SBI Net Banking से Online Money Transfer कैसे करे

SBI Net Banking से Fund Transfer कैसे करे : आज इस पोस्ट में आपको यह बताया जायेगा की SBI Net Banking से Online Money Transfer कैसे करे, Digital India के अंतर्गत अब ज्यादातर काम Online हो रहे है और इसके कारण ज्यादातर लोग पहले के मुकाबले अब अपना ज्यादातर काम online ही करते है और इससे अपना समय भी बचा लेते है और अपनी ज्यादातर परेशानीयों को Online ही निपटा लेते है.

Online काम के चलन में Bank भी पीछे नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोग अपने रूपये को बचाने के लिए बैंक का सहारा लेते है तो इसलिए बैंक भी अपने ग्राहकों को सुविधा भी देते रहते है और Online Money Transfer करना भी बैंक की ही सुविधा है.

SBI Net Banking से Fund Transfer कैसे करे

बहुत से लोग इस सुविधा को उपयोग नहीं कर पाते है क्योंकि उन्हें यह पता नहीं होता है की कैसे Online Money Transfer कर सकते है इसके साथ-साथ बहुत से लोगों को यह डर भी रहता है की पता नहीं Bank इस Service के उपयोग का कितना Charge लेता होगा.


इस Article से आप यह जान पाएंगे की Online Money transfer कैसे करते है वह भी SBI Net Banking से किसी दुसरे SBI Account या दूसरे Bank के किसी Account में. दोस्तों इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होनी जरूरी है और यदि आपके पास SBI Internet Banking नहीं है तो आप Online या बैंक जाकर बड़ी आसानी से SBI Internet Banking ले सकते हैं और इसका आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा.

Online Money Transfer के लिए क्या-क्या जरूरी है ?

इसके लिए आपके पास SBI Internet Banking और साथ में उस व्यक्ति का Name और Account Number की आवश्यकता भी होगी जिसे Online Money Transfer करना चाहते है.

SBI Net Banking से कितने रूपये Transfer कर सकते है?

SBI Net Banking में आप दो तरीको से Money Transfer कर सकते है. Quick Transfer के अंतर्गत आप एक दिन में केवल 5000 तक भेज सकते है और यदि आपको इससे ज्यादा Money Transfer करनी है तो उसके लिए आपको NEFT का उपयोग करना होगा जिसमे आप अधिकतम 1000000 रूपये ट्रांसफर कर सकते है.

क्या SBI Net Banking सही और Safe है ?

हाँ यदि आप SBI Internet Banking की सहायता से Money Transfer करते है तो आपका Account Safe रहेगा, लेकिन आपको अपनी Safety का ध्यान तब रखना है जब आपको कोई Call, Massage या Email आये और यहाँ आपसे बैंक से Related कोई जानकारी मांगी जाये तो आपको  वह नहीं देनी है.

आपको बैंक की और से केवल OTP Code आपके Register Mobile Number पर Send किया जाता है और यह भी आपको तभी मिलेगा जब आप Online कुछ काम कर रहे हो जैंसे Recharg, Password Change या Money Transfer.

यह भी पढ़े :

Online Money Transfer के क्या फायदे है

  • फायदे की बात करे तो आपको इसके लिए बैंक जाने के जरूरत नहीं पड़ेगी और लाइन पर भी खड़ा नहीं होगा पड़ेगा.
  • इससे आप किसी भी बैंक के अकाउंट में Money Transfer कर सकते है.
  • Service Charge में आपको कम से कम 5 रूपये से लेकर 10 रूपये तक देने होते है

SBI Net Banking से Fund Transfer कैसे करे

एसबीआई नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफ़र करने के लिए आगे बताये जाने वाले सभ स्टेप को ध्यान से पढना होगा साथ ही फॉलो करना होगा –

STEP : 1

  1. सबसे पहले आप अपने Computer या Mobile पर Web Browser Open कीजिए और यहां पर आपको SBI Net Banking की Official Website को Open करना है.
  2. इसके बाद आपको Personal Banking Section में Log In पर Click करना है. 
  3. अब आप Continue To login पर Click करे.
  4. अब आपको अपना SBI Internet Banking का User Name और Password Fill करना है और इसके बाद आपको Log In पर Click करना है.

STEP : 2

  1. Log In हो जाने के अब आपका SBI Internet Banking Account इस तरह से Show होगा अब आपको रुपए Transfer करने के लिए Menu दिए गए Payments/Transfer पर Click करना है. इसके बाद एक New Page Open होगा.
  2. यहाँ आपको Quick Transfer पर Click करना होगा.
SBI Net Banking से Online Money Transfer कैसे करे

STEP : 3

अब यहाँ पर एक Form Open होगा जिसमे आपको Beneficiary Name और Beneficiary Account Number पूछा जायेगा.

  1. Beneficiary Name – यहाँ पर हम उस व्यक्ति का नाम डालना है जिसे आप रूपये भेजना चाहते है.
  2. Beneficiary Account Number – यह पर आपको उस व्यक्ति का Account Number डालना है जिसका आपने Name Fill किया था मतलब जिसे आप रूपये Transfer करना चाहते है.
  3. Payment Option – यहाँ पर आपको 2 Opiton मिलेंगे पहला With In SBI – यदि आपने जो Account Number Fill किया है वह SBI का है तो आपको With In SBI पर Click करना है.दूसरा Inter Bank Account – यदि आपने जो Account Number Fill किया है वह SBI का नहीं है और किसी दुसरे Bank का है तो ही आप यह Option Select करेंगे.
  4. Amount – यहाँ पर आप जितने रूपये Tramsfer करना चाहते है वह Amount Fill करें.
  5. Purpose – यहाँ पर आप जिस काम के लिए ये रूपये Send कर रहे है उससे सम्बंधित Topic पर Click करें.
  6. अब आपका यह Form Complate हो गया है आपको I accept The Terms and Conditions के सामने बने Check पर Click करना है.
  7. इसके बाद आप Submit Button पर Click कर दें.
SBI Net Banking से Online Money Transfer कैसे करे

STEP 4 :

  1. इसके बाद जो Page Open होगा इसमें आपको भरी गई Details को Check करना है और यदि सब सही है तो आप निचे दिए गए Conform Button पर Click कर दे.
SBI Net Banking से Online Money Transfer कैसे करे

STEP 5 :

  1. अब आपके द्वारा डाली गई Money Transfer हो जाएगी और आप चाहे तो इसका Print भी निकाल सकते है इसके लिए Print Button पर Click करे.
SBI Net Banking से Online Money Transfer कैसे करे

उम्मीद है की अब आप SBI Net Banking से Fund Transfer कैसे करे Post को पढ़कर अपनी जमा पूंजी को काम के समय आसानी से Transfer कर सकते है.

यदि ये Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें या Facebook Page Join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment