Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करे

Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करे :इस Article की सहायता से हम आपको यह बताएँगे की किस तरह से आप अपने Blog या Website पर Facebook Like BoxAdd करें और इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताने वाले है की इसका किसी Blog Website पर क्या फायदा है और इसे क्यों लगाया जाये

यदि आप एक New Blogger है और आप अपने Blog की सहायता से Money Earn और लोगो की Help करना चाहते हैं तो आपको अपने Blog को लोगो तक पहुँचाना होता है और Blog को Traffic सबसे ज्यादा Search Engin, Social Media से मिलता है

New Blogger को Blogging की ज्यादा जानकारी ना होने के कारण उसे Search Engine से Traffic शुरू में नहीं मिल पाता है और उसे अपना Traffic बढ़ाने के लिए सबसे पहले Social Media पर अपनी Post की Link को Share करना होता है उसके बाद उसे कुछ Traffic मिल पाता है

Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करे

यदि आप भी अपने Post को Facebook पर Share नहीं करते है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है यदि आपका अपना एक Facebook Page है तो आप इस Page का like Box अपनी Website में Add कर सकते है.

Facebook Like Box का Blog Website पर क्या फायदा है

Facebook एक ऐंसा Social Media है जिसका उपयोग बहुत अधिक किया जाता है और आप इस पर अपनी Post को Share कर बहुत लोगो तक पंहुचा सकते है Blog Website पर Traffic लाने के लिए Post को Share करना होता है और इसके लिए आपको अपने Blog पर Facebook Page की Link को लगाना होता है लेकिन यदि Facebook Page पर Like ही ना हो तो इसका कोई मतलब नहीं.

यदि Visiter को आपकी Post पसंद आती है और आप अपने Blog पर Facebook LIke Box लगाते है तो इससे Website पर आने वाले User को और आसानी होती है आपके Facebook Page से जुड़ने में तो आज की इस Post में हम आपको यही बताएंगे कि Facebook Like Box कैंसे Add करें Blogger Blog या Website में

दोस्तों यदि आप अपने Blog पर Facebook Like Box लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook Account पर एक Page होना जरूरी है और यदि आपका अपना एक Facebook page नहीं है तो आप Blogger Blog के लिए Facebook Page कैंसे बनाये इस youtube Video को देखना चाहे तो देख सकते है

Facebook Like Box को Blog पर लगाने के लिए आपको केवल एक Code Add करना है और इसके बाद आपके Blog या Website पर Facebook Like Box Show होने लगेगा।

Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करे

ब्लॉगर ब्लॉग में फेसबुक लाइक बॉक्स ऐड करने के लिए आपको आगे जो भी स्टेप बताये जा रहे है वह फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप अपना Blogger Account Open कीजिए।
  2. यहां पर आपको Left Side Layout पर Click करना है।
  3. इसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा और यहां पर आप जिस जगह Facebook Like Box लगाना चाहते है वहां पर Add a Gadget पर Click करना है।
  4. इसके बाद आपको Pop-Up Box Show होगा और इसमें आपको कुछ Gadget Show होंगे यहाँ पर आप Html/JavaScript Gadget के सामने बने  +  Button पर Click करना है।
  5. इसके बाद एक Pop-up Box Open होगा यहाँ पर क्या करना है आपको आगे बताया जा रहा है।
  6. सबसे पहले आपको Facebook Like Box के wedget को यदि Name देना चाहते है तो वह फिल करें जिसे आप अपनी WebSite में Show कराना चाहते है।
  7. इसके बाद आप निचे दिए गए Code को Copy करना है और इस बॉक्स में Paste कर देना है।
<!-- Replace 'yourPageURL' with the URL of your Facebook page -->
<div class="fb-page" data-href="https://www.facebook.com/yourPageURL" data-tabs="timeline" data-width="340" data-height="500" data-small-header="false" data-adapt-container-width="true" data-hide-cover="false" data-show-facepile="true">
    <blockquote cite="https://www.facebook.com/yourPageURL" class="fb-xfbml-parse-ignore">
        <a href="https://www.facebook.com/yourPageURL">Your Page Name</a>
    </blockquote>
</div>
<!-- Include the Facebook SDK script -->
<script async defer crossorigin="anonymous" src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v11.0" nonce="LZxFyQiW"></script>

ऊपर दिए गये कोड में आपको फेसबुक पेज की लिंक ऐड करें  इसकी जगह अपने Facebook Page का URL Fill करे आप जिस भी पेज के लिए लिखे बॉक्स लगा रहे है उस पेज की लिंक यहाँ पर ऐड करें

(आप अपने Facebook Page का Url इस तरह से ले – Facebook Account को Open करने के बाद Page पर Click करें जब आपका Page Open होगा तो आपको ऊपर दिए गए Website के Address को पूरा Copy करना है और उसे यहाँ पर Paste करें)

इसके बाद आप Save Button पर click कर दे

अब आप अपना Blog Open करें और अपने Blog को Reload करके देखेंगे तो आपका Facebook Like Box Show होने लगेगा यदि आपको इस Post में कहीं पर भी कोई Problum आती है तो आप हमें Comment करके अपना Question पूछ सकते है.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करे”

Leave a Comment