About Us Page कैसे बनाये Blog Website के लिए

Blog के लिए About Us Page कैसे बनाये : दोस्तों यदि आप एक New Blogger हैं तो आपको About Us Page के बारे में यह सब पता होना जरूरी है की इस Page पर क्या होता है और यह Blog या Website के लिए क्यों जरूरी है।

इस Artical में हम यही बताने वाले है की About Us में कैसे लिखना है / How To Write About Us,  About Us Page Content क्या होना चाहिए, Blog के लिए About Us Page किस तरह से फायदेमंद है और कैसे आप अपने Blog पर Page बना सकते है।

Blog के लिए about us page कैसे बनाये

कोई visitor आपके Blog की Post को पढता है यदि उसे आपके द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगती है तो वह Blog के बारे में जानने की कोशिस करता है और इसके लिए Blog पर About US Page Add किया जाता है जिससे कोई यदि Blog या Blog Owner के बारे में कुछ जानना चाहे तो वह जान सकता है और यह Blog के लिए जरूरी भी है।

किसी भी Blogger को अपने visitor के साथ एक Friendly Relation बनाने के लिए अपनी जानकारी को अपने Blog पर Add करना जरूरी है जिससे visitors जानकारी के साथ साथ Blog पर भी अपना विश्वास बनाकर रख पाए।

यदि आप Blog की सहायता से Money Earn करना चाहते हैं तो आपको अपने Blog Post पर Ads लगाने होते हैं वैसे तो Ads बहुत सारी Company Provid करवाती है लेकिन इनमें से सबसे बेहतर Google Adsense है जो दूसरी Company के मुकाबले अधिक रुपए देती है और इन Ads के द्वारा ही Blog पर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।

Blog पर Google Adsense Approve पाने के लिए एक Blogger को अपने Blog को Google Adsense की Policy के हिसाब से Adjust करना होता है जिसमे Blog पर Sitemap Page, Contact us Page के साथ साथ About Us Page का होना भी बहुत जरूरी है।

दोस्तों About Us Page के अंतर्गत आपके Blog और आपके बारे में कुछ Informaiton होती है और साथ में ही इसमें visitor के लिए कम शब्दों में Motivation Story भी लिख सकते है।

Blog के लिए About Us Page कैसे बनाये

दोस्तों About Us Page बनाने के लिए आपको कुछ ऐंसे Topic रखने होंगे जो visitor को आपके Blog की जानकारी के साथ साथ Blog Owner की भी जानकारी देते हो। इसमें आपको केवल Important Topic ही रखने होंगे। दोस्तों इस Page में आपके Blog के बारे में और आपके बारे में जानकारी होना जरूरी है यहां पर आपको कुछ जरूरी Topic के बारे में बताया जाएगा।

  • About Us Page पर Blog Website का Topic Add करना जरूरी है जिससे visitor यदि इस Page पर आता है तो वह यह जान सके की क्या Blog के द्वारा उसके काम की जानकारी दी जाती है या नहीं।
  • किसी भी Blog या Website को बनाने का कोई एक कारण होता है और एक Blog Owner को अपने visitor के साथ इस बात को Share करना भी जरूरी है की आखिर आपने Blog को क्यों बनाया है।
  • Blog की शुरुआत कब की गयी इस जानकारी को भी Page में Add करे।
  • प्रत्येक Blog किसी ना किसी मकसद को पूरा करने के लिए बनाया जाता है इसलिए आपके Blog का जो मकसद है उसकी जानकारी भी अपने visitor को जरूर दे।
  • आपको visitor को यह भी बताना होगा की यदि Blogger Blog से जुड़ता है तो उसे Blog पर क्या क्या पढने को मिलेगा।
  • अपने Blog की जानकारी देने के साथ Blog Owner को अपने बारे में भी बताना चाहिए जिससे कोई भी visitor Blog Owner के साथ एक Friendly Relation रख सके।
  • कोई भी visitor About Us Page पर तभी आता है जब वह Blog के बारे में कुछ जानना चाहता हो ऐंसे में यदि अपने Social Media या Contact से Related जानकारी को भी Add किया जाये तो visitor इस माध्यम को जरूर उपयोग करेगा इसलिए इन सभी जानकारी को जरूर Add करे।

Blogger Blog पर About Us Page कैसे Add करे

Blogger Blog में About Us Page Add करने के लिए आपको अपना Blogger Account Open करना होगा।
Blogger Deshboard Open हो जाने के बाद आपको Right Side Page का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है।
इसके बाद आप New Page Option पर Click कर एक Blank Page ले सकते है, और इस Page पर आपको वह सभी Topic को Add करने है जिनके बारे में आपको ऊपर बताया जा चूका है।

about us page कैसे बनाये

Page में अपने बारे में और अपने Blog के बारे में को Complete Details देने के बाद आपको आप इस Page को Title, Page के लिए Permalink देकर Page को Publish कर सकते है और अपने Page को अपने Blog में Show करवा सकते है।

WordPress Blog पर About Us Page कैसे बनाये

यदि आपका वर्डप्रेस पर ब्लॉग है तो आपको सबसे पहले वर्डप्रेस Deshboard को लॉग इन करना होगा और Left Side  में दिए गए Page के Option पर जाना है।

wordpress blog ke liye about us page kaise create kare

इसके बाद आपको New Page का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है इसके बाद आप Page का title, page permalink और पेज पर About Us Content को लिखकर पेज को publish कर सकते है, और इस पेज को अपने ब्लॉग के header या footer पर add कर सकते है।

उम्मीद है की Blog के लिए About Us Page कैसे बनाये की जानकारी आपको मिल गयी होगी यदि Post से Related आपका कोई सवाल है है तो आप Comment करके अपना सवाल पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment