Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे जानिए इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों यदि आप Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे (How To Transfer Money From Paytm To Bank Account), Paytm से Bank में Money Transfer का Charge / Fees क्या है, Paytm से Bank में Money Transfer के लिए क्या क्या चाहिए, की जानकारी पाना चाहते है तो आपको इस Post में इसकी जानकारी मिलने वाली है.

यदि आपके Paytm Account में रूपये है तो आप उनसे Mobile Recharge, Bill Payment, Shopping या किसी दुसरे पेटीएम User के Paytm Account में Transfer कर सकते है इसके साथ साथ आप इन पैसों को अपने या किसी दुसरे User के Bank Account में भी Transfer कर सकते है.

Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे (How To Transfer Money From Paytm To Bank Account), Paytm से Bank में Money Transfer का Charge / Fees क्या है, Paytm से Bank में Money Transfer के लिए क्या क्या चाहिए, की जानकारी पाना चाहते है तो आपको इस Post में इसकी जानकारी मिलने वाली है.
यदि आप कोई भी Payment पेटीएम से लेते है तो आपके पेटीएम में जो पैसे जमा होते है वह एक Digital Signal Digital आकड़ें होते है जिसका उपयोग आप Online कर सकते है लेकिन यदि आप पेटीएम से इस मुद्रा को वास्तविक मुद्रा में निकलना चाहे तो आपको इन्हें Bank में Transfer करना होता है जिससे आप Bank से इन्हें निकाल सकते है और आपके हाथ में वास्तविक मुद्रा आ जाएगी.


  • Paytm से Bank में पैसे Transfer करने के लिए आपका Paytm login होना जरूरी है.
  • यदि आपका Paytm App Update नहीं है तो आपको कम सुविधा मिल सकती है इसलिए आप अपना Paytm App Update रखे.
  • यदि आप Paytm से Bank में पैसे Transfer करते है तो आपको Sucssefuly Show होगा और bank में रूपये तुरंत आ जाते है लेकिन यह भी हो सकता है की इसमें अधिकतम 5 दिन का समय लग जाये.
  • Paytm से Bank में पैसे Transfer करने के लिए आपको Transaction Fees देनी होती है मतलब आपसे Charge लिया जाता है जिसमे आप जितने भी पैसे Transfer कर रहे है उसका 3%  लिया जाता है.
  • जब आप Paytm से Bank में पैसे Transfer करते है तो आपको यहाँ पर Paytm Cashback या कोई Offer भी मिल सकता है जिसका फायदा लेने के लिए आपको इसे Select करना होगा.
Paytm पर रूपये रखना Safe है लेकिन आप इन रुपयों को Bank में रखेंगे तो आपको जब भी इन रुपयों की जरूरत होगी आप इन्हें Bank से निकाल सकते है.


Paytm से Bank Account में पैसे Transfer ना होने के कारण

पेटीएम से Bank में यदि पैसे Transfer नहीं होते है तो इसके कुछ कारण हो सकते है जो यह है-
  • आपके द्वारा Fill किया गया Account Number या Ifsc Code या Bank Account Holder की Details का गलत होना.
  • आपके द्वारा Fill की गयी Amount का Minimum या Maximum Requirement में ना होना.
  • आपका OTP Code Fill ना करना या गलत OTP का उपयोग करना.
  • आप जो Amount Fill करते है उसमे कुछ Transaction Fees Add होती है और इसके बाद जो Total Amount Show होती है यदि आपके Account में उतना Balance नहीं है तो पैसे Transfer नहीं होंगे. 

Paytm से Bank में पैसे Transfer के लिए क्या जरूरी है.

  • यदि आपने KYC के लिए अपना Aadhaar Card Verify नहीं किया है तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी और यदि आपने पहले से अपना Aadhaar Card Verify करवा लिया है तो आप सीधे पैसे Transfer कर सकते है.
  • आप जिस भी Bank Account में पैसे Transfer करना चाहते है आपके पास उसका Account Number, IFCS Code और Account Holder’s Name होना जरूरी है.
  • आपका पेटीएम Ballance Minimum 100 और Maximum 25000 के तक Transfer कर सकते है.
  • आपको अपना पेटीएम Update रखना है क्योंकि Update Version में आपको कम Step करने होंगे.
  • आपके पास Mobile Phone और Internet Connection होना जरूरी है.


पेटीएम से बैंक में पैसे ट्रान्सफर कैसे करे (How To Transfer Money From Paytm To Bank Account)

पेटीएम से Bank में पैसे Transfer करना बहुत आसान है आपको कुछ ही Step करने होंगे और आपके पेटीएम से Bank Account में पैसे Transfer हो जायेंगे केवल आपको यह ध्यान रखना है की आपका पेटीएम App Update होना चाहिए.
सबसे पहले आप अपने Android Phone में पेटीएम App को Open करना है अब आपको अपने Account को Log In करना है.

STEP 1:

  1. आपको Paytm Open होने पर कुछ इस तरह की Screen Show होगी आपको यहाँ पर Passbook Icon पर Click करना होगा.
Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे

STEP 2:

  1. यहाँ पर आपको Paytm Wallet पर Click करना है.
Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे

STEP 3:

  1. यहाँ पर आपको Paytm Wallet का Ballance Show होगा इसके साथ-साथ आपको Send Money To Bank का Option भी show होगा आपको इस पर Click करना है.
Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे

STEP 4:

अब आपको यहाँ पर उस Bank Account की Details Fill करनी है जिसमे आप पैसे Transfer करना चाहते है-

  1. आपको यहाँ पर Bank Account Number Fill करना है.
  2. यहाँ पर आपको Bank Account Holder’s Name Fill करना है.
  3. इसके बाद आपको Bank Account का IFSC Code Fill करना है इसे आप Find IFSC पर click कर मांगी गयी जानकारी फिल कर पता कर सकते है या आप इसे Bank Account Passbook में भी देख सकते है.
  4. यहाँ पर आप जितने पैसे Transfer करना चाहते है वह Fill करे.
  5. इसे भरना जरूरी नहीं है क्योंकि यह Optional है लेकिन यदि आप चाहे तो इसमें कुछ लिख सकते है जैंसे आप ये पैसे Transfer क्यों कर रहे है.
  6. इसके बाद आप Proceed Button पर Click करे.
Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे

STEP 5:

  1. यहाँ पर आप देख सकते है आप जितने पैसे Transfer कर रहे है उसमे कुछ Fees भी Add हो रही है और आपको Total कितना Pay करना है यह Show हो रहा है लेकिन यदि आपके Account में इतने रूपये नहीं है तो आप Back जाकर अपने Paytm Wallet में जितने भी रूपये है उसमे से Fee को हटाकर Amount लिख सकते है जिससे आपका Payment Complete हो जायेगा.
  2. यहाँ पर आप उस Account की Details Comfirm कर सकते है जिसे आप पैसे Transfer कर रहे है.
  3. इसके बाद आप Confirm पर Click कर दें.
Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे

STEP 6:

  1. इसके बाद आपके Ragister Mobile Number पर OTP Send किया जायेगा जिसे आपको Fill करना होगा और इसके बाद आप Verify पर Click कर दें.

इसके बाद आपको Paytm से Bank में पैसे Transfer का Status Show होगा और आपके द्वारा Fill की गयी Amount Paytm से Bank में Transfer हो चुकी होगी.

Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे
उम्मीद है की आपको Paytm से Bank में पैसे Transfer कैसे करे की जानकारी मिल गयी होगी और आप बड़ी आसानी से इस Process को पूरा कर सकते है. यदि यह जानकारी आपको सही लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है. इसी तरह की और भी जानकारी को पाने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद.


About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment