Godaddy से Domain Name कैसे खरीदे – इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

Godaddy से Domain Name कैसे खरीदे : इस Post में आपको यह बताया जायेगा की आप Godaddy से Domain Name कैंसे खरीद सकते है खरीदने से पहले हम एक नजर Domain Name पर डाल लेते है की Domain Name क्या होता है और यह किस काम आता है.

यदि आप अपनी Website बनाना चाहते है तो आपको एक Domain Name की जरूरत होती है और बहुत सी ऐंसी Company भी है जो Domain Name खरीदने की सुविधा देते है लेकिन हम यहाँ पर Godaddy से Domain खरीदने के बारे में इसलिए बता रहे है क्योंकि India में ज्यादातर Domain Godaddy से ही ख़रीदे जाते है और यह एक भरोसे लायक Company भी है.

Godaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी

यदि आप एक Domain खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा Domain मिल सकता है और यदि आप एक Domain खरीदते है तो यहाँ आपको कम से कम 1 साल के लिए मिलता है और आप जितने टाइम के लिए इसे खरीद रहे है आपको उसका Payment भी करना होता है Domain Name का एक Example हम आपको दे देते है.

हमारी Website का Address है https://www.hindiahelp.com तो इस Address में hindia help तो वह Name है जिसके लिए आपने Domain खरीदा है और इसके बाद आने वाला .com ही Domain है और Internet पर किसी भी Website की पहचान इसी Domain से होती है और इसी तरह से आप .in, .net, .uk, .edu, .co.in, .gov और भी बहुत से Domain के साथ अपनी Website को बना सकते है

यह भी पढ़े –


Godaddy से Domain कैंसे खरीदे

सबसे पहले आपको Godaddy की Website को अपने Web Browser में Open करना है

STEP :1

  1. इसके बाद आप जिस Name के लिए Domain खरीदना चाहते है वह Enter कीजिये
  2. इसके बाद आपको Search Button पर Click करना है
  3. यहाँ पर हमें कुछ बातों का ध्यान रखा है यदि आपने जो Name Fill किया है उस Name से Domain Available तो आप उसे खरीद सकते है लेकिन यदि वह Domain Available नहीं है तो आप उसे नहीं खरीद सकते और आप अपने Name के साथ कोई दूसरा Domain उपयोग कर सकते है तो आप उसे खरीद पाएंगे आप जिस भी Domain Name को चुनना चाहते है आपको उसके सामने बने Add To Cart Button पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको Continue  To Card पर Click करना है
    Godaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी
  5. इसके बाद एक Page Open होगा जिसमे आपको Domain Name के साथ क्या-क्या Service मिल रही हैऔर आपके Domain से Related जानकारी होगी यदि आप इसमें कुछ Add करना चाहे तो कर सकते है या आप कितने समय के लिए यह Domain खरीदना चाहते है यह सब जानकारी होती है और यदि आप केवल Domain Name नाम Register करना चाहते है तो आप Check कर ले की किसी Offer या किसी Service पर Select न हो सही से Check करने के बाद आपको Continue With these Options पर Click करना है
    Godaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी

इसके बाद आपको कुछ इस तरह एक Page Show होगा तो आपको यहाँ पर Register और Sign In  दो Option Show होंगे.

Register – यदि आप Godaddy पर पहली बार आ रहे है तो यहाँ पर आपको Register करना है और इसके लिए आपको दो Option मिलते है या तो आप अपने Facebook Account से Register कर सकते है या आप अपने Gmail Account से Register कर सकते है Gmail Account से Register करने के लिए आपको अपना Gmail Account Fill करना होगा और आपको अपना एक Password  बनाकर Set करना है और इसके बाद आपको support pin भी डालना होगा इसे आप कुछ भी रख सकते है और Register कर सकते है

Sign in –  यदि आपका पहले से है Godaddy पर Account है तो आप अपना User Name और Password डालकर Sign IN कर सकते है

Godaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी


STEP :2

ACCOUNT बनाने के बाद आपको ADD PAYMENT Show होगा आपको उस पर Click करना है

इसके बाद आपको इस Page में कुछ Details Fill करनी है

  1. सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना Payment Mode Select करना है की आप Payment कैंसे करना चाहते है Credit Card से या Net Banking से या Debit Card से हम यहाँ पर Net Banking के Payment कर रहे है हमें यहाँ पर ये Details भरनी है यदि आप Card से Payment करते है तो आपको Card की Information Fill करनी होगी
  2. यहाँ पर आप Post Office का Pin Code Fill करें
  3. यहाँ पर आप अपना Name डालिए
  4. यहाँ पर आपको अपना Last Name Fill करना है
  5. इसके बाद आप Next Button पर Click कर देंGodaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी
  6. इस Page पर आपको सबसे पहले अपना Phone Number Fill करना है
  7. इसके बाद आपको अपना Address Fill करना होगा
  8. यह एक Optional Box है यदि आप यहाँ पर Address Fill करेंगे तो कर सकते है
  9. यहाँ पर आपका Postal Code होगा
  10. यहाँ पर आपको अपना State Select करना है
  11. इसके बाद यहाँ पर अपनी City Select करें
  12. इसके बाद आप Save Button पर Click करेGodaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी
  13. इसके बाद आप यहाँ पर Check कर सकते है की आपने कौन सा Domain Select किया है और यहाँ से आप Delete भी कर सकते है और आप अपने Domain की Privacy भी Select कर सकते है सब Check करने के बाद आप Continue On Net Banking पर Click करना है

    Godaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी

    STEP : 3

    इसके बाद एक Pop-Up Box Open होगा तो यहाँ पर Billing Information और Payment Information Show होगी Billing Information में तो आपको वही Information Show होगी जिसे आप इससे पहले भर चुके है

    1. यहाँ पर आप अपना Payment Method Select करें
    2. इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Bank Select करना है
    3. अब आप Make Payment Button को Click कर दें
    Godaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी

    हमने यहाँ पर Payment Option Net Banking को Select किया था इसलिए इसके बाद हमें अपना Net Banking का Password और User name Fill करना है आप Debit Cards का उपयोग भी कर सकते है इसके लिए आपको अपने Debit Card Number और Expiry Date, CVV Code Fill करना है NOTE: कभी भी अपनी इस तरह की Information को किसी के साथ Share ना करें
    इसके बाद जब Payment कर देंगे तो आपका खरीदा हुआ Domain आपके Godaddy Account में Add हो जायेगा और अब आप इसे अपनी Website के साथ जोड़ सकते है

    Godaddy से Domain Name कैंसे खरीदें (Buy) करें - जानिए इसकी पूरी जानकारी
    उम्मीद है की आपको Godaddy से Domain Name कैसे खरीदे post को पढ़कर domain name खरीदने की पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप domain खरीदकर अपनी वेबसाइट बना सकते है.


    यह Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें या Facebook page join करें.

    About Anoop Bhatt

    मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

    Leave a Comment