YouTube Dark Mode Enable कैसे करे

YouTube का उपयोग आजकल हर कोई करने लगा है फिर चाहे वह कुछ सिखने के लिए हो या अपना मनोरंजन करने के लिए। YouTube का उपयोग करते समय किसी भी यूजर को एक समस्या तो आती है की बहुत अधिक समय तक मोबाइल की स्क्रीन को देखते रहने से आँखों पर इसका असर रहता है और खाशकर रात के समय।

वैसे तो दोस्तों किसी को भी मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर बहुत अधिक देर तक नहीं रहना चाहिए लेकिन यदि जरूरी हो तो इस बिच  कुछ सावधानियां रख सकते है जैसे Dark Mode का उपयोग कर और इसके लिए कोई Software अलग से Download करने की जरूरत भी नहीं है बल्कि YouTube के ही Feature से हम Dark Mode Enable कर सकते है।

आपके पास मोबाइल हो या कंप्यूटर, YouTube App है या वेबसाइट आप डार्क मोड़ को Activate कर सकते है और अपनी आँखों पर पड़ने वाले इफ़ेक्ट को थोडा कम कर सकते है।youtube dark mode enable kaise kare

YouTube पर Dark Mode का यह Feature YouTube की Theme को ही Change कर देता है, जिससे Brightness कम हो जाता है।अभी आप देखे तो आपको YouTube पर Backlight White Color में Show होगी लेकिन YouTube Dark Mode Enable Activate कर आप इसे Dark Theme में बदल सकते है।

दोस्तों यदि आप अपने Computer या Mobile का Brightness सबसे कम रखें और इसके बाद भी आप YouTube पर Video देखते हैं तो फिर भी Brightness बहुत ज्यादा होती है जो आपकी आंखों के लिए सही नहीं होती है इससे आपकी आंखें खराब हो सकती हैं इसीलिए Brightness  को बिलकुल ही कम करने के लिए YouTube Dark Mode Option दिया गया है।

YouTube Dark Mode केवल आँखों के लिए ही सही नहीं है बल्कि यह आपके मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी को बचाने में भी आपकी मदद करता है।

YouTube Dark Mode Enable Activate कैसे करे

YouTube Dark Mode Enable करने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर में अलग अलग प्रोसेस है तो आप जिस भी डिवाइस में डार्क मोड को इनेबल करना चाहते है आप उस जानकारी को फॉलो कर सकते है इसके आलावा YouTube डार्क मोड का Feature आपको YouTube की App और Website दोनों पर मिलेगा।

Computer में YouTube Dark Mode Enable कैसे करे

दोस्तों यदि आपके पास कंप्यूटर है और आप YouTube Dark Mode Enable करना चाहते है तो आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा-youtube-dark-mode

  1. सबसे पहले आपको Profile Icon पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपको Appearance Light का Option Show होगा आपको इस पर क्लिक करना है।youtube-dark-mode-enable
  3. Appearance Light पर Click करने के बाद आपको Dark theme का option Show होगा आपको इस पर क्लिक करना है।

Dark Theme पर click करने के बाद आपकी YouTube की Theme Dark हो जाएगी साथ ही यदि आप Dark Theme से Light Theme करना चाहते है तो आपको वापस यही स्टेप फॉलो करने होंगे और Last में Dark Theme की जगह पर आपको Light theme Select करना है।

मोबाइल में YouTube Dark Mode Enable कैसे करे

मोबाइल में यदि आप YouTube डार्क मोड इनेबल करना चाहते है तो आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर YouTube App को ओपन कीजिये।
  2. इसके बाद आपको टॉप में दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आप Setting पर क्लिक करना है और इसके बाद आप General पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आपको कुछ Option Show होंगे जिसमे से आपको Dark Mode का आप्शन भी Show होगा आपको उसके सामने दिए गए बटन को On करना है और इसके बाद आपको YouTube Dark Mode Show हो जायेगा और यदि आप इसे ऑफ करते है तो आपको वापस लाइट मोड शो हो जायेगा।

यदि आप यूटयूब पर लगातार Video देखते रहे तो आंखों की सेहत बिगड़ सकती है. Dark Mode से फायदा यह है कि आप अंधेरे में भी आराम से वीडियो देख सकते हैं जिससे आपकी आंखों पर अधिक असर नहीं पड़ेगा।

उम्मीद है की YouTube Dark Mode Enable Activate कैसे करे Post आपको सही लगी होगी। इस पर आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें धन्यवाद।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment