Electronic Payment System In Hindi : जानिए इसके फायदे और नुक्सान क्या है

नमस्कार दोस्तों इस Post में आपको इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम क्या है / what is electronic payment system in Hindi के बारे में बताया जायेगा. जब भी Online या Offline Shopping की जाती है तो जिस सामान को लेना होता है वह तभी मिल पाता है जब इसके लिए Payment करते है और यदि हम Cashless Payment करते है तो यह सभी Electronic Payment System या इ पेमेंट सिस्टम का ही हिस्सा होता है।

electronic payment system in hindi

जिस तरह से Online Shopping करना E-Commerce के अंतर्गत रखा जाता है उसी तरह से Online Payment करना भी Electronic Payment System के अंतर्गत आता है. E Commerce और Electronic Payment दोनों एक साथ जुड़े है और दोनों का उपयोग एक साथ होता है. E Commerce क्या है इस पर Post लिखी गई है जिसे आप पढ़ सकते है।

What Is Electronic Payment System In Hindi

electronic payment system in Hindi : जब भी Online या Offline सामना खरीदे जाने के बाद ग्राहक Payment करता है जिससे ग्राहक के Account से रूपये विक्रेता के Account में Transfer हो जाते है लेकिन जब Payment में केवल आकड़ों या Digital Signal का ही Transfer होता है तो इस प्रकार किये गए Payment को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम  कहा जाता है. इसे E Payment / इ पेमेंट सिस्टम या Cashless Payment भी कहा जाता है।

आसान भाषा में कहा जाये तो यह बिना नकदी के सामान खरीदने के लिए Online किसी Cash Wallet या Account का उपयोग करना इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम  है. electronic payment system in Hindi यदि बात की जाये इसके हिंदी मीनिंग की तो इसे हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली कहा जाता है।

Electronic Payment System में Payment करने के बहुत से तरीके है जिनका उपयोग अधिक किया जाता है और इससे लोगो को बहुत से फायदे भी है. जिस तरह से E Commerce में ग्राहक और विक्रेता आमने सामने नहीं होते है उसी तरह से Electronic Payment System में Payment करने के लिए ग्राहक और विक्रेता का आमने सामने होना जरूरी नहीं है।

Types Of Electronic Payment System In Hindi – इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम के प्रकार

Electronic Payment System की अंतर्गत Online Payment करने के लिए बहुत से तरीको का उपयोग किया जाता है जिनके काम तो एक ही होता है लेकिन इन्हें उपयोग करने का तरीका अलग अलग होता है. इनका उपयोग केवल Online ही नहीं बल्कि Offline भी किया जाता है. जिस कारण यह लोगो की पसंद बन गए है तो चलिए जानते है कुछ Electronic Payment System In Hindi के बारे में-

भारतीय व्यापारिक प्रणाली (UPI)

UPI यानि की Unified Payment Interface एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसे भारत के द्वारा ही बनाया गया है, कोई भी बैंक का पेमेंट एप्प हो या वालेट हो UPI की सुविधा देता है, जिससे की UPI के माध्यम से एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को या फिर व्यापारी को डायरेक्ट पेमेंट कर सकता है, जिससे सीधे पैसे अकाउंट में आ जाते है।

यदि आसान सी भाषा में समझा जाये तो UPI एक यूनिक id होती है, जिसमे आपके अकाउंट की जानकारी होती है इसके साथ ही इसके माध्यम से जो पेमेंट किया जाता है वह सुरक्षित होता है, जब भी कोई यूजर आपकी UPI पर पेमेंट करता है तो वह आपके अकाउंट में आसानी से आ जाता है।

UPI का एक और फायदा यह भी है की यदि आपके पास UPI ID है तो फिर कोई भी यूजर किसी भी पेमेंट APP का उपयोग कर आपको पेमेंट कर सकता है।

Digital Cash

इसकी शुरुआत 1994 में की गई थी जिसमे First Virtual, Digi cash, Millicent Company इसके लिए प्रमुख थी लेकिन इनकी Payment की प्रक्रिया इतनी लम्बी थी की यह सफल नहीं हो सकी लेकिन जो वर्तमान में Digital Cash की प्रक्रिया है यह इन्ही की देन है और यह पहले के मुकाबले सरल भी बनाया गया है. अब इसे E Cash के नाम से भी जाना जाता है।

E Cash में रूपये को Digital अंकों में बदल दिया जाता है और इन Digital अंको की सयाहता से Online कुछ भी खरीदने पर यह विक्रेता के Account में Rupee में Transfer हो जाती है। Digital Cash को केवल E Commerce के लिए ही बनाया गया है।

Smart Card

Smart Card एक प्लास्टिक का Card होता है जिस पर एक Micro Processes Chip लगी होती और इस Chip पर Card धारक की जानकारी Store होती है. Smart Card में Bank Account के साथ साथ Health Insurance, Transportation, Personal Identification जेंसी Information भी Store की जा सकती है।

Online Stored Value payment System

इसमें कोई भी ग्राहक एक Online Wallet App या Online Account में जमा रूपये से सामान खरीद कर Payment को विक्रेता के Account में Transfer कर सकता है। यहाँ पर कोई भी व्यक्ति अपने Online Account में अपने Debit Card से अपने Online Wallet App या Online Account में रूपये जमा कर सकता है।

Online Credit Card

Online Credit Card Bank के द्वारा दिया जाता है जब भी कोई व्यक्ति Online खरीदारी या किसी भी काम के लिए Payment करता है तो उसे Card Details Fill करनी होती है इसके बाद यह Process Bank के पास जाती है और जितनी भी Payment करनी होती है वह Bank करता है।

महीने में Card से जितनी भी Payment की जाती है उसका Bill उस व्यक्ति को Bank के द्वारा भेजा जाता है जिसे उस व्यक्ति को Bank को Payment करना होता है. इसमें आप जितनी भी Payment करना चाहे कर सकते है आपको इस बात का डर नहीं रहेगा की आपका Balance खत्म हो जायेगा लेकिन हाँ Bank इसका Bill भी Send करता है जिसे भरना जरूरी है।

Internet Banking

Internet Banking Bank के द्वारा अपने ग्राहकों की दी जाने वाले सुविधा है इसके लिए किसी Bank में Account होना जरूरी है. इसमें Bank अपने ग्राहकों को User Name और Password देता है. Internet Banking Computer या मोबाइल से Online Form की Fees जमा करने और Online Shopping करने के लिए भी बहुत अधिक Use की जाती है।

Debit Card

Debit Card का उपयोग आजकल हर कोई कर रहा है यह एक प्लास्टिक Card होता है जिस पर एक चुम्बकीय पट्टी पर Card धारक की जानकारी होती है इसमें Card धारक को एक Password भी दिया जाता है इसका उपयोग Online के साथ-साथ Offline  Payment करने के लिए भी किया जा सकता है।

Electronic Payment System के फायदे

  1. आप Online Fees जमा, Mobile Recharge, Shopping, Bill Payment, Online Money Transfer, या और भी बहुत से जरूरी काम को करने के लिए किसी भी Electronic Payment System का उपयोग कर सकते है।
  2. Electronic Payment System में Internet Banking या Mobile App जैसे Bhim App, Paytm को भी Payment के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  3. इससे आपको अपने जेब में रूपये रखने की जरूरत नहीं पड़ती है यदि आपके Bank Account में रूपये है लेकिन आपके जेब में एक भी रूपये नहीं है तो भी आप Payment कर सकते है।
  4. आप Online या Offline काम के सामान को बड़ी आसानी से खरीद सकते है।
  5. पहले किसी Online काम की Payment करने के लिए Bank जाना पड़ता था लेकिन अब घर पर बैठकर Payment किया जा सकता है।
  6. Online Payment Time की बचत करने का एक अच्छा तरीका भी है।
  7. Electronic Payment करने के लिए आपको इस बात पर निर्भर नहीं होना पड़ता है की Bank खुला है या बंद. चाहे बैंक खुला हो या बंद हो आप Payment कर सकते है या Payment Receive कर सकते है।
  8. Online Shopping, Bill Payment या Mobile Recharge के लिए Online Payment करते समय कभी कभी आपको Cashback Offer भी दिया जाता है जिसमे आपके Payment किये गए रूपये में से कुछ रूपये वापस मिल जाते है।

Electronic Payment System से नुक्सान

Electronic Payment System से जितने फायदे है उतने ही नुक्सान होने की संभावना भी हो सकती है।

  1. Online Payment करने के लिए जो भी तरीके उपयोग करते है उनमे से हमारे पास Card या Online Wallet जरूर होता है लेकिन यह सभी Internet से जुड़े होने के कारण और हमारी गलती के कारण यहाँ पर कोई दूसरा व्यक्ति हमारी जानकारी चुराकर नुक्सान पहुंचा सकता है।
  2. इसमें आप जिस भी Payment System का उपयोग करते है उसकी जानकारी Bank या किसी E Wallet Website के Server पर Store होती है और यदि इस Server से आपकी जानकारी को कोई चुरा लेता है तो वह आपके Account में जितने भी रूपये होंगे उन्हें निकाल सकता है।
  3. Simple Payment के मुकाबले Online Payment करना सही तो है लेकिन यहाँ Fraud होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐंसे बहुत से फ्रॉड हर दिन होते है जो इलेक्ट्रोनिक पेमेंट सिस्टम से जुड़े होते है, जिसमे कोई व्यक्ति fake इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम बनाकर लोगो के साथ फ्रॉड करते है।
  4. इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम इन्टरनेट के माध्यम से चलने वाला पेमेंट सिस्टम है, और यदि कभी हम पेमेंट के समय इन्टरनेट की दिक्कत का सामना करते है तो इससे पेमेंट पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि इससे हो सकता है की पेमेंट फंस जाये या फिर cancel हो जाये।

Electronic Payment System के अंतर्गत होने वाले फ्रॉड

दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम के अन्दर हम जितने भी डिजिटल पेमेंट सिस्टम का उपयोग करते है इन सभी के माध्यम से लोगो के साथ फ्रॉड भी होते है, और इनके बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि हमें इन फ्रॉड के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तो फिर हम इन फ्रॉड में फसने के चांस ज्यादा है

जालसाज़ आपसे message, कॉल या फिर ईमेल के जरिये कुछ ऐंसा message करते है जिस पर आप यकीन करो, जैसे ही आपसे कहा जायेगा की, आपका Bank Account बंद होने वाला, है या फिर, आपकी इलेक्ट्रिसिटी, वाटर कनेक्शन काटने वाला है या इसी तरह आपसे कुछ भी कह सकते है,

इसके साथ ही वह आपको एक उपाय भी बताएँगे की क्या करना है, लेकिन यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात यह है की, यहाँ पर आपसे कोई सॉफ्टवेर इंस्टाल करने, कोई पेमेंट करने या फिर आपसे कोई डिटेल्स मांगी जाएगी, लेकिन आपको यहाँ पर इनके द्वारा बताई गयी किसी भी बात पर भरोसा नहीं करना है, और यदि कुछ ऐंसा है भी तो आप उस सर्विस से रिलेटेड ऑफिस में जाकर कन्फर्म कर सकते है

जालसाज़ एक ऐंसी वेबसाइट बनाते है जो की किसी ओरिजिनल वेबसाइट जैसे दिखती हो, जिससे की कोई यूजर उस वेबसाइट पर विजिट कर कोई पेमेंट करे इससे आप ऐंसी किसी वेबसाइट पर कुछ भी डिटेल्स फिल करते है तो वह डिटेल्स जालसाज़ के पास चली जाती है, इससे बचने का तरीका यही है की जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करे तो आपको उस वेबसाइट का डोमेन नाम जरूर चेक करना है, क्योंकि हो सकता है वेबसाइट का डिजाईन पूरा का पूरा ओरिजिनल वेबसाइट जैसा हो लेकिन डोमेन में अंतर जरूर होगा फिर चाहे वह एक लत्तेर का ही क्यों न हो

कार्ड स्किमिंग का उपयोग कर भी आपके साथ जालसाज फ्रॉड कर सकते है, इस तरह के फ्रॉड ज्यादातर ATM, पट्रोल पम्प या फिर दुकानों में हो सकते है, इसमें हो सकता है की आपकी डिटेल्स को फिल करते समय कोई आपकी डिटेल्स देख ले या फिर आप जिस भी डिवाइस में कार्ड लगा रहे है उसमे ऊपर से कोई डिवाइस लगाई गयी हो, जिस पर यदि आप ध्यान न दे तो फिर आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

जालसाज के द्वारा मैलवेयर और रैनसमवेयर का उपयोग कर भी इलेक्ट्रोनिक पेमेंट सिस्टम में उपयोग होने वाली डिटेल्स को चुराया जा सकता है, इसमें आप जिस भी डिवाइस का उपयोग कर रहे है उस पर जालसाज मैलवेयर और रैनसमवेयर इनस्टॉल करवा लेता है और जब भी आप पेमेंट केलिए कोई डिटेल्स फिल करते है तो वह मैलवेयर और रैनसमवेयर इस डिटेल्स को जालसाज तक पहुंचा देता है, इससे बचने का तरीका यही है की आप कभी भी किसी भी Suspected लिंक को क्लिक न करे।

उम्मीद है की आपको electronic payment system kya hai, What Is Electronic Payment System In Hindi इसके फायदे और नुक्सान क्या है Post से कुछ सिखने को मिला होगा और यदि यह जानकारी आपको सही लगी तो आप इसे Social Media पर जरूर Share करे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

4 thoughts on “Electronic Payment System In Hindi : जानिए इसके फायदे और नुक्सान क्या है”

Leave a Comment