Youtube Videos Download कैसे करें बिना किसी Software को Download किये

Youtube Videos Download कैसे करें : आज की इस Post में हम आपको यह बताने जा रहे है किस तरह से आप बिना किसी Software के Youtube Video Download कर सकते है. Youtube पर आप जिस भी जानकारी को जानना चाहते है तो आपको केवल Search करना होता है और आपके काम की Video आपके सामने होती है.

आप जब भी Youtube Videos देखते होंगे तो कई बार ऐंसी Video मिल जाती है जिसे एक नहीं कई बार देखने का मन करता है और इसके लिए बार बार आपको Online ही Video को देखना होता है लेकिन उस Video को Download करने का कोई तरीका पता ना होने के कारण उसे Download भी नहीं कर पाते है.

Youtube Videos Download कैसे करें

उस विडियो को बार बार Online देखने से Internet Data भी खर्च होता रहता है यदि आप उस Video को Offiline भी Save करें तो कई बार Youtube का Data Clear करने पर Save Video भी Clear हो जाती है.

यदि आप Youtube Open करे तो आपको Youtube Video को Offiline Save करने का Button Show होता है जिससे आप उस Video को Offiline बिना Internet के देख सकते है लेकिन आपको Video को Download करने का कोई भी Option Show नहीं होता है और इसके लिए आपको या तो किसी Trick की मदद लेनी होगी या आप कोई Software Download कर Youtube Video Download कर सकते है लेकिन इस Post में हम आपको एक Trick बताने वाले है जिससे आप बिना Software के Youtube Videos Download कर सकते है.

Youtube Video Download करने के फायदे

  1. Youtube Videos Download करने से फायदा यह है की इससे आप अपने Internet का Data Save कर सकते है.
  2. यदि आप Youtube Video Download कर लेते है तो इससे आप कभी भी उस Video को खुद या किसी दुसरे व्यक्ति को आसानी से दिखा सकते हो.
  3. Youtube Video Download कर Social media पर Share करना आसान हो जाता है.
  4. यदि Video आपके किसी काम की है तो आप आसानी से उसे Open कर सकते है.
  5. यदि आप Video को Youtube पर Offiline Save करके रखते है तो इससे आपके Phone का Storage बढ़ जाता है लेकिन यदि आप Download करते है तो इससे आप उस Video को Extrnal Storage Divice में भी रख सकते है.


ये भी पढ़े –
  1. Youtube पर Video कैसे Upload करें
  2. Youtube Channel कैसे Create करें
  3. Youtube Dark Mode Enable कैसे करें
  4. Free Website कैसे बनायें

बिना Software के Youtube Video Download कैसे करें

Trick :1-

यदि आप बताई गई Trick का उपयोग Computer या मोबाइल में करना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी Browser में Youtube की Website को Open करना है.
अब आप जिस भी Video को Download करना चाहते है उसको Play करे.

  1. अब आपकी Video Play हो जाएगी आप इसे Stop भी कर सकते है और अब आपको Browser के Top पर Video का Address Show होगा आपको Address कुछ इस तरह होगा https://www.youtube.com /kldjlkjdfkjdflkdjflf आपको यहाँ पर Address के शुरु में Youtube से पहले ss लगाना है इस तरह से (https://www.ssyoutube.com /kldjlkjdfkjdflkdjflf ) और इसके बाद Enter Press करे.
    Youtube Videos Download कैसे करें
  2. इसके बाद आपको एक Page Show होगा और इस Page पर आपको वह Video भी Show होगी जिसे आप Download करना चाहते है यहाँ पर आपको सबसे पहले Video Quality को Select करना होगा आप Video की Quality जो भी चाहते है वह Select करें.
  3. इसके बाद आपको Download Button पर Click करना है और आपको Video Download होना Start हो जाएगी.
    Youtube Videos Download कैसे करें


Trick: 2-

यह Trick भी ऊपर बताई गई Trick के जैंसे ही है बस इसमें आपको  दुसरे तरीके से करना है
सबसे पहले आप Youtube को Open करे और आपको उस Video को Play करना है जिसे आप Download करना चाहते है.

  1. इसके बाद आपको Video के Address में Youtube से ube को Delete कर देना है और इसके बाद Enter Press कर दें.
    Youtube Videos Download कैसे करें
  2. अब आपको एक दूसरी Website Show होगी और इस पर आपको वह Video Show होगी जिसे आप Download करना चाहते है यहाँ पर आप MP4(Video) पर click करे,
  3. यहं पर सबसे पहले आपको Video Quality को Select करना है. आप Quality अपने अनुसार कुछ भी Select करें.
  4. अब आपको Record MP4 पर Click करना है. और आपकी Youtube Video Download होना Start हो जाएगी.
    Youtube Videos Download कैसे करें

उम्मीद है की आप Youtube Videos Download कैसे करे बिना किसी Software के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे.
 इस Post से जुड़ी किसी भी समस्या को आप हमें comment पर बता सकते है और यदि ये पोस्ट आपको पसंद आई तो आप इसे Social Media पर Share जरूर करें. 

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment