Twitter Account ke Username Ko Change Kaise Kare


Twitter Account ke Username Ko Change Kaise Kare : इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की आप अपने Twitter Account के User Name को कैंसे Change कर सकते है इसके साथ साथ आपको यह भी बताया जायेगा की Twitter Account में User Name क्या होता है और इसका क्या फायदा है Twitter भी एक Social media है जिसका बहुत अधिक उपयोग किया जाता है और इस पर बहुत से User जुड़ें है और इसका Daily उपयोग करते है Twitter पर कोई भी Account Username के द्वारा जाना जाता है यदि आप इस Username को Search करें तो आपका Account Search हो जाता है आप अपने Username को अपने Twitter Account की URL में भी देख सकते है
Twitter Account का Username को Change कैंसे करें

Twitter Username क्या होता है

Twitter पर Username को समझाने के लिए हम एक Example देते है मान लीजिये आपका एक Twitter Account है और आपके Twitter Account पर आपको दो Name Show होंगे  एक तो आपका Profile Name होगा और दूसरा आपका Username.
Profile Name तो आपके Account का Name होता है और इस नाम से आपके फ्रेंड्स आपको पहचानते है लेकिन Username के लिए यदि आप अपने Account की link देखें तो उस पर आपका Username Show होगा और यही किसी User या Search Engine को हमारे Account तक पहुँचने का रास्ता दिखाता है
यदि आप हमारे Twitter Button को Click करते है तो इससे इस Website का Twitter Account Open हो जायेगा और यह Open इसलिए हुआ क्योंकि जिस Link पर आप Click करेंगे उसमे हमारा Username था इसलिए आप हमारे Account तक पहुँच पाए
Twitter Account का Username को Change कैंसे करें
Twitter पर Username एक Website के Domain Name के जैंसा होता है जिस तरह से Domain Name जब Available होता है तो ही हम उसे उपयोग कर सकते है और यदि उस Domain को पहले से ही किसी User ने खरीद लिया हो तो वह आपको नहीं मिल पायेगा उसी तरह से Twitter पर भी यदि आप अपने Twitter User Name को Change करना चाहते है तो आप जो भी Name Fill करेंगे यदि वह किसी User ने पहले से ही उपयोग किया हो तो आप उसे अपना Username नहीं बना सकते है


Read More :

Computer User के लिए

    सबसे पहले आप अपना Twitter Account Open कीजिये जिसका आप Username Change करना चाहते है

    1. इसके बाद आपको Right Side अपने Profile Image पर Click करना है
    2. अब आपको एक List Show होगी जिसमे आपको Setting And Privacy Show होगी आपको इस पर Click करना है
      Twitter Account का Username को Change कैंसे करें
    3. इसके बाद आपको इस तरह से एक Page Show होगा आपको यहाँ पर Username Show होगा आपको यहाँ पर आपना New Username Fill करें यदि वह Username Available हो तो आप इसे Save कर सकते है नहीं तो आपको कोई दूसरा Username Fill करना होगा जो Available हो
    4. इसके बाद आपको इस Page को Save करना है इसके लिए आप Save Change पर Click करें
    Twitter Account का Username को Change कैंसे करें
    इसके बाद आप अपने Twitter Account को Reload करें और आपका Username Change हो चूका होगा अब  आप इसे कही भी उपयोग कर सकते है यदि आप अपने Twitter Url को देखें तो आपको वहां पर भी Username Show होगा जो Change हो चूका होगा


    • Android Phone User के लिए

    यदि आप अपने Android Phone में Twitter Account का Username Change करना चाहते है तो इसके लिए आपको Twitter Account को Login करना होगा

    1. इसके बाद आपको Twitter Account का Home page Show होगा तो आपको यहाँ पर अपनी Profile Image पर Click करना हैTwitter Account का Username को Change कैंसे करें
    2. अब आपको यहाँ पर एक List Show होगी आपको इसमें Setting And Privacy पर Click करना है
      Twitter Account का Username को Change कैंसे करें
    3. इसके बाद आप Account पर Click करें
      Twitter Account का Username को Change कैंसे करें

    4. यहाँ पर आपको Username Show होगा आपको इस पर क्लिक करना है
      Twitter Account का Username को Change कैंसे करें
    5. यहाँ पर आप अपना New User Name Fill करें और इसके बाद आप Done Button पर Click कर दे
      Twitter Account का Username को Change कैंसे करें
    इसके बाद आपके Twitter Account का Username Change हो जायेगा


    About Anoop Bhatt

    मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

    Leave a Comment