Meesho App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, मीशो एप डाउनलोड कैसे करें – दोस्तों Meesho App का नाम आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको इस एप्प की पूरी जानकारी है या नहीं meesho का उपयोग से लेकर meesho एप्प से पैसे कैसे कमाए और इससे क्या क्या फायदे मिल सकते है की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Meesho App क्या है

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें

Meesho App एक सोशल कॉमर्स प्लेटफार्म के साथ साथ एक डिजिटल मार्केटिंग Platform भी है, यहाँ पर बडी से बडी Company के Product होलसेल रेट पर मिलते है, इसके आलावा केवल दूसरी कम्पनी के ही नहीं बल्कि आप अपने खुद के प्रोडक्ट भी यहाँ पर लिस्ट करवा सकते है।

Meesho App पर बडी हो या छोटी सभी तरह की होलसेल कम्पनी के प्रोडक्ट अच्छे दामो में मिल सकते है। आप अपना Business Meesho App पर बिना किसी Investment के कर सकते है। Social Media मीडिया जैसे की Facebook, Instagram, WhatsApp के उपयोग से व्यापार करने में सक्षम बनाने में भी मदद करता है।

Meesho App का मालिक कौन है

Meesho जिसे IIT Delhi से ग्रेजुएट कर चुके दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने बनाया है, साल 2015 में meesho को meesho.com वेबसाइट के रूप में लांच किया, बाद में इन्होने Mobile Application भी लांच किया । Meesho App एक भारतीय एप्प है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।

meesho को लांच करने से पहले यह shopping के लिए यह सोशल मीडिया का उपयोग किया करते थे, meesho नाम का आईडिया उन्हें मेरी शॉप से मिला और इसका शोर्ट फॉर्म के तौर पर उन्होंने meesho नाम रखा।

क्या Meesho App Safe है

यदि आप Meesho App पर Safety को लेकर चिंतित है तो आपको बता दे इस App पर आप बिलकुल Safe है, यहाँ पर किसी भी तरह के फ्रॉड होने की कोई बात ही नहीं है क्योंकि shopping करने के आलावा Return या फिर Exchange का option भी आपको यहाँ पर मिलता है, आपको यहाँ पर अच्छा Customer Care Support भी मिलता है ।

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें– Meesho App Download करना बहुत आसान है। आपको अपने मोबाइल से Google Play Store पर केवल सर्च करना है Meesho और इसके बाद आपको meesho का सॉफ्टवेर शो हो जायेगा इसके आलावा और भी बेहतर तरीके केलिए आप डायरेक्ट meesho की ऑफिसियल website पर visit कर सकते है।

ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करने के बाद आपको meesho-app-download-kaise-kare यह बटन शो होगा आप इस पर क्लिक करते ही डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर redirect हो जायेंगे और इस तरह से meesho एप्प को डाउनलोड करना ही बेहतर होगा क्योंकि यदि आप ओरिजिनल एप्प की बजाय कोई दूसरा ही एप्प डाउनलोड कर लेते है तो फिर फ्रॉड होना आम बात है

Meesho App से Shopping कैसे करें

  • मीशो एप डाउनलोड कैसे करें जानने के बाद अब जान लेते है की शॉपिंग कैसे की जाये सबसे पहले आप एक Product Select करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं, इसके बाद Bottom में Add To Cart का Option Show होगा उस पर Click करें।
क्या मीशो ऐप बैंक डिटेल्स के लिए सुरक्षित है?
  • इसके बाद आप Size Select करें, यहाँ पर Product के हिसाब से अलग अलग जानाकारी मांगी जा सकती है, इसके बाद आपको Quantity सेलेक्ट करनी होगी इसके साथ ही Product का Total Price भी आपको यहाँ पर Show होगा सभी आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप Continue पर click करें।
मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2022?
  • अब आपको Name, Phone Number और Address यह सभी Details Fill करनी है। इस जानकारी को सही फिल करें क्योंकि इसी के आधार पर आपके द्वारा select किया गया product आप तक पहुंचेगा, जानकारी को Fill करने की बाद आप Save Address and continue Button पर click करें।
मीशो एप कौन से देश का है?
  • उसके बाद आपको Payment Method select करना होगा यहां पर आपको payment के लिए तीन ऑप्शन दिए गए है- कैश ऑन डिलीवरी, ऑनलाइन और पेटीएम आप पेमेंट मेथड सिलेक्ट करने के बाद Continue Button पर Click करें।

मीशो एप्प कैसे यूज़ करते हैं?
  • इसके बाद सिलेक्ट किए गए Product के लिए Summry शो होगी। इसमें आप देख सकते हैं कि आपने कौन सा Product Select किया था Product को किस Address पर Delever किया, किस Payment Method का उपयोग किया और Product का प्राइस से रिलेटेड जानकारी होगी।
  • यदि आपने cash on deleviry का आप्शन select किया तो आप Place Order पर क्लिक कर सकते है और आपका order आपके दिए गए adderess पर आ जायेगा लेकिन यदि आपने Paymernt method मे Online या फिर Paytm का आप्शन सेलेक्ट किया है तो आपको pay now का बटन शो होगा आप इस पर क्लिक करे।
  • Pay Now पर क्लिक करने के बाद अब आपको payment करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग का आप्शन मिल जायेगा, और इनका उपयोग कर आप payment कर सकते है।
  • यह सभी process को पूरा करने के बाद आपको प्रोडक्ट आपके दिए गए adderess पर आ जायेगा।

Meesho पर Order Cancel कैसे करे

जिस तरह से meesho पर shopping करना आसान है बिलकुल वैसे ही Order किये गए Product को cancle करना आसान है, बहुत बार हम गलती से कोई Product आर्डर कर देते है, लेकिन बाद में हमें यह पता चलता है की हमने गलत Product आर्डर कर लिया है या फिर हमने जो address दिया है वह गलत हो गया है तो फिर हमें आर्डर कैंसिल करना पडता है

order cancle करने के लिए सबसे पहले हम order section में जायेंगे। जिस product को order किया है उस पर click करना होगा, इसके बाद order से related सभी जानकारी show हो जाएगी इसके साथ ही cancle order का option भी show होगा, आप इस पर क्लिक करे

इसके बाद आपको Select reason for cancelation का option show होगा आपको इस पर click करना है इसके बाद आपको यहाँ पर order cancle करने के बहुत से कारण show होंगे इनमे से आप जिस कारण के बजह से order cancle कर रहे है वह select करे या फिर आप order को cancle करने का कारण type कर सकते है

Reason select करने के बाद आप cancle order पर click करे और यह करते ही आपका order cancle हो जायेगा साथ ही यदि आपने इस product को order करने पर कोई payment की है तो वह भी आपको return हो जाएगी।

Meesho app से पैसे कैसे कमाए

Meesho app से पैसे कमाने के तरीके बहुत है, और इन तरीको पर काम करके आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हो, पहले तरीके में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप किसी product को बेचकर पैसे कमा सकते है और उसके लिए आपको आगे बताये जाने वाले मेथड को फॉलो करना होगा ।

Select Product

सबसे पहले आप कोई एक ऐंसा प्रोडक्ट सेलेक्ट करे जिसकी डिमांड ज्यादा हो या फिर आपको लगता हो की इस प्रोडक्ट को coustmer खरीद लेगा, तो ऐंसे किसी भी एक प्रोडक्ट को क्लिक करे प्रोडक्ट की डिटेल्स आपको शो होने लगेगी ।

Share Product

Product पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा और इसके लिए आप बॉटम में दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करे आपको प्रोडक्ट का प्राइस शो होगा साथ ही आपको यहाँ पर Share All Products और Share This Product का आप्शन शो होगा

Share All Products को क्लिक उस प्रोडक्ट के सिमिलर प्रोडक्ट को भी सेलेक्ट करने के लिए कर सकते है, जिससे आप जिस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करते है उसके सिमिलर प्रोडक्ट को भी आप साथ में शेयर कर सकते है, लेकिन यदि आप केवल उस प्रोडक्ट को शेयर करना चाहते है जिसे आपने क्लिक किया था उसके लिए आप shate this product पर click करे।

इसके बाद आप जिस भी social media platform में इस product की image share करना चाहते है वह select करे, आप इन image को WhatsApp, facebook पर भी share कर सकते हो ।

Image share करने के बाद यदि आपको लगता है की इस product की details भी आपको send करनी है तो आप product details को select कर copy paste कर share कर सकते है ।

product की जानकारी share करने के बाद यदि product costumer को पसंद आ जाता है तो इसके बाद आपका काम है product को order करने का, और यह कैसे करना है जिससे आपको rupye मिल जाये तो आइये जानते है ।

costumer के सेलेक्ट प्रोडक्ट को आर्डर कैसे करे

  • costumer जिस भी प्रोडक्ट को आर्डर करना चाहता है सबसे पहले आप उस पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको बॉटम में दिए गए Add to cart बटन पर क्लिक करना है
  • अब आप costumer के बताये गए साइज़, और quantity सेलेक्ट करे और continue पर क्लिक करे
  • इसके बाद आप costumer का address, कांटेक्ट डिटेल्स फिल करे, और Save Address and Continue बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको पेमेंट सेक्शन में cash on Delivery के साथ साथ Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI, Paytm के आप्शन मिल जाते है, आप यहाँ पर cash ओं डिलीवरी सेलेक्ट करे
  • इसके बाद आपको Reselling the order का आप्शन शो होगा आपको यहाँ पर yes करना है तभी आप अपना मार्जिन ले पाएंगे, साथ ही आप कितना मार्जिन लेना चाहते है प्रोडक्ट के प्राइस के साथ जोड़ कर उसे फिल करे
  • इसके बाद आप continue पर क्लिक करे
  • अब आपको प्रोडक्ट की आल सुम्मुरी शो होगी, यहाँ पर प्रोडक्ट, की डिटेल्स, देलेविटी address, पेमेंट मेथड, सेंडर इनफार्मेशन प्राइस डिटेल्स देख सकते है सभी जानकारी को वेरीफाई करने के बाद आप प्लेस आर्डर पर क्लिक करे
  • प्रोडक्ट के डेलेवर होने के बाद आपको आपका मार्जिन मिल जायेगा

Meesho Refer and Earn in Hindi

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें जानने के साथ साथ यह भी जान लेते है की Meesho एप्प refer और earn की सुविधा भी देता है, यानि की यदि आप अपने किसी दोस्तों या परिवार में meesho एप्प को invite करते है तो इससे आपको फायदा होगा और आप इससे भी एअर्निग कर सकते है

  • इसके लिए आपको meesho एप्प पर बटन में दिए गए Account का आप्शन सेलेक्ट करना होगा,
  • अब आपको Refer & Earn का आप्शन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना होगा
  • Refer & Earn से रिलेटेड और भी जानकारी आप यहाँ पर देख सकते है, और इसके बाद आप Refer a friend के आप्शन पर क्लिक करे
  • अब आप जिस भी सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करना चाहते है वह सेलेक्ट करे और अपने फ्रेंड को लिंक सेंड करे
  • यदि आपका फ्रेंड आपके लिंक के माध्यम से meesho एप्प इनस्टॉल करता है तो फिर इसे आपको फायदा होगा, यानि की आपको एक फ्रेंड से एप्प इनस्टॉल करने पर 1000 रूपये तक earn कर सकते है

उम्मीद है की Meesho App से पैसे कैसे कमाए और मीशो एप डाउनलोड कैसे करें आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आपके काम आई होगी यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment