Mobile Number को Aadhar Card से Link कैसे करें केवल एक Call से

Mobile Number को Aadhar Card से Link कैसे करें : भारतीय सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक नागरिक को अपना Mobile Number Aadhar Card के साथ link करना जरूरी हो गया है और वह भी 31 मार्च 2018 से पहले अपने Mobile Number को Aadhar Card के साथ Verify करवाना होगा यदि आप का Mobile Number Aadhar Card के साथ Link नहीं है तो आप अब घर से बैठकर एक Number पर Call करके अपने Mobile Number को Aadhar Card के साथ Verify करा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Step को Follow करना होगा

Mobile Number को Aadhar Card से Link कैसे करें
  1. Mobile Number को आधार के साथ लिंक करने से देश में होने वाले बहुत से क्राइम जैंसे फ्रॉड काल जेंसी घटनाओं पर नजर राखी जा सकती है और इन घटनाओं को रोका जा सकता है
  2. इससे पहले लोग वोटर कार्ड के जरिये सिम कार्ड लेते थे जिससे किसी ऐंसे नंबर की यूजर को खोज पाना मुश्किल था जो किसी दुसरे की वोटर id से सिम लेता था लेकिन आधार कार्ड में इस तरह का फ्रॉड काम करना नामुमकिन है क्योंकि आधार कार्ड यदि फ्रॉड हुआ तो वह सिस्टम की नजर में आ जायेगा
  1. इसके लिए आपको आपका Aadhar Number
  2. Mobile Number जिसे आप अपने Aadhar Card के साथ Verify करना चाहते हैं

Note : 

  1. आपके नंबर पर भेजे जाने वाला OTP Number केवल 30 मिनट के लिए Valid होगा यदि आप इसे 30 मिनट के अन्दर Use कर दे तो आपका मोबाइल नंबर Verify हो जायेगा
  2. यदि आपका OTP जल्दी नहीं आता है तो आप कॉल कट जाने के बाद भी 30 मिनट के अन्दर दुबारा कॉल कर OTP को फिल कर सकते है
  3. यदि आपका मोबाइल नंबर और आधार अलग अलग राज्य के है तो आपको अपना Mobile Number Verify करने के लिए अपने नजदीकी Mobile Number Oprater की पास जाकर अपना Number Aadhar के साथ Verify करना होगा 

    Aadhar Card को Mobile Number के साथ लिंक कैंसे करें Aadhar Enrolment Office ya Sim Ritailer के पास जाकर

    यदि आप किसी आधार एनरोलमेंट ऑफिस या किसी सिम रिलाटर के पास जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना चाहते है तो करवा सकते है
    इसके लिए वह आपके आपका नंबर पूछेगा जिसे आप आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना चाहते है
    इसके बाद वह आपके फिंगर को स्कैन करेगा और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओतप कोड सेंड होगा जिसे आपको वहाँ पर देना होगा
    ये सब प्रोसेस करने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ कनेक्ट हो जायेगा
    1. सबसे पहले आपको अपने Mobile से 14546 पर कॉल करनी है
    2. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप भारतीय नागरिक है या विदेशी यदि भारतीय है तो 1 Press करें और विदेशी है तो 2 Press करें  तो यहाँ पर आप अपना Option Select करें
    3. इसके बाद आपको अपने Aadhar Card के 12 Digit फिल करना है
    4. जब आप अपना Aadhar Number फील करेंगे तो उसके बाद आपका Aadahr Number Verify करने के लिए दोहराया जाएगा आप चेक करें कि आपने सही फिल किया है या नहीं
    5. इसके बाद यदि आपने सही Aadhar Number फिल किया है तो आपसे 1 Press करने के लिए कहा जाएगा और यदि आपने गलत इंटर किया है तो आप 2 Press करें
    6. इसके बाद आपको यह Verify करना है कि आप अपने Aadhar Number को अपने Mobile Number के साथ Link करने की सहमति दे रहे हैं और इसके लिए आपको 1 Press करने के लिए कहा जाएगा
    7. Mobile Number की पुष्टि करने के लिए आपको एक OTP Send किया जाएगा 
    8. यदि आप OTP फील कर लेते हैं तो इसके बाद यदि आपका कोई दूसरा नंबर है जिसे आप अपने Aadhar card के साथ जोड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको 1 press करने के लिए कहा जायेगा और यदि नहीं है तो आप जिस Number का Verification कर रहे है उसे Conform करने के लिए 2 Press करने के लिए कहा जायेगा  
    9. इसके बाद आपका Aadhar Card आपके Mobile Number से Connect हो जाएगा और इसका Conformation Massage भी आपको मिल जायेगा

    About Anoop Bhatt

    मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

    Leave a Comment