Keyword क्या है Blogging के लिए keyword क्यों जरूरी है

Keyword क्या है : आज की इस Post में हम आपको Keyword की जानकारी देने वाले है की Keyword क्या है यह Blogging में किस काम आता है इसके फायदे नुकसान क्या है और आप  Keyword Search कैसे कर सकते है

दोस्तों यदि आप इस Post को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप Keyword का नाम तो सुना ही होगा और अब आपको इसे समझना है इसलिए इसे समझाने के लिए हम आपको आसान भाषा में समझायेंगे जिससे यह Topic आपकी समझ में आ सके।

Keyword क्या है

यदि आप एक Blogger है तो आपको Blogging के क्षेत्र में Keyword का उपयोग तो करना होगा और आप अपने Blog में Keyword का उपयोग तभी सही से कर पाएंगे जब आपको इसका Knowledge हो तो चलिए जानते है Keyword के बारे में।

Keyword क्या है

Blogging में keyword का मतलब उन Sentences या word से होता है जिन्हें लोग Internet पर किसी जानकारी को पाने के लिए Search करते है Keyword किसी भी Topic का वह Word होता है जिससे पूरा का पूरा Topic समझ आ जाये।

दोस्तों इसको अच्छी तरह से समझाने के लिए आपको इसी पोस्ट का Example देते है आप इस पोस्ट में देख सकते है की ऊपर से निचे पोस्ट में बहुत जानकारी दी गयी है अब हम चाहते है की जो भी user इस जानकारी के बारे जानना चाहता है उसे यह जानकारी मिल जाये लेकिन यह कैसे हो सकता है क्योंकि user Keyword के बारे में जानने के लिए कुछ ही Word Search करेगा जैसे Keyword kya hai या इसी तरह से कुछ और।

लेकिन यदि हम पोस्ट में कीवर्ड क्या है इस तरह से कुछ भी add नहीं करते है तो फिर कैसे Search Engine हमारी पोस्ट उस User को दिखायेगा इसलिए यदि एक Blogger चाहता है की उसकी पोस्ट यूजर तक पहुंचे तो उसे उस Post से Related keyword को अपनी पोस्ट में add करना होगा जिसे लोग सर्च कर रहे है।

Blogging में Keyword का क्या काम है

Blogging में Keyword क्या है यह तो आपको पता चल गया है लेकिन इसका काम क्या है यह अब आपको बताना बाकि है दोस्तों Keyword SEO का ही एक हिस्सा है SEO क्या है और Blog Website के लिए कितना जरूरी है यह तो आपको पता होगा।

Blogging में Keyword Visitor के साथ-साथ Search Engine के लिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि यदि हम कोई Post लिखते है तो विसिटर को सर्च इंजन हमारी लिखी गयी पोस्ट तभी शो करवाएगा जब हमने विसिटर के द्वारा सर्च किया गया keyword अपनी पोस्ट में add किया होगा।

Blogging में किसी भी ब्लॉगर के लिए यह फायदे वाली बात है की उसकी पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे और यह पोस्ट तभी अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचेगी जब आपने अपने पोस्ट के लिए एक अच्छे keyword का उपयोग किया हो

Keyword कितने Type का होता है

यदि आप Blogging में Keyword का सही से उपयोग करना चाहते है तो आपको इसके Type को समझना जरूरी है तभी इसका आपको सही से फायदा मिल सकता है Keyword दो Type से जाना जाता है –

  • Short Tail Keyword
  • Long Tail keyword

Short Tail keyword-

Short Tail Keyword में ऐसे Keyword को रखा जाता है जिनकी Length कम होती है जैसे Blogging क्या है यह एक Short Tail Keyword हो गया है क्योंकि इसमें Blogging एक Keyword है लेकिन इसके साथ कुछ और Word को जोड़ा गया है जो कम है और यही इसे Short Tail Keyword बनाते है इस तरह के Keyword पर बहुत से लोग Post लिख चूके होते है जिस कारण इस तरह के Keyword का Competition High होता है और इसे Search Engine में Rank करवाना मुश्किल होता है।

Long Tail Keyword-

Long Tail Keyword में Keyword के साथ कुछ Word Add होते है जैसे Short Tail Keyword था Blogging क्या है तो इससे long Tail Keyword बनाने के लिए इसे इस तरह से Use किया जा सकता है Blogging क्या है इससे क्या फायदा है और यदि इसे Focus Keyword बनाया जाये तो Search Engine में Rank होना सरल हो जाता है।

Keyword का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बाते

Keyword का उपयोग किसी Post में करना बहुत जरूरी है लेकिन Keyword का उपयोग करने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है –

Focus Keyword –

जब भी Post Content में Keyword का उपयोग किया जाता है तो Search Engine को Keyword के बारे में बताने के लिए उस Keyword को Focus Keyword बनाना होता है और जिससे Search Engine keyword को एक Targeting Keyword के रूप में ले पाता है Focus Keyword बनाने के लिए Post Content में Keyword को Bold या Italic या  Underline किया जाता है जिससे Search Engine Keyword को पहचान जाता है और यदि इस Keyword को कोई Search करता है तो Post Show हो जाती है।

Keyword Density –

किसी भी Keyword को उपयोग करने के साथ साथ Keyword की Density का ध्यान रखना जरूरी है Keyword Density हमें यह बताती है की Post में हमने जिस Keyword का उपयोग किया गया है उसे Post में कितनी बार उपयोग किया गया है और इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है।

Keyword Density Post Content के हिसाब से रखी जाती है। मान लीजिये आपकी Post 100 शब्दों की है और यदि आप इसमें अपने Keyword को बहुत अधिक बार उपयोग करते है तो यह Keyword Stuffing कहलाती है और इसका नतीजा यह हो सकता है की Google इस Post को Spam मान लेता है जिससे आपको कोई फायदा नहीं हो पायेगा।

अब बात करते है की Keyword Density क्या होनी चाहिए यदि आप कोई Post लिखते है तो उस Post में Content के हिसाब से Keyword का उपयोग करना सही है मान लीजिये आप 100 Word की Post लिखते है तो इसमें आपको Keyword का Use केवल 2 बार ही करना है और यदि आप 1000 या 2000 word की भी कोई पोस्ट लिखते है तो आपको इसमें भी कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 6 बार कीवर्ड का उपयोग करना है।

Blog Website के लिए Keyword Search कैसे करें

किसी भी Post के लिए Keyword Search करना बहुत जरूरी है और Keyword को Search करने की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि आप जिस कीवर्ड को उपयोग कर रहे है उसके बारे में यह पता होना जरूरी है की क्या लोग उसे Search भी करते है या नहीं उस Keyword पर Competition क्या है।

दोस्तों ऐंसा भी नहीं है की आप खुद कुछ भी कीवर्ड बनकर पोस्ट लिख ले क्योंकि उस कीवर्ड को यदि कोई सर्च ही नहीं कर रहा होगा तो आपको इससे कुछ फायदा भी नहीं होगा इन सब बातो को ध्यान में रखकर ही आप एक ऐंसे Keyword को Search कर सकते है जो Post को Search Engine में Index करवा सकता हो।

Post के लिए बढ़िया Keyword Search करने के लिए आपको ऑनलाइन टूल की सहायता लेनी पड़ती है वैसे तो Keyword Search करने के लिए बहुत से Tool Internet पर है लेकिन उनमे से सही और Free टूल Google Keyword Planner का उपयोग कर सकते है इसके आलावा Semrush का उपयोग भी किया जा सकता है लेकिन इसमें आप Free में केवल एक दिन में 10 बार ही किसी keyword की डिटेल्स देख सकते है।

Post में Keyword का उपयोग कैसे करें

Keyword Search और Select करने के बाद Post में Keyword का उपयोग कैसे करना है इस बात की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है और इन बातो को ध्यान में रख कर आप Keyword का उपयोग अपनी Post में सही तरीके से कर सकते है जिससे आपकी Post Seo Friendly बन सकती है। यदि आप Keyword का उपयोग Post में सही कर देते है तो इससे आपका Content Seo Friendly बन जायेगा. आपको Keyword का उपयोग यहाँ करना है –

  • Post Title
  • Post First Paragraph
  • Post Subheading
  • Post Last Paragraph
  • Pramalink
  • Image Alt Tag
  • Image Name
  • Post Description

Blog Website में Keyword के फायदे

यदि आप Keyword का उपयोग अपने Blog पर सही से करते है तो आपको यह फायदे हो सकते है –

  • Keyword SEO (Search Engine Optimization) का ही एक हिस्सा है और यदि आप इसे ध्यान में रखकर Post लिखते है तो आपकी Post Search Engine पर Index होगी और First Page में Show होने के Chance भी है।
  • Keyword का सही उपयोग ही Post पर Traffic ला सकता है और Traffic जितना ज्यादा होगा Money Earn के Chance भी उतने बढ़ जाते है।

इस Article से आप यह तो जान ही गए होंगे की Keyword क्या है Blog Website के लिए Keyword Search कैसे करें इसके साथ साथ आप Blog Website में Keyword की क्या जरूरत है का भी पता चल गया होगा यदि ये Post आपको सही लगी तो इसे Share करें या आप Comment करके अपना अपना Question या View रख सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment