जीवन प्रमाण पत्र जमा कैसे करे घर पर बैठकर

Jeevan Pramaan Patra Online : जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) हर उस व्यक्ति के लिए एक जरूरी प्रमाण पत्र है जो पेंशन लेता है, क्योंकि प्रत्येक साल इस बात का सत्यापन करना पडता है की जो भी व्यक्ति पेंशन ले रहा है वह जीवित है या नहीं, इसलिए सरकार हर उस व्यक्ति से जीवन प्रमाण पत्र मांगता है जो व्यक्ति पेंशन ले रहा हो

यदि बात की जाये पहले की तो लोगो को बैंक या फिर इन्टरनेट कैफ़े में जाकर Jeevan Pramaan Patra Online सत्यापन करवाना पडता था, जिससे उस व्यक्ति का समय के साथ साथ कुछ पैसे भी लग जाते थे, लेकिन अब किसी भी व्यक्ति को बैंक या इन्टरनेट कैफ़े जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन कोई भी व्यक्ति घर पर बैठ कर सकता है

Jeevan Pramaan Patra Online

दोस्तों यदि आप सोच रहे है की लाइफ सर्टिफिकेट केवल उन लोगो के लिए जरूरी है जो सरकारी जॉब की पेंशन ले रहे है तो आपको बता दे की ऐंसा बिलकुल नहीं है यदि आप प्राइवेट जॉब से रिटायर्ड है या फिर फैमिली पेंशन ले रहे है तो भी आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा

जीवन प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज

“जीवन प्रमाण पत्र” के लिए आवश्यक दस्तावेजों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  1. जन्म प्रमाण पत्र: जीवन प्रमाण पत्र के लिए आपका जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक हो सकता है। यह आपकी पहचान के लिए महत्वपूर्ण है।
  2. पति/पत्नी का नाम: जीवन प्रमाण पत्र के लिए आपके पति या पत्नी का नाम और उनकी पहचान सिद्ध करने के लिए कोई दस्तावेज।
  3. पता प्रमाण पत्र: आपके वर्तमान पते का प्रमाण पत्र, जिससे आपकी वर्तमान स्थिति को सत्यापित किया जा सके।
  4. बैंक खाता विवरण: कुछ स्थितियों में आपको जीवन प्रमाण पत्र के लिए बैंक खाता विवरण भी प्रदान करना पड़ सकता है।
  5. फोटोग्राफ्स: आवेदन के साथ आपकी पुरानी फोटोग्राफ्स भी आवश्यक हो सकती हैं।
  6. आवेदन पत्र: जीवन प्रमाण पत्र के लिए आपको आवेदन पत्र भरना हो सकता है, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पता, और अन्य आवश्यक जानकारी होती है।
  7. आधार कार्ड: अधिकांश स्थितियों में आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी आवश्यक हो सकती है।

जीवन प्रमाण पत्र जमा कैसे करे

यदि आप Jeevan Pramaan Patra Online जमा करना चाहते है तो आपको आवशयक दस्तावेज़ को अपने पास रखना है क्योंकि आगे आपको इनकी जरूरत पढने वाली है, साथ ही आपको मोबाइल की जरूरत भी पड़ेगी, और इस बात का भी ध्यान रखे की इस प्रोसेस को हम ऑनलाइन कर रहे है तो आपके मोबाइल में इंटरनेट भी चालू होना चाहिए

Step I –

1- Download AadhaarFaceRd APP – मोबाइल में आपको AadhaarFaceRd एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ध्यान रहे आप केवल original एप ही डाउनलोड करे, जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर में सर्च करे AadhaarFaceRd और यह पर आपको Unique Identification Authority Of India का ही एप्प डाउनलोड करना है या फिर आप AadhaarFaceRD Download इस लिंक पर क्लिक कर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है

जब आप AadhaarFaceRd App को डाउनलोड कर लेते है तो यह एप्प आपको दिखाई नहीं देगा इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है यह एप्प अपना काम करेगा आपको केवल इनस्टॉल कर देना हैl

2- Download JeevanPramaan App – आपको JeevanPramaan एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करे JeevanPramaan और आपको JeevanPramaan पत्र जो की National Informatics Centre का है को डाउनलोड करना है या फिर आप JeevanPramaan Download इस लिंक पर क्लिक कर भी एप्प डाउनलोड कर सकते है

एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद आप एप्प को ओपन करे, इसके बाद यदि आपने AadhaarFaceRd APP इनस्टॉल कर लिया होगा तो आपको स्कैनर फाउंड शो हो जायेगा और आपको Yes पर क्लिक कर आगे बढ़ना है आपसे कुछ परमिशन ली जाएगी आप सभी परमिशन को Allow करे, जब आप सभी परमिशन दे देते है और इसके बाद भी अगर आपको Go to Setting शो होता है तो आप उस पॉपअप बॉक्स के बहार कहीं पर भी क्लिक करे, और फिर आपको शो हो जायेगा Device Registration & Operator Identification l

Device Registration & Operator Identification

1- आप Device Registration & Operator Identification में आधार के आप्शन पर क्लिक करें, और इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरना होगा और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे और इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर OTP आएगा आपको OTP फिल करना है और सबमिट करना है

(Device Registration & Operator Identification के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है यानि की चाहे वह अपना Jeevan Pramaan Patra Online कर रहा हो या किसी दुसरे व्यक्ति का यहाँ पर Operator रजिस्ट्रेशन कर सकता है)

2- अब आपको आधार पर जो नाम है वह फिल करना है चेक बॉक्स को क्लिक कर स्कैन बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको परमिशन देनी होगी और इसके बाद आप कैप्चरिंग फेस स्क्रीन पर होंगे जहाँ पर आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिए होंगे जिन्हें आपको आगे फॉलो करना होगा, अब आप चेक बॉक्स को क्लिक करें और Proceed बटन पर क्लिक करे

3- दोस्तों अब आपके मोबाइल पर फेस स्कैनर ओपन हो जायेगा यहाँ पर ध्यान रखे की आपके फेस पर अँधेरा नहीं होना चाहिए और मोबाइल आपके फेस के सामने सीधा होना चाहिए, साथ ही आप अपने आँख को पूरा खोले और झपकाएं दोस्तों इस बात का ध्यान रखे यदि इस स्टेप fail होता है तो आप स्कैन पर दुबारा क्लिक कर इस कर सके है साथ ही बताये गए निर्देश को फॉलो करने पर आपका इमेज कैप्चर sucsesfully शो हो जायेगा l

Pensioner Identification

1- दोस्तों अब आपको यहाँ पर इस बात का ध्यान रखना होगा की अब आपको उस व्यक्ति के डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी जिसका आप Jeevan Pramaan Patra Online जमा कर रहे है या फिर अपना ही सबमिट कर रहे हो तो भी इसके बाद आपको Pensioner Identification की स्क्रीन शो होगी जिसमे आप आधार पर क्लिक करे और आधार नंबर, आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल फिल करे और सबमिट परा क्लिक करे, otp फिल सबमिट करे l

2- इसके बाद Pensioner की डिटेल्स शो हो जाएगी, साथ ही यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स भी सेलेक्ट करनी होगी तो आइये जानते है की कैसे आगे की प्रोसेस को पूरा करना है

3- Choose Your PPO NO. from here- दोस्तों यहाँ पर आपको सबसे पहले PPO No सेलेक्ट करना होगा, यदि यहाँ पर आपको एक से अधिक PPO no शो होते है तो आपको अपना नया PPO no सेलेक्ट करना होगा, और यदि आपको PPO No शो नहीं होता है तो आप Add New Penssion PPO पर क्लिक कर अपना नया PPO no Add करे

4- Pensioner Name– Pensioner का नाम आपको शो होगा जो आधार में है यदि आपको नाम शो नहीं होता है तो आप अपना नाम फिल करे जो आधार में है l

5- Type of Pension- यहाँ पर आपको EPS-95, Family, Others, Service यह सभी आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको अपना Type of Pension सेलेक्ट करना होगा

6- Organisation Type- Organisation Type में आपको बहुत से आप्शन शो होंगे यहाँ पर आप जिस भी Organisation से रिलेटेड Pention ले रहे है वह सेलेक्ट करे यानि की यदि आप बैंक, या सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट जिसके भी अंतर्गत पेंशन लेते है वह सेलेक्ट करे

7- Sanctioning Authortiy- यहाँ पर आप जिस भी अथॉरिटी से रिलेटेड है वह सेलेक्ट करे

8- Disbursing Agency- Disbursing Agency में आप जिस भी Agency से पेंशन ले रहे है वह सेलेक्ट करे

9- Agency- Agency में आपको जो भी पेंशन से रिलेटेड आप्शन दिखे वह सेलेक्ट करे

10- इसके बाद आपको अपना PPO NO शो होगा यदि आपको PPO No शो नहीं हो रहा है तो आपको अपना PPO नो फिल करना है

इसके बाद आपको आपका वह बैंक अकाउंट नंबर भी शो होगा जिस पर आपकी पेंशन आती है यदि आपको अकाउंट नो शो नहीं हो तो आप अपना वह अकाउंट नो फिल कर दें जिस पर आपकी पेंशन आती है

इसके बाद आपको कुछ आप्शन शो होंगे जिसमे आपसे पूछा जायगा Aare You Re-Employed? और Are You Re-Married? जिसमे आपको yes और No का आप्शन शो होगा आप अपने हिसाब से आप्शन सेलेक्ट करे

सभी जानकारी ठीक से सेलेक्ट करने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करे और इसके बाद आपने जो भी जानकारी सेलेक्ट की है वह शो होगी जिसे सही से चेक करे और यदि जानकारी सही है तो आप डिक्लेरेशन के लिए दिए गए चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है और इसके बाद Submit पर क्लिक करे

इसके बाद आपको एक पॉपअप शो होगा जिसमे यदि आप दूसरी पेंशन भी ले रहे है तो आपको Yes करना है नहीं तो आप No सेलेक्ट करे

इसके बाद आपको एक और पॉपअप शो होगा आप जिस PPO No के लिए life Certificate जमा कर रहे है वह no आपको दिखाई देगा साथ ही डिक्लेरेशन के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करे और Scan पर क्लिक करे,

अब आपका front कैमरा ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपने फेस को डिटेक्ट करना है साथ ही आप इस बात का ध्यान रखे की आपके फेस पर अँधेरा नहीं होना चाहिए और मोबाइल आपके फेस के सामने सीधा होना चाहिए, साथ ही आप अपने आँख को पूरा खोले और झपकाएं और यदि स्कैनर आपके फेस को सही से डिटेक्ट कर लेता है तो आपको Thank You for submitting digital life certificate का स्क्रीन शो हो जायेगा

जीवन प्रमाण पत्र क्यों आवश्यक है

जीवन प्रमाण पत्र वैसे तो इस बात का साबुत है की जिस भी व्यक्ति का जीवन प्रमाण पत्र है वह जीवित है लेकिन यदि इसकी आवश्यकता की बात की जाये तो सरकार की बहुत सी योजनायें है जहाँ जीवन प्रमाण पत्र की जरूरत पढ़ती है जैसे की पेंशन या फिर शिक्षा, रोजगार, विवाह में भी जीवन प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती हैl बहुत से देशों में पहचान को सत्यापित करने के लिए भी जीवन प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती हैl

Jeevan Pramaan Patra Online Download कैसे करे

दोस्तों यदि आप अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर देते है तो इसके बाद यदि आपको अपना जीवन प्रमाण पात्र डाउनलोड करना हो तो इस काम को भी आप Jeevan Pramaan Patra Online डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको जीवन प्रमाण की ऑफिसियल वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in पर जाना होगा

यहाँ पर आपको Pensioner लॉग इन के आप्शन पर जाना होगा जहाँ पर आपको Pramaan Id की जरूरत पड़ेगी और जब आपने अपना प्रमाण पत्र सबमिट किया था जो आपको एक Pramaan Id  दी गयी होगी जो की आपको Text Message के द्वारा भी दी गयी होगी उसे आप यहाँ पर फिल करे इसके बाद आप दिए गए Confirmation Code को फिल करे और Generate OTP पर क्लिक करे

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिलेगा जिसे फिल कर आप अपना Jeevan Pramaan Patra Online डाउनलोड कर सकते है साथ ही इसी माध्यम का उपयोग कर स्टेटस भी चेक कर सकते हैl


मैं कैसे जान सकता हूं कि मेरा जीवन प्रमाण पत्र जमा हुआ है या नहीं?

जब भी आप Jeevan Pramaan Patra Online जमा करते है तो आपको आपके मोबाइल ईमेल पर जमा हो जाने का massege मिलता है नहीं तो आप प्रमाण आईडी जो जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय दी जाती है का उपयोग https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login Pensioner Login का उपयोग कर भी स्टेटस जान सकते हैl


जीवन प्रमाण पत्र कितनी अवधि के लिए मान्य होगा?

हर साल जीवन प्रमाण पत्र को जमा किया जाता है यानि की आप जो भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर रहे है वह एक साल के लिए ही वैध होगा आपको अगले साल फिर से जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा l


जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे जनरेट करें?

जीवन प्रमाण की ऑफिसियल वेबसाइट में दिए गए pensioner लॉग इन https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login की मदद से आप अपना Jeevan Pramaan Patra Online jenerate कर सकते है जिसमे लिए आपको प्रमाण आईडी की जरूरत पड़ेगी l

जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो क्या होगा

दोस्तों जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं होने पर आपकी सरकारी योजना जैसे की पेंशन आने में दिक्कत हो सकती है, इसी तरह यदि आप किसी दूसरी सरकारी योजना का लाभ ले रहे है तो आपको उसमे असुविधा हो सकती है l

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment