबकी Tag को आप Disable ही रखे।
  • इसके बाद आप इस Setting को Save कर दें।
    robots-tag-setting
Archive and search page tags-
  • इसके बाद आप Archive And Search page Tags पर क्लिक करे।
  • आपको Archive And Search किये गए पेज को Index करवाने की जरूरत नहीं है इसलिए आपको यहाँ पर केवल noindex को ही Enable करना है बाकि सभी tags को Disable ही रहने दें।
  • इसके बाद आप इस setting को save कर दे।

blogger-custom-robot-header-tags-setting

Post and page tags-

  • अब आप Post and page tags पर click करे।
  • इसमें आपको केवल All को ही Enable करना है बाकि सभी Tags को आप Disable ही रहने दें।
  • इस setting को save कर दे।

custom-robots-header-tags-setting

बताई गयी सभी setting को फॉलो करने के बाद आपके ब्लॉग पर Search Engine केवल वही जानकारी शो करवाएगा जिन्हें आपके allow किया है, इसके आलावा आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की आपको जो सेटिंग बताई गयी है केवल वही फॉलो करे। यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना View रख सकते है. 

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment