Free Domain Name Kaise Kharide Blog Website Ke Liye – जानिए पूरी जानकारी


Free Domain Name कैंसे खरीदें Blog Website के लिए : इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की आप अपनी Website के लिए Free Domain Name कैंसे ले सकते है किसी Website के लिए Domain कितना जरूरी होता है यह तो आपको पता होगा लेकिन यदि आप रूपये देकर एक Domain नहीं खरीद सकते तो आप एक Free Domain Name का उपयोग तो कर ही सकते है Internet पर आपको बहुत सी Website भी मिल जाएंगी जो Free Domain Name की सुविधा देती है Free होने के कारण यहाँ पर आप .tk, .ml, .ga, .cf, gq, Domain ले सकते है यदि आपको .com, .in, .net, .edu या इस तरह के Custom domain चाहिए तो इसके लिए आपको रूपये खर्च करने के जरूरत पड़ती है या कभी कभी यह Domain भी किसी Offer के तहत Free में मिल जाते है

Free Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए

Free Domain Name के क्या फायदें है

Free Domain Name के बहुत से फायदे है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है –
  1. यदि आप सिखने के लिए एक Website बनाना चाहते है तो आप उस Website पर Free Domain Name का उपयोग कर सकते है
  2. Free Domain Name को लेने से आपको किसी Domain को खरीदने के आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप इस Domain के साथ भी वह काम कर सकते हो जो Paid Domain में होता है
  3. यदि आपका एक Blog या Website है तो आप उस पर भी इस Domain को उपयोग कर सकते है
  4. यदि आप Blogging में नए है और आपको अभी इसकी कुछ समझ नहीं है और आप कुछ सीखना चाहते है तो आप Free Domain Name का उपयोग कर सकते है और जब आप Blogging के बारे में बहुत कुछ जान जाओगे तो आप अपना एक Paid Domain भी ले सकते है.
  5. यदि आप किसी Festival Wishing Web Application बनाना चाहते है या बना रहे है तो आप उसमे इस Domain को उपयोग कर सकते है.
  6. Free Domain Name से उन लोगो को भी फायदा हो सकता है जो Domain Name खरीदने के लिए रूपये नहीं दे सकते लेकिन वह कुछ सीखना चाहते है.

Free Domain Name से क्या नुकसान है

  1. यदि आप अपने Blog Website पर Free Domain Name का उपयोग करते है और इसे लोगो के साथ Share करते है जिनको यह पता होगा की इस website Free Domain Name का उपयोग कर रही है तो लोग इसे Open नहीं करेंगे क्योंकि वह ये सोचेंगे की यह तो एक Free Domain Name है और वह इस तरह के Domain को Open नहीं करेंगे क्योंकि यह Professional नहीं लगता है.
  2. यदि आप अपने Blog Website को Google पर Rank करवाना चाहते है तो हो सकता है की इसे Rank करवाने में बहुत Problem हो सकती है क्योंकि Google सबसे पहले .Com, .In और इसी तरह के Custom Domain को प्राथमिकता देता है
  3. यदि आप Blogging से Money Earn करने के लिए Google Adsense का उपयोग करना चाहते है तो Adsense इस Free Domain को Verify नहीं करेगा और करेगा भी तो आपको इसमें बहतु Time लग जायेगा और उसके बाद भी करे कोई जरूरी नहीं.
  4. यदि आप Blogging लम्बे समय के लिए कर रहे है तो आपके लिए Free Domain Name सही नहीं रहेगा.


Free Domain Name कैंसे ले

    सबसे पहले आप Freenom की Website को अपने Web Browser में Open कीजिये

  1. इसके बाद आपको जिस Name के लिए Domain चाहिए वह आपको यहाँ पर Fill करना है
  2. इसके बाद आपको Check Availability पर Click करना हैFree Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए
  3. इसके बाद आप अपना एक Domain Check कर सकते है
  4. यहाँ पर आप देख सकते है की इनमे से आप जो Domain फ्री होगा उसके सामने Free होगा 
  5. यहाँ पर आप जिस Domain को खरीदना चाहते है उस पर आपको Get it now पर click करना है
  6. इसके बाद आप जिस Domain को Select करेंगे वह Cart में Add हो जायेगा और आपको Check Out पर Click करना हैFree Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए
  7. यहाँ पर आप जिस Domain को लेना चाहते है उस Domain को देख सकते है
  8. यदि आप इस Domain को किसी Website पर Forward करना चाहते है तो आप यहाँ से उसे Forward कर सकते है इससे यह होगा की जब आप इस Domain को Open करेंगे तो यह Domain आपके द्वारा दी गई दूसरी Website में Open हो जायेगा
  9. यहाँ से आप इस Domain की Period Set कर सकते है यदि आप इस Domain को Free में लेना चाहते है तो आपको यहाँ 12 महीने के लिए Free दिया जाता है
  10. इसके बाद आप Continue Button पर Click कर देंFree Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए
  11. यहाँ पर आपको अपना Email Address फिल करना है और इस Email में एक Mail के द्वारा आपको Verify Link भी भेजा जायेगा
  12. इसके बाद आपको Verify my email address पर Click करना है
Free Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए


STEP :2 –

  1. इसके बाद आपके Email पर Freenom का एक Mail आएगा जिसमे आपको Verify Link दी जाएगी आपको उस पर click करना हैFree Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए
  2. इसके बाद आपको यहाँ पर एक Form Show होगा जिसमे आपको अपनी Details फिल करनी है Form Fill करना तो आसान है लेकिन फिर भी हम आपको इसको भरने के बारे में बता देते है यहाँ पर ये जरूरी नहीं है की आपको अपना पूरा Address Fill करना है

  3. यहाँ पर आपको अपना Name Fill करना है
  4. अब अपना Last Name Fill करें
  5. यहाँ पार आप Company की जगह पर अपनी Website का Title Fill कर सकते है
  6. यहाँ पर आपको अपना Address Fill करना है
  7. Post Office का Postal code Fill करें
  8. अपने शहर का Name fill करना है
  9. अपनी Country Select करें
  10. यहाँ आप अपना State Select कर सकते है
  11. यहाँ पर आपको अपना Mobile Number Fill करना है
  12. यहाँ पर आपका Email Address अपने आप आ गया होगा
  13. इसके बाद आपको यहाँ पर अपने Account के लिए एक Password Fill करना होगा आप अपना कुछ भी Password यहाँ पर Fill कर सकते है और इसकी जरूरत आपको बाद में अपने Account को Open करने के लिए पड़ सकती है इसलिए इसे याद रखें
  14. यहाँ पर आपको ऊपर डाला गया Password दुबारा Fill करना है
  15. यहाँ पर आपको Check Box पर Tick करना है
  16. अब आप Complete Order पर click कर दें
Free Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए

STEP :3

  1. अब आपको यह Show होगा जिस पर लिखा आपका Oder Confirm हो चूका है और इसका Mail आपकी Email Account पर आ जायेगा यहाँ पर आप Click Hear To Go To Your Client Area पर Click कर देंFree Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए
  2. इसके बाद आप अपने Account में आ चुके है आपको यहाँ पर Service पर Click करना है
  3. इसके बाद आप My Domain पर Click करें
Free Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए

अब आपको यहाँ पर वह Domain Show हो जायेगा जिसे आपने ख़रीदा है और यहाँ से आप अपने Domain को Manage कर सकते है और इसके किसी भी Website पर लगा सकते है

Free Domain Name कैंसे खरीदें ब्लॉग वेबसाइट के लिए


उम्मीद है की अब आप एक Free Domain Name कैसे ले यह सिख गए होंगे और अब आप अपना एक Free Domain Name ले सकते हैयह Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment