Yono SBI क्या है – Banking, Investing, Shopping तीनों एक ही जगह पर

yono एसबीआई

Yono SBI Kya Hai : नमस्कार दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको Yono SBI App क्या है / What is Yono sbi app की जानकारी देने वाले है। इसके साथ आपको यह भी बताया जायेगा की yono एसबीआई ग्राहकों को क्या क्या सर्विस दे रही है। SBI का YONO आपको नयी नयी सर्विस भी दे रहा है जिसमे बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से रूपये निकलने का फीचर भी शामिल है।

दोस्तों yono एसबीआई की सहायता से आप अपना एक Digital Bank Account Open कर सकते है। इस एप्प को लाये जाने का कारण यह था इससे लोग बिना बैंक में आकर अपना काम घर से ही पूरा कर पाए, इसके आलावा यह User को कैसे अच्छे अच्छे Feature दे रहा की जानकारी आपको आगे बताई जा रही है जिसके समझने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढना होगा।

Yono SBI App क्या है / What is Yono SBI App

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा योनो एसबीआई का एक Android App जिसे 24 दिसंबर 2017 को लांच किया गया था और तब से लेकर आज तक इसमें बहुत से Feature जोड़े गए जो यूजर के बहुत काम के है। SBI Yono app को Google Play Store और App Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अभी तक डाउनलोड की बात की जाये तो इसे 1.8 करोड़ से भी अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है वही 70 लाख इसके एक्टिव यूजर है। (yono sbi in hindi)

Yono SBI App के फायदे

दोस्तों SBI Yono App आपको कुछ फायदे नहीं बल्कि बहुत फायदे देता है और इसके फायदे आपके बहुत से काम को आसान बना सकते है। इसके फायदे यह है –

यदि आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से रूपये निकलना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको SBI Yono app देता है यह सुविधा हाल ही में SBI के द्वारा अपने ग्राहकों को दी गयी है। बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से रूपये कैसे निकले इस पोस्ट से आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SBI Yono आपको 10,000 रूपये ट्रान्सफर करने और एटीएम कार्ड के बिना एटीएम से 20,000 लिमिट तक रूपये निकालने की  सुविधा देता है।

Yono App से आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, कार्ड पेमेंट व बिल पेमेंट भी कर सकते है।

यहाँ पर आप एक Digital Bank Account Open कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको बैंक जाना होगा, इसके लिए आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी और आप Digital Saving Account और दूसरा Insta Saving Account में से कोई एक अकाउंट Open कर सकते है।

यदि आप बिना पेपरलेस के लोन चाहते है तो आपको यहाँ पर यह सुविधा भी मिलती है। इसके आलावा आप यहाँ पर अपने अकाउंट का Balance Check, Fund Transfer, Mutual Fund, Policy में Invest, Online Shopping करने के लिए भी उपयोग कर सकते है।

यदि आप ATM Card Block या Activate करना चाहते है तो यह फीचर भी आपको इसमें मिलता है। इससे Train Ticket को भी Book करवाया जा सकता है। Bill Payment, SMS Alert Activate  क्या जा सकता है।

Yono SBI App में Register कैसे करे

यदि आप Yono sbi App को उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको रजिस्टर करने की जरूरत है जिसके लिए आपको यहाँ पर Internet बैंकिंग, ATM Card Details या Account Details की सहायता से रजिस्टर कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Yono SBI App को Google Play Store से अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा।

योनो एसबीआई एप्प को Open करने के बाद आपको New to SBI, Existing Customer और I have Activation Code यह तीन आप्शन दिखाई देंगे। यहाँ पर आपको Existing Customer का उपयोग आसान होगा, और इसके साथ ही आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

Internet Banking से Register कैसे करे

👉 यदि आपके पास SBI की इन्टरनेट बैंकिंग है तो आप इन्टरनेट बैंकिंग यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से Register कर सकते है इसके लिए आपको योनो अप्प को ओपन करना होगा।

👉 इसके बाद आपको Existing Customer पर क्लिक करना होगा।

👉 अब आपको यह पूछा जायेगा की क्या आपके पास SBI Internet Banking ID है। आपको यहाँ पर Yes पर क्लिक करना है।

👉 अब आपको यहाँ पर इन्टरनेट बैंकिंग यूजर नाम और पासवर्ड फिल करना है। इसके बाद आपको Next पर Click करना है।

👉 इसके बाद आपको MPIN उपयोग करने की सहमती का पेज शो होगा यदि आप इसे Read करना चाहते है तो कर सकते है इसके बाद आपको Next Button पर क्लिक करना है।

👉 इसके बाद आपको अपने अकाउंट के लिए MPIN सेट करना है जिसे आपको दो बार फिल करना होगा, इसके बाद Next Button पर क्लिक करे।

NOTE: MPIN की जरूरत आपको App में Login करने, या Yono App की किसी भी सर्विस का उपयोग करने के लिए करना होगा इसलिए आप जो भी MPIN Fill करे उसे याद रखे क्योंकि आपको किसी भी प्रकार के Payment के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी, इस MPIN को आप किसी Other person के साथ Share न करे।

👉 इसके बाद आपको Account से Register मोबाइल नंबर पर OTP Send किया जायेगा, जिसे Fill करने के बाद आपको Next Button पर Click करना है।

👉 अब आप SBI Yono App में Register हो चुके है, अब आप Go to Login पर क्लिक कर सकते है और जिसके बाद MPIN की सहायता से Yono एप पर Login कर सकते है और सभी Service का उपयोग कर सकते है।

ATM Card Details से Register कैसे करे

👉 यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप ATM Card Details से भी Yono SBI App में Register कर सकते है इसके लिए आपको अपने पास CIF Number (यह नंबर आपको आपकी पासबुक के पहले पेज पर मिल जायेगा) आपका बैंक अकाउंट नंबर, के आलावा Register Mobile Number को अपने पास रखना है क्योंकि आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।

👉 आपको SBI Yono App को Open करना है. इसके बाद आपको Existing Customer पर क्लिक करना है। अब आप देख सकते है आपको Register with my ATM card का Option Show होगा। आपको Register with my ATM card पर क्लिक करना है।

👉 इसके बाद आपसे 11 Digit का CIF नंबर और आपका अकाउंट नंबर पूछा जायेगा। आप यह डिटेल्स फिल करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

👉 अब आप एटीएम कार्ड नंबर फिल करे एटीएम कार्ड नंबर आपको एटीएम के Front Side में Show होगा जो 16 डिजिट का एक नंबर होगा।

👉 इसके बाद आप अपना ATM Pin Fill करे, आप यहाँ पर ATM Pin Fill कर सकते है क्योंकि यह SBI की ही Service है जिससे आपका ATM Pin Secure रहेगा लेकिन हाँ इस पिन को किसी Person के साथ Share न करे और इसका योनो SBI के एप्प पर ही उपयोग करे। डिटेल्स फिल करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करे।

👉 इसके बाद आपको Register मोबाइल नंबर पर OTP Send किया जायेगा आपको OTP Fill करना है। अब आप Sbi yono App में दी गयी सभी सर्विस का उपयोग कर सकते है।

उम्मीद है की अब आप Yono SBI App क्या है /  yono एसबीआई का उपयोग और Register कैसे करे की जानकारी मिल चुकी होगी, यदि यह जानकारी आपको सही लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड यदि आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

23 thoughts on “Yono SBI क्या है – Banking, Investing, Shopping तीनों एक ही जगह पर”

    • रवि आप अपनी अकाउंट डिटेल्स की सहयता से रजिस्टर हो सकते है, जिसके लिए आपको अपनी ब्रांच जाना होगा और अपनी अकाउंट डिटेल्स साथ जरूर रखे

      Reply
    • आप इन्टरनेट बैंकिंग से भी इस इस एप्प को एक्टिवेट कर सकते है, या आपको बैंक जाकर एक्टिवेट करवाना होगा लेकिन आपको otp के लिए बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी

      Reply
  1. Yono app mein temporary password kaise lagaya jata hai kaun kaun se word aate Hain kripya bataiye

    Reply
    • Temporary password aapko khan par use karna hai, ye samjh nahi aa raha yadi aap paise nikalne ke liye temporary password ki baat kar rahe to aapko iskeliye uniqe number lene honge jo serial me bhi nahi hone chahiye or ek hi number repeat nahi hona chahiye

      Reply
  2. क्या बिना एटीएम व नेट बैंकिंग के योनो एप्प रजिस्टर हो सकता है

    Reply
    • नहीं कर सकते है योनो app पर रजिस्टर करने के लिए एटीएम होना जरूरी है

      Reply
  3. नेट बैंकिंग नहीं फिर भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है। इस एप किसी प्रकार की हानि तो नहीं है।
    मैं गुगल पे भी चलाता हू।इससे कोई समस्या होगी क्या।

    Reply
    • नेट बैंकिंग नहीं है तो आप बैंक में जाकर अपने yono sbi को activate करवा सकते है, इस एप से कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह sbi का ही app है, इसके साथ साथ आप दुसरे पेमेंट एप्प का उपयोग भी कर सकते है

      Reply
  4. Yono के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी बहुत ही अच्छी है| बहुत बहुत धन्यवाद आपको|

    Reply

Leave a Comment