YouTube Channel को Monetize कैसे करे

YouTube Channel को Monetize कैसे करे – YouTube एक ऐंसा Platform है जिस पर User अपनी Video को Upload कर सकता है इसके साथ ही यह Video पर आधारित सबसे बड़ा Platform भी है।

youtube-channel-ko-Monetize-kaise-kare

YouTube पर Video डालने पर रूपये भी मिलते है, और इससे पहले YouTube चैनल को कुछ requirement को पूरा करना होता है, और इसके लिए आपको कुछ स्टेप पुरे करने पड़ते है और आपके Channel का YouTube की Term And Condition को भी Follow करना जरूरी है।

YouTube के बारे में तो आपको बहुत कुछ पता होगा लेकिन Google AdSense की यदि आपको कोई जानकारी नहीं है तो आपको बता दे की AdSense Google की ही एक Service है जो Blog Website और YouTube Channel पर Ad Show करवाता है।

Google AdSense YouTube और Blog Website के लिए अलग अलग तरह से ad Provide करता है क्योंकि Blog Website पर Google AdSense User को रूपये तब देता है जब Ad पर Click होता है जबकि YouTube की बात करे तो इसमें User की Video पर जब Ad Show होता है केवल तभी रूपये रूपये मिलते है।

इससे पहले की हम आगे बड़े आपको एक जरूरी बात यह भी बता देते है की YouTube पर आपको Video View, Like, Comment और Subscribe इन सबके आधार पर रूपये नहीं मिलते है आपको केवल रूपये तभी मिलेंगे जब आपकी Video पर Ad Show होंगे।

किसी भी YouTube Channel को Monetize तो किया जा सकता है लेकिन Channel तभी Approve होगा या आपकी Video पर Ad तभी Show होंगे जब Channel पर 1000 Subscribe और 4000 Watch Time/One year इस Condition को पूरा करेगा।

 YouTube monetization requirements क्या क्या है

YouTube monetization के लिए channel को कुछ requirement को पूरा करना जरूरी है तभी आप अपने YouTube channel को monetization की process को पूरा करने पाएंगे, तो चले जानते है की आखिर YouTube monetization requirements क्या क्या है-

1- 1,000 Subscriber है जरूरी : YouTube आपने channel को monetize तभी करेगा जब आपके चैनल पर 1000 subscriber complete हो चुके होंगे यदि आपके channel पर 1000 subscribers नहीं है तो आपको तब तक wait करना होगा जब तक आपके 1000 subscriber का आंकड़ा पार नहीं हो जाता।

2- 4000 घंटे का Watch Time एक साल में : watch time का मतलब है की आपके channel पर viewer कुल कितने time तक video देखते है, 1 साल में 4000 घंटे का watch time यानि की एक दिन में 10 घंटे हो या फिर चाहते 4000 का watch time एक दिन में हो जाये इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता बस जब आपका एक साल का वाच टाइम 4000 घंटे पार होगा तभी YouTube monetization की प्रोसेस आगे बढेगी।

3- 2 Step Verification Active – YouTube चैनल पर 2 step verification का enable होना भी YouTube Monetization के लिए जरूरी है, और जब आप इसे active करेंगे तभी आपका YouTube चैनल monetization की process आगे बढेगी।

4- Community Guidelines strikes: अगर YouTube channel पर कोई ऐंसी विडियो होती है जो YouTube guidelines के खिलाफ है या फिर यदि आपके channel पर जब strike मिलता है तो आपका चैनल monetize होने में दिकत हो सकती है।

YouTube Channel को Monetize कैसे करे

YouTube Channel को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube पर अपने उस Gmail id से login करना होगा जिससे आपका Channel बना है।

  1. Login हो जाने के बाद आपको Right Side Channel Profile Image पर Click करना है।
  2. इसके बाद यहाँ पर YouTube Studio पर Click करे।youtube-monetization-kaise-kare
  3. इसके बाद आपको Left Side दिए गए Option में Scroll करना है इसके बाद आपको यहाँ पर Monetisation का आप्शन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है।

youtube-channel-monetization-enableइसके बाद यदि आपके YouTube Channel पर 1000 Subscribe, 4000 घंटे का वाच टाइम एक साल में, 2 Step Verification Enable और कोई भी Community Guidelines strikes नहीं होगी तो आपका चैनल Monetisation के लिए आपको Apply Now का बटन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।Apply Now के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 3 स्टेप पुरे करने होंगे और यह स्टेप आप कैसे कैसे करेंगे आइये जानते है आगे –

STEP 1 – Read YouTube Partner Program term

इस स्टेप में आपको YouTube partner program term and condition की जानकारी मिलेगी और इस स्टेप को में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करे।

  1. आपको YouTube Partner Program Term Show होंगे जिन्हें यदि आप Read करना चाहे तो कर सकते है Terms And Condition को Read करने के बाद आपको Check Box पर Tick करना होगा।
  2. इसके बाद Accept Terms Button पर Click करना है और कुछ सेकंड का टाइम लगने के बाद आपका यह स्टेप complete हो जायेगा।
  3. यह स्टेप पूरा होने के बाद आप देख सकते है STEP 1 के सामने आपको Done का आप्शन show हो जायेगा।

STEP 2 – Sign Up For AdSense

आपका अगला Step है Google AdSense Account Sign Up करने के लिए यदि आपके पास AdSense Account नहीं है तो आपको Sign Up की process को पूरा करना होगा और इसके लिए आप इस बात का ध्यान रखे इस पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी Age 18+ होना जरूरी है।

इस स्टेप को पूरा करने के लिए सबसे पहले आप Start पर क्लिक करे, इसके बाद यदि आपके पास AdSense Account है तो आपको सेलेक्ट करना है Yes, I have an exiting account और इसके बाद आपको अपने अकाउंट की login डिटेल्स से login करना होगा लेकिन यदि आपके पास AdSense Account नहीं है तो आप No, I have don’t an exiting account पर क्लिक करना होगा।

यदि आपको नहीं पता की AdSense अकाउंट बना है या नहीं तो इसके लिए आप I don’t know पर क्लिक कर सकते है, कोई एक आप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप continue पर क्लिक करे।

अब आपको अपने Gmail id से login करना होगा आप जिस भी Gmail id से अकाउंट बनाना चाहते है आप उसे फिल कर सकते है।Email Id से Log In करने के बाद आपको AdSense Sign Up Form Show होगा. यहाँ पर आप देख सकते है Your Website पर आपका YouTube Channel का link Automatic Fill हो गई होगी।

  1. इसके बाद आपको Yes पर Click करना है यह आपकी Help के लिए Suggestions देने के लिए काम आएगा।
  2. इसके बाद आप अपनी Country Select करे आप जिस Century से वह Select करे।
  3. इसके बाद यदि आप Google AdSense Term And Condition Read करना चाहे तो कर सकते है और इसके बाद आप Check Box पर Tick करे।
  4. अब आपको Create Account का Option पर Click करना होगा।
youtube-channel-ko-monetize-kaise-kare

यह सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको costumer information को फिल करना है, जिसके लिए सबसे पहले आप Account type select करना है जिसमे यदि आप खुद के लिए Individual select करे।

इसके बाद आपको अपना नाम और address फिल करना है और इस बात का ध्यान रखे की आप जो भी नाम फिल कर रहे है वह आपके डॉक्यूमेंट में भी होना चाहिए और address को वेरीफाई करने कल इए Address पर AdSense बाद में एक पिन सेंड करता है, इसलिए सही डिटेल्स ही फिल करे।

सभी details को अच्छी तरह से फिल करने के बाद आपको Submit Button पर click करना है इसके बाद आप अपने Google AdSense Account Create हो चूका है लेकिन अभी यह Account Approve नहीं हुआ है, कुछ देर wait करने के बाद आप वापस वही पर आ जायेंगे जहाँ से आपने यह स्टेप शुरू किया था।

पूरी तरह से refresh होने के बाद आप देख सकते है की इस step पर आप In Progress show होने लगेगा, और इस स्टेप को पूरा होने में लगभग 4 घंटे तक का समय लग सकता है, और इसके बाद इस स्टेप पर भी आपको Done लिखा शो होगा।

STEP 3 – Channel Review

इस Step में आपको कुछ नहीं करना है इसके बाद जो भी काम होगा वह YouTube का है क्योंकि आपके Channel को अब YouTube Review करेगा और सब कुछ सही होने के बाद आपके Channel के लिए Google AdSense का Approve मिल पायेगा और आपके Channel पर भी Ad Show हो जायेंगे।

YouTube को आपके Channel को Review करने में लगभग एक हफ्ते तक का समय लग सकता है, इसलिए आपको इतना समय तो wait करना होगा साथ ही इससे related आपकी उस mail ID पर mail आएगा जिससे आपने AdSense के लिए apply किया था, इसलिए आप mail भी check करते रहे।

AdSense Account बनाना क्यों जरूरी है

AdSense Account का काम है Ad दिखाना और दिखाए गए ऐड पर जो भी रूपये मिलते है उन्हें स्टोर करना, साथ ही स्टोर हो चुके पैसे को AdSense Account से User के बैंक अकाउंट तक पहुँचाना।

क्या AdSense अकाउंट के बिना YouTube पर ad दिखाए जा सकते है

YouTube Video पर Ad दिखने के लिए केवल एकमात्र तरीका है गूगल AdSense

उम्मीद है की YouTube Channel को Monetize कैसे करे की जानकारी आपके काम आई होगी और अब यदि आपका Channel YouTube Monetization की Condition को पूरा करता है तो आपकी Earning भी Ad Show होने के साथ साथ Start हो जाएगी।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “YouTube Channel को Monetize कैसे करे”

Leave a Comment