File Extension क्या है जानिए किसी फाइल के लिए यह कितना जरूरी है

File Extension Kya Hai :नमस्कार दोस्तों आज की इस Post में आपको File Extension क्या है की जानकारी देने वाले है. यदि आप Computer या Mobile का उपयोग करते है तो फाइल एक्सटेंशन का नाम जरूर सुना होगा या कभी आपको File Extension से Related कोई Error Show हुआ होगा।file-extension-kya-hai

Computer या मोबाइल पर प्रत्येक यूजर फाइल एक्सटेंशन का उपयोग जरूर करता है लेकिन यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है की फाइल एक्सटेंशन क्या है या फाइल एक्सटेंशन कैसे पहचाने या इससे जुडी कोई भी जानकारी तो आपको इस पोस्ट में इससे जुड़े सभी Question का Answer मिल जायेगा।

दोस्तों फाइल एक्सटेंशन के बारे में जानना इसलिए भी जरूरी है की बहुत बार हम अपनी किसी जरूरी फाइल को एक्सटेंशन की वजह से एक्सेस नहीं कर पाते है मतलब इस फाइल को ओपन नहीं कर सकते है, लेकिन इसका सलूशन भी आपको इस पोस्ट से मिल जायेगा, इसलिए इसे बिना शॉर्टकट लिए जरूर पढ़े।

File Extension Kya Hai / What is the File Extension In Hindi

यदि Computer और Mobile में देखा जाये तो फाइल कोई भी हो उसे हम उसके Name या फाइल के Icon से पहचान जाते है लेकिन Computer, Mobile या कोई भी Device किसी फाइल को उसके Name या Icon से नहीं पहचान सकता है उस फाइल को समझने के लिए एक्सटेंशन Name की जरूरत होती है।

File का एक्सटेंशन Name ही फाइल को पहचानने  में मदद करता है और इस कारण ही वह फाइल सही Platform पर Open होकर हमें दिखाई देती है।

EX. आपने देखा होगा की जब आप Computer या Mobile पर किसी Image को Open करते है तो वह अपने आप ही किसी Image Viewer App पर ही Open होती है और यदि उसे किसी दुसरे App पर Open करे तो वह Open नहीं होता है।

इसका मतलब यह भी है की फाइल का एक्सटेंशन अपने फाइल के Platform को पहचानने के काम भी आता है। File Extension किसी भी Device के Operating System से शुरू होता है क्योंकि यदि Operating System की बात करे तो उसमे उपयोग होने वाली फाइल भी एक्सटेंशन पर ही काम करती है।

जब भी किसी फाइल को उसके नाम से Search किया जाता है तो वह फाइल Open हो जाती है इसी तरह से यदि आप एक्सटेंशन Name भी Search करते है तो आपको वह सभी फाइल Show हो जाएगी जिसकी एक्सटेंशन Name आपने Search किया है।

जिस तरह से किसी Website के Domain Name से यह पहचाना जा सकता है की यह Domain किस देश का है यह किस Sector से जुड़ा है उसी तरह किसी File के Extension से फाइल की पहचान की जा सकती है।

File में Extension Name नहीं हो तो क्या होगा

यदि किसी फाइल में Extension Name नहीं होता है तो वह फाइल Open नहीं हो सकती है क्योंकि इस फाइल को Support करने का कोई भी App नहीं होगा इसलिए Open भी नहीं होगी।

कई बार आपने यह देखा होगा की आप किसी फाइल को Open कर रहे है और वह सही जगह Open नहीं होकर किसी दुसरे App पर ही Open हो रही है और इस कारण वह फाइल तो आपको Show ही नहीं होगी इसका मतलब है की उस फाइल में जो एक्सटेंशन Name Set किया गया है वह Wrong है।

मान लीजिये आप यदि Mp3 को Play कर रहे है और वह किसी दुसरे प्लेटफार्म में Open हो रहा है तो इसका मतलब है की आपने जो MP3 प्ले किया था उसका एक्सटेंशन mp3 की जगह कुछ और सेट किया गया है। इसलिए यदि आप चाहते है की वह MP3 File Play हो तो आपको उस फाइल का valid एक्स्टेन्शन .mp3 सेट करना होगा।

कुछ फाइल Extension की जानकारी-

जैसा की हम बता चुके है की फाइल की पहचान एक्सटेंशन के द्वारा ही होती है, और अलग अलग फाइल के लिए अलग अलग एक्सटेंशन होते है जिनकी जानकारी होनी जरूरी है, तो चलिए जानते है कुछ फाइल और इनके एक्सटेंशन के बारे में-

1. Audio फाइल –

Audio फाइल में केवल Song को रखा जाता है जिनमे केवल Voice को सुना जा सकता है और इन Song को Quality के अनुसार अलग अलग Extension Name में Fix किया जाता है जो यह है Mp3, Amr।

2. Video –

Video में दृश्य के साथ साथ Voice भी Show होती है और इसमें भी Quality के हिसाब से अलग-अलग एक्सटेंशन का उपयोग किया जाता है जो यह है Mp4, 3gp, Avi, Mkv, flv।

3. Image –

Image में भी अलग-अलग Extension Name का उपयोग किया जाता है जैंसे Jpeg, png, Ico, Jpef।

4. Microsoft Office Extension –

Microsoft Office में अलग-अलग फाइल होती है, और इससे जुड़े बहुत से यूजर कुछ इस तरह के प्रश्न भी पूछते है जैसे- ms word ka extension kya hai, word file ka extension kya hai, PowerPoint presentation ka extension kya hota hai, ms word mein banai gai file ka extension kya hota hai और इसी तरह के बहुत से प्रश्न है जिनका उतर यूजर जानना चाहते है।

दोस्तों यदि आपका भी कुछ इसी तरह से सवाल है तो आप हमें कमेंट में ;पूछ सकते है, साथ ही आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सभी फाइलों के एक्सटेंशन की जानकारी भी दी जा रही है-

  • MS word फाइल का एक्सटेंशन – docx & doc
  • MS Power Point – ppt,
  • MS Excl – xlsx,
  • MS Access– accdb

5. Other File व उनके Extension –

  • Document File: pdf, Zip/Rar.
  • Text File : txt
  • Android App – Apk
  • Gif File : gif
  • Computer App – exe
  • Coding Language File – Php, Xml, Html, Js, Css, doc, sys

File Extension को Change कैसे करे.

यदि आप किसी भी फाइल का एक्सटेंशन Name को Change करना चाहते है तो इसके लिए आपको Online या Offline बहुत से Tool मिल जाते है जिनसे आप किसी फाइल को दूसरी फाइल में Transfer कर सकते है और इससे एक्सटेंशन भी Change हो जायेगा।

जैंसे यदि आप किसी Image को PDF File में Convert करना चाहते है तो इसके लिए आप Internet पर Online या Offline Tool पर Search कर सकते है।

यदि आप किसी फाइल को Open कर रहे है और फाइल में Extension की कुछ Problem आ रही है या वह फाइल किसी दुसरे App पर Open हो रही है तो आपको फाइल एक्सटेंशन Set करने की जरूरत है इसके लिए आप फाइल को Name के साथ Dot { . } देने के बाद Extension Name देना होगा.

Ex- मान लीजिये आपकी फाइल का नाम है logo और यह एक Image है तो इस फाइल को एक्सटेंशन के साथ Set करने के लिए  logo.png या image का कोई एक्सटेंशन देना होगा। जिसके बाद आपकी इमेज किसी Image Viewer App पर ओपन हो जाएगी।

उम्मीद है की File Extension Kya Hai पोस्ट में आपको वह जानकारी मिल गयी होगी जिसे आप पाना चाहते थे, फिर भी यदि आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते है. ये Post आपको सही लगी तो इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “File Extension क्या है जानिए किसी फाइल के लिए यह कितना जरूरी है”

Leave a Comment