Blogger Blog Me Search Description Enable Kaise Kare All Post Ke Liye

Blogger Search Description Enable Kaise kare : इस Post में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने Blogger Blog की Post के लिए Search Description Enable कर सकते हैं दोस्तों यदि आप एक New Blogger है तो आप देखेंगे जब आप Post लिखते है वहाँ पर Search Description का कोई Option नहीं होता है और यदि आप बिना Search Description की Post Publish करते है तो इससे आपकी Post का Search Result में Show होना मुश्किल है

Blogger Blog Me Search Description Enable Kaise Kare All Post Ke Liye

Search Description SEO (Search Engin Optimization) Post लिखने के लिए बहुत जरूरी है और यदि आप एक SEO Friendly Post लिखना चाहते है तो आप Blogger Blog के लिए SEO Friendly Post  कैंसे लिखे इस Post को पढ़ सकते है यदि आपने अभी तक Search Description Enable नहीं किया है तो आप एक New post लेकर या अपनी Publish Post को Open करके देख सकते है वहाँ पर आपको Search Description का कोई भी option Show नहीं होगा इसीलिए Search Descripton को Enable करना होता है और उसके बाद ही वह यहाँ पर Show होगा

Search Description क्या है ?

यदि आप Google पर कुछ Search करते हैं तो आपके सामने कुछ Website Open होती हैं और इन Website में आप देखें तो यहाँ पर किसी Website की Heading, Pramalink, और Description Show होता है Discription यह बताता है की इस Post या Website में क्या है और Search Result पर यह 100 से लेकर 250 word तक का हो सकता है और यह किसी भी Website के लिए बहुत जरूरी है आप इस Image में देख कर इसे समझ सकते है

Blogger Blog में Search Description Enable कैंसे करें All Post के लिए

Search Description Enable करना क्यों जरूरी है

Search Description किसी भी Website की Search Engin Optimization के लिए जरूरी है और यदि आप इसे Ignor करते हैं तो आपकी वेबसाइट Search Result में Show होना मुश्किल है क्योंकि जब कोई User कुछ Search करता है तो Google Search Description को भी Read करता है और उसके आधार पर ही वह Search Result भी Show करता है और यह Website के बारे में भी Visiter को बताता है और यदि आप Search Descripton को Blank रखते है तो इससे Google भी Website को Ignor करेगा और Visiter भी इसे Open नहीं करेगा यदि आप Search Description Enable करते हैं और इस पर आप अपनी Post से Related कुछ लिखते है तो इसके बाद आपके SEO का % बढ़ जायेगा
जब भी हम किसी Topic या जानकारी जानने के लिए Google पर Keyword Search करते है तो जरूरी नहीं है की हमने जो Keyword Search किया है वह Website की Heading या Permalink में हो कभी कभी वह Keyword Search Description में होता है और फिर भी Search Engine उस Website के Page को Search Result के First Page पर Show कर देता है

Blogger Blog में Search Discription Enable कैसे करें ?

सबसे पहले आप अपना Web Browser Open कीजिए और यहां पर आपको अपना Blogger.com Open करना है

  1. इसके बाद आप Left Side Setting पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Search Preferences पर Click करना है
  3. अब यहाँ पर Meta Tags का पेज ओपन होगा जिसमें Description की Setting Show होगी और यहां पर आप देखें तो यहां पर Disabled हो रखा है तो आप यहाँ पर Edit पर Click करेंगेBlogger Blog में Search Description Enable कैंसे करें All Post के लिए
  4. इसके बाद आपको Yes पर क्लिक करना है
  5. इस Box पर आप अपने Blog के बारे में लिख सकते है की की इस Blog पर Visiter को क्या-क्या जानकारी मिल सकती है
  6. अब आप Save Changes पर क्लिक कर देंBlogger Blog में Search Description Enable कैंसे करें All Post के लिए
  7. यह सब करने के बाद आपके Blog में Search Description Enable हो जायेगा और यदि आप New Post लिखते है तो आप Search Description में भी अपनी पोस्ट के बारे में लिख सकते है और यदि आपने बिना Search Description के कोई पोस्ट  Publish की है तो आप उस पोस्ट में भी Search Discripton में कुछ लिख सकते हैBlogger Blog में Search Description Enable कैंसे करें All Post के लिए
  8. आपको यह Setting केवल एक बार Enable करनी है इसके बाद Search Description Automatic ही आपकी All Post में Enable होगा

यह पोस्ट आपको सही लगी तो प्लीज इसे Shear करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment