ब्लॉगर ब्लॉग में लोगो कैसे लगाये / How to add Logo in Blogger Blog

How to add Logo in Blogger Blog / ब्लॉगर ब्लॉग में लोगो कैसे लगाये – इस Post में हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप अपनी Blog या Website पर Logo कैसे add कर सकते है यदि आपका एक Blog है और आप चाहते है की आपका Blog  Professional लगे तो आपको अपने Blog पर बहुत से Step को Follow करना होता है और Logo Add करना भी उन Step में एक काम का Step है.

blogger blog me logo-kaise-lagaye

Blog पर Logo लगाने से पहले इस बात को ध्यान रखना भी जरूरी है की Logo Attractive हो तो और बढ़िया रहेगा यदि आप कुछ Website में देखे तो आपको Header में Website को नाम दिखाई देता है लेकिन बहुत सी Website पर Look और अच्छा बनाने के लिए Logo का इस्तेमाल भी करती है लेकिन यदि आप अपने Blog को Title को Use ना कर उसकी जगह पर Logo लगाएं तो इससे आपकी Website एक Professional Look में आ जाएगी.

यदि आपको Logo के बारे में पता नहीं है की Logo क्या होता है तो हम आपको बता देते है की Logo एक Image ही होती है जो किसी भी Blog, Website, Product, Company या किसी Brand, का एक ऐंसा चिन्ह होता है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति उसे पहचान सके.

यदि आप अपनी Website के Title में Font का इस्तेमाल करते है और यदि कोई Visitor आपकी Blog में आये तो उसे नाम जल्दी याद नहीं हो पता है लेकिन यदि आप अपनी Website का Title एक Logo के साथ रखे तो Visitor पहली बार में ही आपकी Website को पहचान जाता है और इससे आपके Website Professional भी लगेगी.

Blog के लिए Logo कैसे बनाये

यदि आप स्वयं का एक logo बनाना चाहते है तो आप अपने Android Mobile या Computer में Image Editing Software की मदद से भी एक Logo तैयार कर सकते है लेकिन इसमें आपको केवल Logo के Size पर ध्यान रखना है और आप Logo बनाने के लिए Online किसी Website या Android Application की भी मदद ले सकते है आप निचे दी गई वेबसाइट की मदद से भी Logo बना सकते है –

  1. logo maker
  2. www.logomakr.com
  3. shopify

ब्लॉगर ब्लॉग में लोगो कैसे लगाये / How to add Logo in Blogger Blog

  1. सबसे पहले आप अपना Blogger Account Open करना है.
  2. इसके बाद आपको Left Side Layout पर Click करना है.
  3. अब आपकी Website का Layout Open हो जायेगा तो यहाँ पर आपको Header Section पर Edit Button पर Click करना है.
  4. इसके बाद आपको Blog Title, Blog Description और Image Option Show होगा अब यहाँ पर Image Section में Choose File पर क्लिक करना है.
  5. अब आपको अपने Computer से अपने Logo को Select करना है और इसके बाद Open Press कर दें.
  6. इसके बाद आप जिस File को Open करेंगे वह Upload होगी और Upload हो जाने के बाद आपको Placement के 3 Option Show होंगे.
  1. Behind title and description – यदि आप इस Option को Select करते है तो इससे आप जिस Logo को Add करेंगे वह आपके Blog के Title और Description के पीछे Show होगा
  2. Instead of title and description – यदि आप इस Option को Select करते है तो इससे आपको केवल आपका Logo Show होगा और आपका Title और Description Hide हो जायेंगे और आप इसे ही Select करें.
  3. Have a description placed after the image – यदि आप इस Option को Select करते है तो इससे आपकी Image Show होगी लेकिन Image के बाद आपका Description भी Show होगा.
  4. इन Option में से एक को Select करने के बाद आपको Save Button पर Click करना है.
    blogger blog me logo-kaise-lagaye
इसके बाद आप अपना Blog का Preview देख सकते है और अब आपका Logo भी Show होगा.
उम्मीद है की ब्लॉगर ब्लॉग में लोगो कैसे लगाये / How to add Logo in Blogger Blog की जानकारी आपको मिल गयी होती और अब आप अपने ब्लॉग को लोगो के साथ पहचान दिलवा सकते है. जो ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “ब्लॉगर ब्लॉग में लोगो कैसे लगाये / How to add Logo in Blogger Blog”

Leave a Comment