Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर Account Create कैसे करे

नमस्कार दोस्तों इस Post में आपको Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर Account Create कैसे करे की जानकारी दी जाएगी और इसमें आपके सभी Confuse को दूर करने का प्रयास भी किया जायेगा. किसी भी Blog Website पर Post लिखने के लिए Keyword की जरूरत होती है जिससे Post को Search Result पर Index करने में मदद मिलती है.

हर एक Blogger Google Keyword Planner के बारे में जानता है लेकिन जब एक New Blogger इसके बारे में सुनता है तो वह भी इस पर Account बनाना चाहता है लेकिन उसे समझ नहीं आता है की आखिर कैसे Account Create करे क्योंकि Google Keyword Planner एक Tool है जो आपको Google Adword पर मिलता है.

Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर Account Create कैसे करे

Keyword Planner Tool आप तब पा सकते है जब आप Google Adword पर Account Create करते है और बहुत से New Blogger Account Create करने के बाद भी Keyword Planner तक नहीं पहुँच पाते है और इसका कारण होता है की उन्हें Tool कहाँ है इसका पता नहीं होता है.

Google Adword पर Account Create करने से पहले आपको बता दे की Google Adword का काम Online Advertise Create करना है और गूगल एडवर्ड के द्वारा बनाये गए Ad को आप Search Result पर या किसी Website पर Show होने वाले Ad में देख सकते है और इसका Charge Ad Create करने वाले User से लिया जाता है लेकिन इसी Website पर एक Tool होता है जो है Google Keyword Planner और इसका उपयोग कोई भी User Blog Website या Youtube के लिए Keyword Search करने के लिए Free में कर सकता है.

बहुत से Blogger Google Keyword Planner की मदद से ही अपने Blog Post के लिए Keyword Search करने में मदद लेते है. Google Keyword Planner आपको ऐंसे Keyword को Search करने में आपकी मदद करता है जिन्हें लोग Google पर Search करते है यदि आप Keyword के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आप यह पढ़े Keyword क्या है

Google Adword पर कोई User Ad Create करने के लिए Account बनाता है और इसमें बहुत सी Process User को करनी होती है लेकिन यदि आप Google Adword पर Account केवल Google keyword planner का उपयोग करने के लिए बनाना चाहते है तो आपको बताये गए Step को Follow करना होगा जिसमे आप कुछ ज्यादा Step Follow ना कर केवल काम के Step ही मिलेंगे.

Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर Account Create कैसे करे

STEP 1:

सबसे पहले आप Google Adword की Website को Open करे.
  1. यहाँ पर आपको Right Side Sign In पर Click करना है.
Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर account क्रिएट कैसे करे

STEP 2:

आपको यहाँ पर Sign In करने के लिए अपनी Email Id और इसके बाद Password Fill करना होगा. Account बनाने के लिए Sign In करना जरूरी है.

STEP 3:

  1. अब आपको Image में दिखाई Screen Show होगी यहाँ पर आपको Skip the guided setup पर Click करना है.
Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर account क्रिएट कैसे करे

STEP 4:

  1. इसके बाद आपको यहाँ पर Save and Continue पर Click करना है.
Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर account क्रिएट कैसे करे

STEP 5:

  1. अब आपका Google Adword का Account Create हो गया है आपको Google Keyword Planner  Open करने के लिए Tool पर Click करना है.
  2. इसके बाद आपको कुछ Option Show होंगे आपको यहाँ पर Keyword Planner पर Click करना है.
Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर account क्रिएट कैसे करे

STEP 6:

इसमें बाद आपको New Page Show होगा आपको यहाँ पर Find Keyword Secation में बने Arrow पर Click करना है और इसके बाद आप जिस भी Keyword की जानकारी लेना चाहते है वह Fill कर Get Start पर Click करे और इसके बाद आपको Keyword की सभी जानकारी Show हो जाएगी.

Google Adword Home Page से Keyword Planner Open कैसे करे

यह आपको इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि यदि आप कभी Keyword Planner Open करना चाहे तो आपको कोई Problum ना हो और आप Direct Google Keyword Planner Open कर सके.

  1. Google Adword Website के Home Page पर आने के बाद आपको यहाँ पर Tool का Option पर Click करना होगा.
  2. इसके बाद आपको कुछ Option Show होंगे इसमें आपको Keyword Planner पर Click करना है.
Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर account क्रिएट कैसे करे

इसके बाद आप ऊपर बताये गए STEP 5 का उपयोग कर सकते है. आप Keyword Planner को बड़ी आसानी से Open करने के लिए उस Page का Bookmark बना सकते है जिससे आप सीधे Keyword Planner को Open कर सकते है.
उम्मीद है की आपको Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर Account Create कैसे करे Post को पढ़कर कुछ जानकारी मिली होगी और अब आपके पास एक बढ़िया Tool है जो आपको Keyword Search करने में मदद करेगा.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर Account Create कैसे करे”

Leave a Comment