My11Circle क्या है इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको My11circle क्या है, My11circle कैसे खेले, my11circle में कैसे जीते की जानकारी देने वाले है दोस्तों गेम खेल कर पैसे कमाने वाली बहुत सी एप्लीकेशन आपने जरूर देखी होगी और उनमे से तो बहुत से आपको पैसे भी नहीं देती होगी लेकिन आज हम आपको जिस App के बारे में बताने जा रहे यह आपका जीता हुआ पैसा आपको 100% देगी।

My11circle की वैसे बहुत सी बाते है जो आपको पसदं आएगी और आपके फायदे की भी होंगी क्योंकि इसमें आप क्रिकेट या फुटबॉल Game के Knowledge के साथ अनुमान लगाकर मैच के लिए अपनी एक टीम बनाकर पैसे कमा सकते है। दोस्तों ऐंसा भी नहीं है की आप इसे Download करते है तो 100% जीतेंगे बल्कि जीत आपके Select किये गए प्लेयर और आपकी क्या रैंक है इस आधार पर ही होगी।

image 7

दोस्तों देखा जाये तो यह Game केवल अनुमान लगाकर जीता जा सकता है और अनुमान भी आपको इस बात का लगाना होगा की मैच में कौन सा खिलाडी अच्छा खेल पायेगा देखने में तो ऐंसा लगता है की यह गेम एक सट्टे लगाने जैसा है लेकिन दोस्तों आप कुछ भी सोचने से पहले इस बात का ध्यान रखे की इस गेम को खुद भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली जी के द्वारा Promote किया जा रहा है

My11Circle क्या है

My11Circle App एक ऑनलाइन फैंटेसी गेम है जिसे Play Games24x7 Pvt के द्वारा बनाया गया है और इसे Manage भी यही करते है इस Game को कोई भी User अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खेल सकता है, लेकिन खेलने का तरीका कुछ अलग होगा जो आपको आगे बताया जायेगा।

जिस क्रिकेट या फुटबॉल मैच को आप TV पर देखते है बिलकुल वही मैच आपको यहाँ पर दिखाई देगा और उस मैच को खेलने वाले दोनों टीम के कुल 22 खिलाडियों में से सेलेक्ट कर आपको अपनी 11 Players की एक टीम बनानी होगी।

एक मैच के लिए लिए आप केवल एक ही टीम नहीं बना सकते बल्कि अलग अलग 6 टीम आप केवल एक मैच के लिए बना सकते है, इसके आलावा आपको अपनी टीम के लिए 11 प्लेयर्स में से ही एक Captain और एक Voice Captain भी Select करना होगा।

आपके द्वारा बनाई गयी टीम जिस तरह से खेलेगी उसी के हिसाब से आपको Point मिलेंगे और जितने अच्छे point आपके होंगे आपकी Ranking भी उतनी ही अच्छी होगी और आपके जितने के Chance भी उतने अधिक होंगे।

My11Circle App कैसे डाउनलोड करे

My11Circle Application जिसे आप दिए गए लिंक My11Circle Download पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है। यह लिंक आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगी जहाँ पर से आप My11Circle Application को अपने मोबाइल पर Install कर सकते है।

My11Circle App में अकाउंट कैसे बनाये

My11Circle के पर Account बनाना बहुत आसान है आपको केवल अपने मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी और आपका Free Account बन जायेगा, my11circle Install होने के बाद आप इस Application को Open करे।

My11circle कैसे खेले

My11Circle App Open करने के बाद आपको कुछ इस तरह की Screen Show होगी जहाँ पर आप Enter Mobile Number पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके मोबाइल में जो भी नंबर लगा होगा वह शो हो जायेगा, यदि आप उसी नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो उसे क्लिक करे नहीं तो आप None of the Above पर क्लिक कर दूसरा मोबाइल नंबर फिल कर सकते है।

इसके बाद आपको यदि आप Rs. 1500 का Bonus चाहते है तो आपको Have an invite Code? पर Click करना होगा और यहाँ पर आपको ANOO3478 यह Code Fill करना होगा ध्यान रहे Bonus पाने के लिए आपको इस Step को जरूर Follow करना होगा।

इसके बाद आप Submit पर Click करे, और इसके बाद आपके द्वारा Fill किये गए नंबर पर OTP send किया जायेगा जिसे Fill करने के बाद आप Submit पर Click करे, और यह सभी Step करने के बाद आपका My11Circle Account Create हो जायेगा।

My11Circle का उपयोग कैसे करे


My11Circle में कुछ भी करने से पहले आपको इसे कैसे उपयोग करे के बारे में जानना होगा जिससे आप My11Circle में दिए गए सभी आप्शन को अच्छी तरह से समझ पाए और इसका उपयोग कर सके।

Home

जब आप Home पर रहते है तो आपको यहाँ पर Game के Option दिखाई देंगे जैसे क्रिकेट फुटबॉल आप जिस भी गेम पर क्लिक करते है तो उस गेम के होने वाले सभी मैच आपको यहाँ पर शो होंगे, इसके आलावा आपको Home Screen पर Upcoming, Live, complete यह Option भी Show होंगे।

  • Upcoming – जब भी आपके Select किये गए Game से Related कोई मैच होने वाला होता है तो वह आपको यहाँ upcoming में Show होता है जिन्हें आप upcoming पर क्लिक कर देख सकते है।
  • Live – जब आपके Select किये गए Game का कोई Match Live चल रहा होता है तो वह live में दिखाई देता है, आप किसी मैच पर कोई Contest लगाते है और वह Match Live होता है तो आप यहाँ से उस Match पर अपनी Ranking देखने के लिए जा सकते है।
  • Complete – आपके Select किये गए Game में जब भी कोई मैच पूरा हो जाता है तो वह सभी मैच आपको Complete पर क्लिक करने में बाद दिखाई देते है जब भी कोई Match Complete होगा है या आपने किसी Match पर Contest लगाया तो वह मैच Complete होने के बाद आपको यहाँ पर Show होगा।

Promotions

यहाँ से आप होने वाले कुछ special कांटेस्ट की जानकारी ले सकते है जिसमे आपको कांटेस्ट के ऑफर प्राइस से रिलेटेड और भी जरूरी जानकारी दी जाती है।

League

Home Button के बाद आपको जो Option Show होता है वह है league जिसमे आपको होने वाली लीग से Related Contest की जानकारी दी जाएगी इसके आलावा इसमें champions की जानकारी भी आपको मिलती है।

Refer & Earn

यदि आप इस Game को दुसरे लोगो के साथ Share कर कुछ कमाना चाहते है तो फिर आप इस Option पर जाइये जिसमे आपको Referral Link को What’s App, SMS, Email के आलावा भी बहुत से sharing Method मिल जायेंगे या फिर आप अपनी Referral Link लिंक को कॉपी भी कर सकते है।

इन Sharing Method का उपयोग कर आप अपने referral Link को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और इसके आलावा आपको कितना Bonus Earn किया या फिर जिस भी Friend ने आपको join किया उसकी List भी देख सकते है और reminder पर क्लिक कर उसे सभी Process को पूरा करने का Reminder Send कर सकते है।

More

More पर क्लिक करने पर आपको Account Details, Withdrawals, Fantasy Point System, Help And support के आलावा अकाउंट logout करने के आप्शन मिलते है जिनका उपयोग आप कर सकते है।

My11Circle कैसे खेले

यदि My11Circle को आपने डाउनलोड कर लिया है और उसमे रजिस्टर भी हो गए है तो इसके बाद आपका काम होगा खेलने का लेकिन दोस्तों इस बात का ध्यान रखे इसमें आपको Batting या Bowling या इसी तरह से कुछ नहीं करना है बल्कि आपको केवल किसी कांटेस्ट के हिस्सा लेना है।

कांटेस्ट Join करने के लिए अपनी टीम बनानी है और फिर आपकी टीम जैंसा परफॉरमेंस देगी उसके हिसाब से आपकी रैंक बनेगी।

दोस्तों My11Circle में किसी कांटेस्ट में हिस्सा लेना और टीम बनाना भी बहुत आसान है। आप किसी एक मैच के लिए केवल 1 टीम ही नहीं बल्कि 6 टीम बना सकते है तो चलिए जानते है My11Circle कैसे खेले के बारे में-

my11circle में कैसे जीते?

Step 1:

  1. यहाँ पर आपको सबसे पहले उस गेम को सेलेक्ट करना है जिसे आप खेलना चाहते है।
  2. सबसे पहले आपको My11Circle की होम स्क्रीन पर रहना होगा।
  3. इसके बाद आपको Upcoming पर रहना है।
  4. इसके बाद आपको यहाँ पर आपके सेलेक्ट गेम से रिलेटेड होने वाले मैच शो होने लगेंगे।
my11circle kya hai

Step 2:

किसी भी मैच पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी, इस स्क्रीन पर कांटेस्ट के लिस्ट शो होगी आप इमेज में देख सकते है आपको Join Button show हो रहा होगा साथ ही Join बटन के ऊपर आपको जो रेट लिखा है वह आपकी Entry फीस होगी।

एंट्री फीस Check करने के बाद आप यह भी Check कर सकते है आप जिस भी कांटेस्ट को ज्वाइन करना चाहते है उसमे जितने पर प्राइस क्या मिलेगा और यह चेक करने के लिए आपको ज्वाइन को छोड़कर कांटेस्ट पर किसी भी जगह पर क्लिक कर सकते है।

इसके बाद आप Check कर सकते है की जिस जिस कांटेस्ट पर आपने क्लिक किया था उसमे जितने वाले को क्या मिलेगा और यह सब रैंक के हिसाब से दिया जायेगा।

जब आप किसी कांटेस्ट की एंट्री फीस और कांटेस्ट जितने पर मिलने वाले प्राइस को अच्छी तरह चेक कर ले तो आप अच्छी तरह से यह decide कर सकते है की आपके लिए कौन सा कांटेस्ट सही रहेगा, और जब आप कांटेस्ट सेलेक्ट कर ले तो इसके बाद आप Join Button पर क्लिक कर सकते है।

दोस्तों यहाँ तक आप यह तो समझ गए होंगे की किसी Contest कैसे ज्वाइन करे लेकिन अभी आपकी प्रोसेस पूरी नहीं हुई है आपको अभी अपनी टीम भी बनानी होगी और My11Circle टीम कैसे बनाये इसकी जानकारी आपको आगे दी जा रही है।

My11Circle Team कैसे बनाये

जब आप किसी कांटेस्ट पर ज्वाइन बटन पर क्लिक करते है तो उसके बाद आपको अपनी टीम बनाने के लिए अपने प्लेयर सेलेक्ट करने होते है और यह सब कैसे करना है जानते है-

My11Circle टीम कैसे बनाये इसके स्टेप आपको बताये जा रहे है और यदि आप इन स्टेप को नहीं समझ पा रहे है या आपको कोई समस्या होती है तो आप दी गयी इमेज के बाद विस्तार से पढ़ सकते है।

  • सबसे पहले आप Player Category पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप जिस Category पर Click करेंगे उससे Related Players आपको शो होंगे आप जिस भी Players को अपनी 11 Players की Team में Add करना चाहते है उस पर बने Green Plus के Button पर Click करे।
  • इसी तरह से आपको 4 Category से Players Select करने होंगे और इसके बाद आप next पर क्लिक कर Contest की Entry Fees Pay करने के बाद Contest में शामिल हो सकते है।
my 11 circle se paise kaise kamaye

1. Credit Left

सबसे पहले आप यहाँ पर देख सकते है आपको credits Left Show होगा और इसमें आपको 100 लिखा दिखाई देगा, इसके आलावा आपको प्लेयर की लिस्ट भी दिखाई देगी जिसमे आपको credits में कुछ पॉइंट दिखाई दे रहे होंगे जो प्लेयर्स की रैंकिंग के हिसाब से अलग अलग हो सकते है।

इन सभी क्रेडिट पॉइंट का मतलब है आप जिस भी प्लेयर को सेलेक्ट करते है तो उसके credit पॉइंट 100 Credit में से कम हो जायेंगे मतलब आपको 100 Credits पॉइंट मिलते है और उसके हिसाब से ही आपको अपनी 11 प्लेयर्स की टीम बनानी होगी।

2. Players Category

यहाँ पर आप देख सकते है की आपको player की केवल 4 Category दिखाई दे रही होगी जिसमे आपको Wicket Keeper, Batsmen, All Rounders, Bowlers यह सब शो होंगे आपको इन 4 Category से Players Select करने होंगे।

इन सभी category में आपको खेले जाने वाले मैच के सभी प्लेयर Show होंगे मतलब आपको दोनों टीम के सभी Players show होंगे और इन सभी में से आपको अपनी एक 11 players की टीम बनानी होगी, आपको इस बात का ध्यान भी रखना है की आप खेले जा रहे मैच में से किसी एक टीम के ज्यादा से ज्यादा 7 players select कर सकते है।

3. Pick Players

जब आप किसी एक players की category पर क्लिक करते है तो आपको यहाँ पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिसका मतलब है की आप इस Category से कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने players select कर सकते है।

अभी तक हमने जाना की क्रेडिट पॉइंट क्या है, प्लेयर्स की category क्या है और किसी Category से कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने प्लेयर्स सेलेक्ट कर सकते है, लेकिन अब हम Players कैसे Add करेगे जानेंगे।

4. Select Players

ऊपर दी गयी प्लेयर category में से आप जिस भी category पर क्लिक करते है तो आपको यहाँ पर कुछ प्लेयर की लिस्ट दिखाई देगी साथ ही प्लेयर के नाम के सामने आपको + Plus बटन भी शो होगा आप जिस भी प्लेयर को अपनी टीम में ऐड करना चाहते है उस पर क्लिक करे, आप जिस भी प्लेयर को सेलेक्ट करेंगे उस पर x का आइकॉन शो हो जायेगा जिसका मतलब है आपने वह प्लेयर सेलेक्ट किया है।

जब आप Players की सभी category में से अपनी 11 players की टीम बना देते है तो आप टीम Preview पर क्लिक कर अपने players देख सकते है, इसके बाद आपको next बटन पर click करना होगा।

इसके बाद आपको आपके प्लेयर्स की लिस्ट शो होगी लेकिन यहाँ पर आपको अपने सेलेक्ट प्लेयर्स में से एक प्लेयर्स को Captian और एक प्लेयर को Voice Captain बनाना होगा आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस भी प्लेयर को कैप्शन बनाने है तो उससे पॉइंट का आपको दुगना पॉइंट मिलेंगे, और जिस वौइस् कैप्टन बनाते है उसका डेढ़ गुना।

जो भी Players आपको लगे की सही खेलेगा आप उन्हें ही captain और voice captain बनाये जिससे आपको अच्छे पॉइंट मिलने के Chance अधिक होंगे इसके बाद आप Save Team पर क्लिक करे।

अब आपको कांटेस्ट का Popup Show होगा जिस पर अपने जिस कांटेस्ट को शुरू में सेलेक्ट किया था उसकी Entry Fees आपको दिखाई देगी और इसे आप Join करने के लिए Join Now पर क्लिक करे।

यह सब Process को पूरा करने के बाद आपका My11Circle का यह कांटेस्ट पूरा हो गया है और आपको Wait करना है इस मैच की शुरू होने का।

My11Circle में Cash Add कैसे करे

My11Circle में खेलने के लिए आपको Cash की जरूरत होगी लेकिन दोस्तों यदि आप Practice Contest खेलते है तो इसमें आपको cash की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन हाँ इसके आपको जितने पर कुछ मिलेगा भी नहीं।

अपने अकाउंट में Cash Add करना है या नहीं यह आपकी मर्जी है। इसके आलावा आप अपने अकाउंट में कम से कम 25 रूपये Add कर सकते है। साथ ही 1500 Bonus पाने के लिए आपको 1000 Add करने होंगे तभी आपको 1500 का bonus मिलेगा, लेकिन आप जब भी Cash Add करते है तो कुछ न कुछ bonus आपको मिल ही जाता है।

  • Cash Add करने के लिए आपको Screen में Top Side दिए गए Cash Add Button पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपको वह Amount type करनी होगी जिसे आप add करना चाहते है।
  • इसके बाद आपको Deposit पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Cash Add करने के लिए बहुत से पेमेंट आप्शन मिलेंगे जिसमे आपको Credit Card, Debit Card, Net banking PayTm, google pay, Other UPI यह option मिलते है। आप जिस भी method से Cash Add करना चाहते है कर सकते है।
  • Cash Add करने के बाद आपका Cash आपके अकाउंट में Add हो जायेगा , जिसे आप अपनी Screen के Top में देख सकते है।

My11Circle Team Edit कैसे करे


दोस्तों आपने जिस भी कांटेस्ट पर अपनी टीम बनाई उसे आप मैच शुरू होने से पहले एडिट भी कर सकते है और एडिट करने की जरूरत इसलिए भी पड़ सकती है क्योंकि आपने जो भी Players Select किये उनमे से यह भी हो सकता है की कोई प्लेयर उस मैच में नहीं खेल रहा हो इसलिए आपको इस बात का ध्यान भी रखना है और मैच के शुरू होने से पहले अपने Players को Edit कर जरूर चेक करे।

  • सबसे पहले आप My11Circle के Home Screen पर जाएँ यहाँ पर आपको upcoming में उस मैच को Click करना है जिस पर आपने टीम बनाई थी।
  • इसके बाद आप Screen के Bottom में देख सकते है आपको Create/Edit Team का आप्शन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको बनायीं गए Team की कुछ जानकारी शो होगी आपको यहाँ पर Edit पर Click करना है।
  • इसके बाद आप अपनी Select Team में से जिस Players को हटाना चाहते है उसमे आपको x पर क्लिक करना होगा, और आप जिस प्लेयर को सेलेक्ट करना चाहते है उसके सामने दिए गए + पर क्लिक कर उसे ऐड कर ले और इसके बाद आप next पर क्लिक कर ले।
  • इसके बाद आप यदि captain और voice captain Change करना चाहते है तो कर सकते है है नहीं तो आप Save Team पर क्लिक करे और यह करते ही आपकी टीम सेव हो जाएगी।

My11Circle में 1500 का Bonus कैसे मिलेगा

दोस्तों यदि आप My11circle में 1500 का Bonus पाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने अकाउंट में 1000 रूपये ऐड करने होंगे आपको तभी 1500 का bonus मिलेगा, जिससे आपके अकाउंट में total 2500 amount जमा हो जाएगी जिसमे 1000 रूपये आपके द्वारा ऐड किये होंगे और 1500 का बोनस आपका इसमें ऐड हो जायेगा।

जब आपको 2500 का Total Bonus मिलेगा तो आप इस bonus से केवल कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते है इसे अपने बैंक अकाउंट में नहीं निकाल सकते है, दोस्तों यदि आप यह Bonus नहीं लेना चाहते है फिर भी आप My11circle खेल सकते है लेकिन इसके लिए आपको कम से कम अपने Account में 25 रूपये ऐड करने होंगे।

My11Circle पॉइंट सिस्टम


My11Circle पर किसी भी मैच को जितने के लिए अच्छे पॉइंट की जरूरत होती है, आपको मिले पॉइंट के आधार पर ही आपकी रैंक निर्धारित की जाती है, किस खिलाडी को कितना पॉइंट मिलता है यह सब Point System में बताया जाता है।

यह सब पॉइंट सिस्टम में साफ़ साफ़ बताया जाता है, मतलब आप जो भी टीम बनायेंगे उसमे खेलने वाले खिलाडी की Batting, Bowling, Fielding जितनी अच्छी होगी आपके पॉइंट उतने अच्छे मिलने के Chance भी उतने ही अच्छे होंगे आप यहाँ से MY11Circle Point System देख सकते है।

my11circle में कैसे जीते?

my11circle में कैसे जीते? इस सवाल का जवाव हर कोई जानना चाहता है लेकिन इस गेम को जितने का कोई एक तरीका या फिर कोई ऐंसी तरकीब नहीं है जिससे इसे जीता जा सके बल्कि बहुत सी बातो को ध्यान रखकर हम इस गेम को जितने का प्रयास जरूर कर सकते है तो आईये जानते है की my11circle में कैसे जीते?

  • दोस्तों गेम को जितने के लिए हमें सबसे पहले खुद का एक तरीका तैयार करना होगा जिसमे सबसे पहले हमें गेम की जानकारी लेनी होगी की जो भी गेम हो रहा है उसकी पिच कैसी है
  • इसके बाद बात आती है गेम खेलने वाले प्लेयर की और हमें ध्यान रखना होगा की हम जिस भी प्लेयर को अपनी टीम में सेलेक्ट कर रहे है क्या वह आज में मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पायेगा या नहीं और इस आधार पर हम अपनी एक टीम बनायेंगे
  • जब भी आप किसी प्लेयर को सेलेक्ट करते है तो आपको यह भी चेक कर लेना चाहिए की उस प्लेयर को कितने प्रतिशत लोगो ने सेलेक्ट किया है

My11Circle से सम्बंधित कुछ टिप्स

My11Circle को खेलने के लिए कुछ टिप्स आपके काम आ सकती है, आपको क्रिकेट का अच्छा नॉलेज है या आप अच्छी तरह से अनुमान लगा लेते है तो फिर अच्छे पॉइंट मिलेंगे के चांस भी अधिक है।

क्रिकेट का नॉलेज आपको नहीं है तो ऐंसा नहीं है की आप नहीं जीतोगे बल्कि आप फिर भी जीत सकते हो, क्योंकि कौन सा प्लेयर कब अच्छा खेल जाये यह कोई अच्छी तरह से नहीं बता सकता लेकिन फिर भी आपको खेलने वाले खिलाडियों के बारे में कुछ जानकारी मैच शुरू होने से पहले रखनी चाहिए, जैसे की आज कौन सा खिलाडी अच्छा खेल सकता है।

किसी भी मैच के शुरू होने से पहले मैच के ऊपर भविष्यवाणी करने वाले बहुत से अनुभवी लोग भी होते है आपको उनकी बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए और यहाँ से आप एक अच्छी टीम बनाने का फैसला ले सकते है।

कौन सी टीम पहले खेल रही है और कौन सी बाद में इस बात पर भी नजर रखे और इसके हिसाब से अपनी टीम में कुछ बदलाव करे, कौन सा खिलाडी अच्छा खेलेगा, या खेलता है इस आधार पर अपनी एक टीम बना सकते है।

केवल एक ही टीम बनाकर जितना यही काफी नहीं है बल्कि आप एक से भी अधिक कांटेस्ट पर टीम बनाते है तो जितने के Chance बढ़ा सकती है।

My11Circle से पैसे कमाए

My11Circle से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है किसी मैच में अपनी एक अच्छी टीम बनायीं जाये जिससे आप करोडो तक का इनाम जीत सकते है और इसके लिए आपको अनुमान अच्छी तरह से लगाना होगा या खिलाडियों का विश्लेषण अच्छी तरह से करना होगा क्योंकि यही तरीका आपको मैच का Winner बना सकता है।

इसके आलावा My11Circle से पैसे कमाने के लिए आप अपने दोस्तों को भी invite कर सकते है, जिससे आपकी इनविटेशन लिंक से कोई भी जब ज्वाइन करता है तो आपको 55 रूपये मिलते है साथ ही आपको 500 रूपये का बोनस भी मिलता है जिसका उपयोग आप किसी कांटेस्ट की एंट्री फीस में कर सकते है।

My11Circle से पैसे Withdraw कैसे करे

पैसे निकलने के लिए आपको इस बात का पता होना जरूरी है की आप तभी पैसे निकाल सकते है जब आपके अकाउंट में कम से कम 100 रूपये हो, इसके आलावा आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा की यदि आप My11circle में रूपये Add करते है तो आप उन ऐड किये गए रूपये को नहीं निकाल सकते।

जब आप कोई मैच जीतते है या आपको Referral से कोई Earning होती है तो वही आपके अकाउंट में आ सकते है मतलब आप केवल उन्ही रुपयों को Withdraw करे सकते है My11Circle से पैसे कैसे निकाले आइये यह जान लेते है-

  • सबसे पहले आपको Bottom में दिए गए More पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको List Show होगी जिसमे आपको Withdrawals का Option Show होगा आपको इस पर क्लिक करना है और इसके बाद आप Request Withdrawals पर Click करना है।
  • इसके बाद आप आपको अपनी banking details यहाँ पर fill करनी होगी, जिसमे आपको अपना Bank Account Number, Account Holder Name और IFSC Code फिल करना होगा।
  • Banking Details सही से Fill करने के बाद आपको Save पर क्लिक करना होगा और आपकी यह जानकारी save हो जाएगी।
  • इसके बाद आप Banking Details के ऊपर दिए गए Withdrawable Amount Fill करने के बाद अपने पैसे withdraw कर सकते है।
  • पैसे Withdraw करने के बाद आपके रूपये आपके अकाउंट में आने में कम से कम 3 दिन का समय लगेगा।

उम्मीद है दोस्तों My11Circle क्या है, My11circle कैसे खेले, my11circle में कैसे जीते यह जानकारी के आलावा भी आपको बहुत सी जानकारी मिली होगी यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते है। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

10 thoughts on “My11Circle क्या है इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए”

  1. Sir agar team joined me 3 log hai , agar 1 joined hai 2 ne joine nahi kiya to kya 1st prize jo join hai usiko milega ya nahi.

    Reply
  2. रैंक कितनी तो फायदा है और कितने पाइंट पर कितना पैसा है

    Reply

Leave a Comment