Free Blog कैसे बनाये – जानिये इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे बनाये  : नमस्कार दोस्तों आज की इस Post में आप जानेगे की एक Free Blog या Website कैसे बनाये। Internet पर यदि आप कुछ जानना चाहते है तो आप Google या किसी भी Search Engine में जाकर Search करते है और आपके सामने बहुत सी Website Open हो जाती है लेकिन क्या आपको यह पता है की Free Website Blog kaise banaye और इनको बनाने से क्या फायदा है।

blog kaise banaye

यदि आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप इस Post को पढिये और यदि आप इस Post को ध्यान से पढ़ते है तो आप भी Free Website Blog Kaise Banaye के बारे में सब कुछ समझ जायेंगे।

Internet पर ज्यादातर Website को Money Earn करने के लिए बनाया जाता है यदि आपका कोई व्यापार या आप अपना Knowledge लोगों के साथ Share करना चाहते है और इसके साथ साथ Money Earn करना चाहते है तो आपके पास एक अच्छा माध्यम है Blog या Website।

दोस्तों आप अपनी एक Free Website बना कर अपने किसी भी उदेश्य को पूरा कर सकते हो और यह Platform आपको Google ही उपलब्ध करता है।

Blog या Website को कैसे बनाये यह जानने से पहले आपको Blog या Website क्या है यह समझना जरूरी है. आपको यह बता दे की एक Blog को Website कहा जा सकता है लेकिन एक Website को Blog नहीं कहा जा सकता है।

Blog पर कोई भी User अपना Knowledge लोगो के साथ Share कर सकता है इसका मतलब यह है की आप कोई भी Blog Open करे तो उसके अन्दर आपको Knowledge जरूर मिलेगा लेकिन Website की बात करे तो Website पर आपको किसी Business की सुविधा, Product या Data Download, Data Base से Related जानकारी मिलती है। (जैंसे Govt. Website या Online Shopping Website)

Free Blog Kaise Banaye

Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे बनाये  : नमस्कार दोस्तों आज की इस Post में आप जानेगे की एक Free Blog या Website कैसे बनाये। Internet पर यदि आप कुछ जानना चाहते है तो आप Google या किसी भी Search Engine में जाकर Search करते है और आपके सामने बहुत सी Website Open हो जाती है लेकिन क्या आपको यह पता है की Free Website Blog kaise banayeऔर इनको बनाने से क्या फायदा है।

यदि आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप इस Post को पढिये और यदि आप इस Post को ध्यान से पढ़ते है तो आप भी Free Website Blog Kaise Banaye के बारे में सब कुछ समझ जायेंगे।

Internet पर ज्यादातर Website को Money Earn करने के लिए बनाया जाता है यदि आपका कोई व्यापार या आप अपना Knowledge लोगों के साथ Share करना चाहते है और इसके साथ साथ Money Earn करना चाहते है तो आपके पास एक अच्छा माध्यम है Blog या Website।

दोस्तों आप अपनी एक Free Website बना कर अपने किसी भी उदेश्य को पूरा कर सकते हो और यह Platform आपको Google ही उपलब्ध करता है।

Blog या Website क्या है

Blog या Website को कैसे बनाये यह जानने से पहले आपको Blog या Website क्या है यह समझना जरूरी है. आपको यह बता दे की एक Blog को Website कहा जा सकता है लेकिन एक Website को Blog नहीं कहा जा सकता है।

Blog पर कोई भी User अपना Knowledge लोगो के साथ Share कर सकता है इसका मतलब यह है की आप कोई भी Blog Open करे तो उसके अन्दर आपको Knowledge जरूर मिलेगा लेकिन Website की बात करे तो Website पर आपको किसी Business की सुविधा, Product या Data Download, Data Base से Related जानकारी मिलती है। (जैंसे Govt. Website या Online Shopping Website)

Free Blog Kaise Banaye

किसी भी Blog या Website को बनाने के लिए Coding की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आपको Coding नहीं आती है तो भी आप एक Website बना सकतेहै क्योंकि यहाँ पर जिस तरीके से Website बनाने के बारे में बताया जायेगा वहाँ पर आपको बस एक कुछ ही Step को Follow करना है और आपकी Website Ready हो जाएगी।

Website बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी है

यदि आप एक Free Website Blog बनाना चाहते है तो आपके पास Computer या Mobile, Internet Connection और एक Gmail Account की आवश्यकता है।

क्या Free Website से रुपए कमाए जा सकते हैं

जी हां यदि आप Free Blog Website बनाते हैं तो आप इस Blog Website की सहायता से रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ लिखने की मेहनत भी करनी होगी। यहाँ पर यदि आप पर Hard Work ना कर Smart Work करते है तो आप अच्छे पेंसे कमा सकते है।

एक Website कितना कमा सकती है

यदि आप एक Free Website बनाते है तो आप इससे Unlimited Money Earn कर सकते हैं और यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस प्रकार की मेहनत करते है और मेहनत में आपको अपनी Website के SEO को ध्यान में रखकर किसी Topic पर Post को लिखना होगा।

Free Website में क्या-क्या सुविधा है ?

दोस्तों यदि आप किसी और Platform को देखे तो वहां आपको अपनी Website को Secure करने के लिये SSL Certificate खरीदना पड़ता है और इसके साथ-साथ आपको अपनी Website के लिए Hosting भी लेनी होती है और इसके लिए रूपये देने पड़ने है लेकिन Google के द्वारा Provide Blogger के आप ये सब Free में कर सकते है।

Website बनाकर क्या फायदा है

  1. यदि आप कोई Job करते है तो आप अपनी Website Blog बनाकर Job के साथ साथ Website से भी Money Earn कर सकते है।
  2. Website बनाने के बाद आप जो काम करेंगे वह आपके लिए होगा इसका मतलब है की ना ही आपको किसी Company के लिए काम करना है ना की किसी की मर्जी से आप जो भी काम करेंगे उससे केवल आपको फायदा होगा और आप अपने Boss खुद होंगे।
  3. आप जब चाहे काम कर सकते है इस पर किसी की कोई पाबन्दी नहीं होगी।
  4. आप मेहनत कर अपने Blog Website का नाम और अपना नाम बना सकते है जिससे लोग आपके बारे में जान पायेगे।
  5.  यदि आप बिना Website बनाये अपने को Google पर Search करे जो आप Google Search Result पर Show नहीं होंगे लेकिन यदि आप Website बनाकर उस पर काम करते है तो इससे आपका नाम Search करने पर Google में Show होगा।

Website कब तक Free रहेगी

यदि आप हमारे बताये गए तरीके से Website बनाते है तो यह Website Lifetime Free रहेगी और इसके लिए आपको एक भी रूपये खर्च नहीं करने होंगे यहाँ पर हम जिस माध्यम से Website बनाने वाले है वह है Blogger और यह Google की ही एक Free Service है।

यदि आप सोच रहे हो की Website के लिए Blogger के बारे में ही क्यों बताया जा रहा है तो आपको बता दें की Blogger पूरा का पूरा Free है और इसका आपको कभी भी कोई Charge नहीं देना होगा और यदि आप दुसरे तरीके से Website बनाते है तो आपको वहाँ पर रूपये खर्च करने ही पड़ेंगे।

Blog Kaise Banaye –

सबसे पहले आप Computer System से या अपने Mobile पर Web Browser Open कीजिए और आपको यहाँ पर Click करना है Blogger  या आप Google पर Blogger Search कर सकते है।

  1. Blogger.com इस Website को Open करने के बाद आपको Blogger का Home Page Show होगा कुछ इस तरह से आप यहाँ पर Create Blog पर Click करें।
Free Blog Kaise Banaye, Free Website Kaise Banaye,

इसके बाद आपको अपने Gmail Account से Sign In करना है इसके लिए आपको अपना Email Address और Password Fill करना होगा।

Free Blog Kaise Banaye, Free Website Kaise Banaye

Gmail ID से Sign In करने के बाद आपके सामने New Page Open होगा यहाँ पर आप इस तरह से Fill करें।

  1. Title- यहां पर आपको अपनी Website का Title देना है Title में आप कुछ भी रख सकते है जैंसे हमारा Title है Hindia Help इसी तरह से आप अपना Title बना सकते है और आप यह Title Website बन जाने के बाद Change भी कर सकते है।
  2. Address – इसके बाद आप Website का Address Fill करेंगे और यहाँ पर Address आप अपना Title भी रख सकते है क्योंकि Google पर Website Address ही Search होती है और यह Title और Address अलग अलग होंगे तो इससे कोई फायदा नहीं होगा और यहाँ पर आपको यह ध्यान भी रखना है की आप जिस Address को Fill करते है वह Available भी होना चाहिये और यहाँ पर आप जो Address देंगे उसके बाद Blogspot.com Automatic जुड़ जायेगा क्योंकि यह Free Website है और इससे कोई असर नहीं पड़ता है।
  3. Display Name – इसके बाद आपको Display Name Fill करना होगा यानि की जब भी आप ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखते है तो यह पोस्ट किसने लिखी उसमे यह नाम शो होगा या फिर जब आप कमेंट करते है तो फिर यह नाम यूजर को शो होगा इस नाम को आप बाद में change भी कर सकते है।

यह सभी स्टेप पुरे करने के बाद आपका ब्लॉग क्रिएट हो जायेगा, ब्लॉग क्रिएट करने के बाद बहुत सी setting भी करनी होती है है जिनकी जानकारी आपको आगे मिलती रहेगी जिसमे सबसे पहले ब्लॉग की थीम कैसे change करनी है इसकी जानकारी आपको दे देतें है।

ब्लॉग की थीम change कैसे करे

दोस्तों यदि आपको ब्लॉग की थीम के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बता दे की जब भी आप अपने ब्लॉग का address ओपन करने है तो आपका ब्लॉग जैसे भी दिख रखा है यह एक थीम के कारण ही दिख रहा है यानि की इस ब्लॉग का जो डिजाईन है यही थीम है।

जब आप ब्लॉग क्रिएट करते है तो आपका ब्लॉग एक डिफ़ॉल्ट थीम पर सेट रहता है जिसे आप change भी कर सकते है और यह कैसे करना है आइये जान लेते है

  1. सबसे पहले आपको Left Side कुछ मेनू शो होगी जिसमे आपको Theme का आप्शन भी शो होगा आपको थीम पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आपको आपकी currant थीम टॉप में शो होगी जिस पर आपको Customize का आप्शन भी शो हो रहा होगा यदि आप अपनी थीम को change नहीं करना चाहते बल्कि जो थीम लगी है उसे ही कुछ Customize करना चाहते है तो आप Customize कर सकते है।
  3. इसके आलावा यदि आप थीम change करना चाहते है तो आपको आपकी लगी थीम के निचे बहुत सी थीम शो होगी जिनका आपको preview भी show हो रहा होगा, आप preview देखकर भी अपनी थीम select कर सकते है।
  4. आपको जो भी theme पसंद आती है तो उसे अपने ब्लॉग में apply करने के लिए उस थीम पर click करना होगा।
  5. Theme पर click करने के बाद आपको preview, Customize और Apply का बटन भी शो होगा apply करने से पहले आप preview देख सकते है।
  6. आपको जो भी theme पसंद आती है उसे सेलेक्ट करने के बाद आप apply पर क्लिक कर दें।
  7. यह सभी Step Follow करने के बाद आप देखंगे की आपकी Theme Change हो चुकी होगी।

ब्लॉग को और भी अच्छा बनाने के साथ साथ आपको ब्लॉग की कुछ setting भी करनी होंगी और उसकी जानकारी आपको अगली पोस्ट में मिल जाएगी जिसका लिंक निचे दिया गया है जिसे आप जरूर पढ़े।

Read Also :

Website या Blog बनाने के लिए आप यह Video देख सकते है –

उम्मीद है की Google Blogger पर Free Website Blog Kaise Banaye यह Post पढ़कर आप अपनी एक Website बना सकते है। Free Website Blog बनाने के बाद क्या करना है यह जानने के लिए हमसे जुड़े रहे और यदि आपका कोई Question है तो आप हमें Comment में पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

8 thoughts on “Free Blog कैसे बनाये – जानिये इसकी पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment