Youtube Video की Comment Enable/Disable कैसे करे

Youtube Video Comment Enable / Disable कैसे करे : नमस्कार दोस्तों इस Post में हम आपको YouTube comment से Related जानकारी देने वाले है

जब से YouTube का Made For Kids का Feature आया है तो तब से बहुत से user के YouTube video पर comment करने का feature show नहीं हो रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस post को लिखा जा रहा है लेकिन यदि आप YouTube comment को Disable करना चाहते है तो फिर भी यह post आपकी मदद करेगी।

youtube-video-comment-setting-enable-disable

दोस्तों YouTube पर comment बहुत मायने रखती है क्योंकि इन comment के माध्यम से कोई भी visitor के साथ communication कर सकता है, साथ ही comment channel को आगे ले जाने के लिए भी बहुत बढ़िया होते है क्योंकि इसमें user के द्वारा जो अच्छे अच्छे Idea या सलाह जो दी जाती है।

YouTube Comment Enable / Disable कैसे करे

YouTube पर comment को Disable या Enable करने का feature होता जिसे या तो user किसी video पर उपयोग कर सकता है या user इसे पुरे channel पर उपयोग कर सकते है, Comment Setting पर जाने के लिए सबसे पहले तो आपको YouTube पर Login करना पड़ेगा।

youtube-comment-disable-enable
  • इसके बाद आपको Right Side top पर YouTube channel का icon show हो रहा होगा आपको इस पर click करना है।
  • अब आप YouTube Studio पर click करे।
  • इसके बाद आपको left side Setting का option show होगा आप उस पर click करे।
youtube-comment-disbale-kaise-kare
  • Setting पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर दिखाई गयी image के जैसे एक Popup Show होगा आपको यहाँ पर Community पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप Default पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको यदि अपने Channel की Comment Setting को Allow कर सकते है।

दोस्तों आपने यदि Comment Feature को Disable करना है तो यहाँ पर disable कर सकते है लेकिन यदि आपने comment को Allow कर दिया या आपकी Setting पहले से Allow है और इसके बाद भी आपके comment का Feature Enable नहीं हुआ है तो आपको आगे के बताये गए step को पूरा करना होगा।

  • आपको YouTube Studio पर Left Side Video के option पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको आपके channel की all video show हो जाएँगी।
youtube-video-comment-disable-kaise-kare
  • यहाँ पर आपको सभी video के सामने Check box शो हो रहा होगा आपको All Check box पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Edit पर click करना है।
  • अब आप Audience पर click करे।
enable youtube commnent
  • इसके बाद आपको यहाँ पर No, it’s not made for kids पर क्लिक करना होगा और Update Video पर क्लिक कर दे।
  • इस process को पूरा करने के बाद आपको कुछ समय wait करना होगा और इसके बाद यह setting आपके All Video पर apply हो जाएगी।

यह सभी step करने के बाद आपकी YouTube video पर Comment का feature enable हो जायेगा।

YouTube Comment Disable होने का क्या कारण है

दोस्तो किसी विडियो या channel पर comment Disable  होने के कुछ कारण है और इनके बारे में जानना जरूरी है क्योंकि तभी comment को enable करने का कोई solution मिल पायेगा तो आइये जानते है उन सभी कारण के बारे में जो YouTube Comment Disable करने के लिए जिम्मेदार है-

  1. दोस्तों YouTube Comment Disable होने का पहला कारण है आपके Channel की setting, क्योंकि setting से comment के फीचर को enable या disable किया जा सकता है इसलिए सबसे पहले आपको YouTube channel की setting को check करना चाहिए।
  2. Comment को Disable YouTube के द्वारा भी किया जा सकता है क्योंकि यदि आप ऐंसा content बनाते है जो YouTube की guide line को follow नहीं करता है तो YouTube ऐंसा कर सकता है।
  3. YouTube Comment Disable होने का एक और कारण है की यदि आप कोई video बनाते है और उस विडियो पर Yes, it’s Made for Kids select करते है तो आपकी उस विडियो पर comment को disable कर दिया जायेगा।

Read More –

👉 YouTube पर अपना चैनल कैसे बनाये
👉 Youtube के लिए Adsense Account कैसे बनाए
👉 Youtube Dark Mode Enable Activate कैंसे करें
👉 Youtube Videos Download कैसे करें
👉 Youtube में Videos Upload कैंसे करें

दोस्तों उम्मीद है की YouTube Video Comment Enable / Disable कैसे करे की जानकारी आपको मिल गयी होगी फिर भी इस जानकारी से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment में पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “Youtube Video की Comment Enable/Disable कैसे करे”

  1. youtube पर comment-enable/disable करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने | धन्यवाद |

    Reply

Leave a Comment