इन्टरनेट की अनोखी वेबसाइट जो आपको हैरान कर देगी

इन्टरनेट की अनोखी वेबसाइट / Anokhi Website : कभी कभी इंसान ऐंसे कारनामें कर डालता है की उसके काम को देख कर सब आशचर्य चकित हो जाते है। ऐंसे ही कारनामे कुछ Website Developer ने कर दिखाए जिसे देख कर आप लोग आशचर्य में पड़ सकते है। इसीलिये इन Website को AMAZING WEBSITE के श्रेणी में रखा गया है.

यह सभी Website Developer ने कुछ इस प्रकार की Website बनाई है जो सबसे अलग और Anokhi Website है । इस Post में हम कुछ ऐसी ही Website के बारे में बताने वाले है Anokhi-Website-Top-8-Amazing-websites

Amazing , अजब गजब, अद्भुत, मजेदार Anokhi Website

दोस्तों आपको जिन भी Amazing websites, Anokhi Website, अद्भुत वेबसाइट की जानकारी दी जा रही यह यह सभी केवल आपके entertainment के लिए है, और वेबसाइट पर जाने से पहले आपको इनके बारे में जो बताया गया है वह जरूर पढ़ ले और इसके बाद ही आप वेबसाइट की लिंक को ओपन करे नहीं तो आप समझ नहीं पाओगे की वेबसाइट Anokhi Website क्यों है –

1. Pointerpointer.com

इस Website पर Visit कर आप जिस भी जगह पर Mouse का Pointer रखेंगे वहां पर Pointer की और ऊँगली करती हुई एक Image आपको दिखाई देगी, आप अपने कंप्यूटर की Screen पर कही पर भी Pointer रखकर देख सकते है, इसके आलावा आपको Image हर Pointer पर नयी दिखाई देगी।

2. Zoomquilt.org

किसी भी Image को zoom करने पर क्या हो सकता है यदि कोई आपसे पूछे तो आप यही कहेंगे की Image के Pixel खराब हो जाते है और Image साफ नहीं दिखाई देगी लेकिन यदि आप Zoom quilt website पर देखे तो यहाँ पर आपको एक Image दिखाई जाती है जो लगातार ज़ूम होती जाती है और Zoom होने के साथ साथ आपको हर समय नयी नयी Image भी दिखाई देती है।

दोस्तों वैसे कुछ समय बाद यह Image वापस उसी जगह पर आ जाती है जिस जगह से शुरू होती है लेकिन जिस तरह से zoom होती जाती है और एक नयी Image आती जाती है वह भी Clear यही इस बात इस Website को Amazing बनाती है।

3. web.archive.org

दोस्तों कोई भी Website हो जब वह Update हो जाती है तो यूजर उसका पुराना Website Design नहीं देख पाता है, मतलब Website  पहले कैसे थी यह नहीं देख पाता है उदाहरण के तौर पर यदि हमें Facebook या Google की Website देखे तो हमें यह पता नहीं होगा की पहले यह Website कैसे दिखाई देती थी।

लेकिन दोस्तों web.archive.org पर आप किसी भी Website का Old Version देख सकते है मतलब जब से वह वेबसाइट Live हुई थी तब से लेकर आज तक किसी भी वेबसाइट का Design कैसे था यह आप देख सकते है दोस्तों इस वेबसाइट को कैसे उपयोग करना है इसकी जानकारी भी हम आपको दे देते है।

सबसे पहले आपको web.archive.org वेबसाइट को ओपन करना है, इसके बाद आपको यहाँ पर उस वेबसाइट का URL Fill करना है जिसका आप पुराना Version देखना चाहते है।

इसके बाद Search करने पर आपको एक ग्राफ दिखाई देगा यह ग्राफ Year का होगा होगा आप जिस भी Year में वेबसाइट का design  क्या था यह देखना चाहते है उस Year पर Click करे इसके बाद आपको उस Year का Calendar Show होगा Calendar पर आपको जिस भी Date पर गोला लगा हुआ दिखाई देगा आप वहां पर Cursor ले जायेंगे तो आपको कुछ नंबर की List Show होगी जैसे 04.56.52 आपको इस तरह जो भी Number Show होगा उस पर Click कर आप वेबसाइट का Old Version देख सकते है।

4. Submarinecablemap.com

Internet या Telephone का उपयोग हर कोई करता है लेकिन यदि कोई पूछे की Internet या Telephone से कैसे हमें पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी मिल पाती है या आखिर वह कैसे हम तक पहुँचती है तो यह बताना आपके लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन इसका जबाब है Submarine Cable जो की पूरी दुनिया में फैली है और इन्ही के जरिये ही दुनिया की कोई भी जानकारी तक पहुँच सकती है।

Submarine Cable Map Website से आप पूरी दुनिया में फैली इन सभी submarine Cable को देख सकते है, और इन्हें देख ही नहीं सकते बल्कि आप इन केवल की जानकारी भी पा सकते है जिसमे आप किसी भी Cable के Owners, Cable Length के अलाबा Cable को कब बिछाया गया था यह सब देख सकते है यह सभी जानकारी आपको Update मिलती है।

5. Internet-map.net

Internet पर करोडो की संख्या में वेबसाइट है, जिनमे कुछ बहुत ही Popular भी होगी है लेकिन कौन कितनी Popular है इसे आप Internet Map के जरिये से देख सकते है इसमें आपको Website एक Circle से दिखाई जाती है लेकिन इस Circle का Size जितना बड़ा होगा, इसका मतलब वह वेबसाइट उतनी ही Popular है।

इस Map को आप Zoom करने के बाद भी देख सकते है जिससे आपको और भी Website दिखाई देंगी, और इस Website से आप उन सभी Website की popularity कितनी अधिक है यह अनुमान लगा सकते है।

6. essaytyper.com

दोस्तों यह वेबसाइट आपके लिए दो काम कर सकती है पहले तो किसी दोस्तों को हैरानी में डालने के लिए या किसी भी Topic पर एक Essay पाने के लिए इससे पहले आप कुछ और समझे हम आपको इस Website का काम बता देते है की आखिर यह वेबसाइट क्या करती है।

इस वेबसाइट पर आपको कोई भी Word Type करना है तो यह वेबसाइट आपको उससे Related एक Essay देती है लेकिन इस Essay को देखने के लिए आपको Keyboard से कुछ भी Type करना होगा मतलब आप कौन सी key Press कर रहे है इससे कोई मतलब नहीं लेकिन हाँ आप कुछ भी टाइप करेंगे तो आपको Topic से Related essay ही Type होता दिखाई देगा।

7. Theuselessweb.com

इस वेबसाइट को Open करने के बाद जब भी आप Please पर Click करते है तो यह Website आपको एक ऐंसी Website पर ले जाती है जिसे किसी काम के लिए तो नहीं बनाया गया लेकिन कुछ अलग ही useless Website यहाँ पर देखने को मिलती है जब भी आप please पर Click करते है तो हर समय आपको अलग अलग Website ही देखने को मिलती है जो की amazing होती है।

8. Radio.garden

दोस्तों यदि कोई आपसे कहे की FM पर क्या चल रहा है तो आप उसे FM पर Check कर बता सकते है लेकिन यदि देखा जाये तो आप FM पर कुछ ही या ज्यादा से ज्यादा 20 या 30 चैनल ही सुन पाएंगे, लेकिन यदि पूरी दुनिया के किसी भी Radio स्टेशन को सुनना हो तो फिर क्या करेंगे

दोस्तों  वेबसाइट आपके काम की है क्योंकि यहाँ पर आप map पर पूरी दुनिया के रेडियो स्टेशन को सुन सकते है, जब भी आप इस वेबसाइट पर Visit करते है तो वेबसाइट पर आपको पूरी दुनिया का Map Show होगा, साथ ही Map पर आपको Dot Show हो रहे होंगे यह दोस्तों रेडियो स्टेशन है जिन Dot पर भी आप Click करेंगे तो आप उस Radio स्टेशन को सुन सकते है।

Read More –

उम्मीद है की दोस्तों Top 8 Amazing websites जो दूसरी वेबसाइट से अलग है और Anokhi Website है से Related यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे उन्हें भी यह amazing जानकारी का पता चल सके।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment