Digital Marketing क्या है क्यों Business के लिए है जरूरी

नमस्कार दोस्तों यदि आप डिजिटल मार्केटिंग क्या है डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है ये सब जानना चाहते है तो यह Post इसमें आपकी मदद कर सकती है। प्रत्येक व्यक्ति यह चाहता है की वह जो भी व्यापार करे वह एक बड़े पैमाने पर फैले जिससे लोगो को अधिक से अधिक सुविधा देकर अच्छी कमाई की जा सके लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब व्यापार अधिक लोगो तक पहुंचे।

डिजिटल मार्केटिंग भी व्यापार को बढाने का एक बेहतरीन तरीका है जिस प्रकार हम बाजार में देखते हैं कि व्पापारी अपने सामान को बेचने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं जिसमे वे अपने दुकान के Product को लेकर Poster बनवाते है, या अपने व्यापार की जानकारी News Paper पर Ads देकर लोगो तक पहुंचाते है जिससे इन Poster या Ads से उनके व्यापार और Product का प्रचार हो सके और उनके पास कोई ग्राहक आ सके।

डिजिटल मार्केटिंग में भी इसी तरह से कुछ तरीके अपनाये जाते है। भले ही वह तरीके ऑफलाइन मार्किट से अलग हो लेकिन इनका मकसद भी व्यापार को फायदा पहुचना ही होता है लेकिन दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग में कोई भी कदम उठाने से पहले आइये जान लेते है डिजिटल मार्केटिंग क्या है के बारे में-

डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What Is Digital Marketing)

किसी भी व्यापार को Internet के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना डिजिटल मार्केटिंग है। इस डिजिटल मार्केटिंग के लिए Mobile, Laptop, Tablet, Computer और इसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सहायता ली जाती है।

डिजिटल मार्केटिंग का उद्देश्य Online उत्पाद को अलग अलग माध्यम का उपयोग कर लोगों तक पहुंचाना और वहां से एक अच्छी कमाई हासिल करना है।

दोस्तों Online Marketing के अंतर्गत Advertise, E-Mail Marketing, Social Media Marketing, Search Engine Optimization आदि प्रकार से Marketing का उपयोग किया जाता है। डिजिटल हर वह तरीका जिससे आप ऑनलाइन लोगो तक पहुँच सकते हो से ऑनलाइन मार्केटिंग की जा सकती है।

आजकल लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने व्यापार की ओर आकर्षित करने के लिए बहुत से व्यापारी और Company भी अपनी Online उपस्थिति बढ़ा रही है और इसके लिए कम्पनियाँ प्रतिदिन New Technology और नए तरीकों के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है

डिजिटल मार्केटिंग क्या है यह जानने के बाद इसे कैसे करते है यह एक जरूरी सवाल है, Internet पर प्रत्येक User कहीं ना कहीं और किसी ना किसी तरीके से जुड़ा है और ऐंसे में अपने Product या व्यापार को लोगो तक पहुँचाने में बहुत मदद मिल सकती है। Internet पर डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए बहुत से Platform और सुविधायें है जिनमे से किसी का भी उपयोग कर कोई भी अपने व्यापार  बढ़ा सकता है।

दोस्तो कोई भी टिकट हो या ऑनलाइन शौपिंग, होटल बुकिंग हो या खाना आर्डर सभी डिजिटल हो गए है और इसमें बहुत सी कम्पनी है जो केवल डिजिटल ही काम कर अपने बिज़नस, को बढ़ा रही है और उसे सफलता दिलवा रही है लेकिन इनके पीछे डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा हाथ है।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे –

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग के एक नहीं बल्कि बहुत से फायदे है क्योंकि यही वो एक तरीका है तो हमारे बिज़नस को 0 से टॉप पर ले जा सकता है, तो चलिए जानते है की आखिर इससे क्या फायदे हमें हो सकते है –

  • डिजिटल मार्केटिंग की सहयता से हम अपनी audience को Target कर सकते है मतलब जिसे जिस भी प्रोडक्ट की जरूरत है उस तक वह प्रोडक्ट पहुंचा सकते है।
  • डिजिटल मार्केटिंग, किसी एक सीमा तक नहीं बल्कि इसे पूरी दुनिया की Audience को Target करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  •  यहाँ पर कम समय में अधिक काम किया जा सकता है।
  • डिजिटल मार्केटिंग में जितना भी पैसा इन्वेस्ट किया होगा उसे एक गोल के साथ मेहनत कर पा सकते है।
  • डिजिटल मार्केटिंग में business को ट्रैक करने की पूरी सुविधा होती है मतलब Business की हर गतिविधी पर आसानी से नजर राखी जा सकती है।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार – Type of Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग करना मतलब अपने व्यापार का प्रमोशन करना है, और इसे हम अलग अलग टाइप से कर सकते है, और एक ही टाइप का उपयोग करना भी सही नहीं है क्योंकि किसी एक प्लेटफार्म की भी एक सीमा होती है जो एक ही label तक काम कर सकती है इसलिए डिजिटल मार्केटिंग के इन सभी तरीकों को समझा भी जरूरी है –

Affiliate Marketing

दोस्तों Affiliate Marketing Online Marketing का एक सबसे बढ़िया माध्यम है सबसे पहले हम आपको Affiliate Marketing क्या है इसके बारे में बताएंगे दोस्तों Affiliate Marketing में कोई भी User किसी Company के Product को Sell करता है जिससे उसे Company की ओर Profit मिलता है,

इस तरह से Online अपने Product को लोगो तक पहुँचाने के लिए Affiliate Marketing का उपयोग किया जा सकता है। जो कम्पनी के प्रचार के साथ साथ selling करवाने में भी मदद करता है।

Affiliate Marketing का उपयोग करने के लिए User को किसी वेबसाइट पर Account बनाना होता है और इसके बाद Product की Link को Generate कर लोगो तक Share किया जाता हैं और यदि कोई उस Link का उपयोग कर Product खरीदता है तो इससे User के साथ साथ Company का भी फायदा होता है।

Affiliate Marketing का उपयोग घर पर बैठकर Mobile से या अपने Computer से बड़ी आसानी से किया जा सकता है इसके लिए User के पास एक बड़ा Network होना जरूरी है जिससे Link को दूसरे लोगों तक अधिक पहुँचाया जा सके।

E-commerce Website Marketing

डिजिटल मार्केटिंग का एक माध्यम E-commerce Website भी है कोई भी User अपनी  Website बनाकर इस Website पर Product की Details Upload कर Marketing कर सकता है Online Shopping इसका एक उदाहरण है जिसमे कोई भी User Product की Details लेने के बाद Product को Order करता है, इस तकनीक का इस्तेमाल तो कोई भी व्यापारी कर सकता है जो अपने व्यापार की सुविधा लोगो को Online भी देना चाहता है।

Social Media Marketing

Affiliate Marketing के बाद Social Media Marketing दूसरा सबसे बड़ा Online Marketing का माध्यम है। यहां से हम Social Media की सहायता से Marketing कर अपना कोई भी Product या कोई भी Item लोगों तक पहुंचाकर अच्छे पैंसे कमा सकते है।

Social Media Marketing में हम Facebook, Twitter, Instagram के साथ साथ और भी बहुत से ऐसे Platform है जहां हम अपने Market की Utility को बढ़ा सकते हैं तथा यहां से हम Company के Product या Company का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं जिससे ग्राहक इनकी ओर केंद्रित रहे।

Search Engine Optimization (SEO)

Search Engine Optimization (SEO) किसी भी Website Blog के लिए बहुत ही जरूरी है और यह एक बहुत बढ़िया जरिया है दोस्तों यदि आप एक Blogger है या आपकी एक Blog Website है या आप किसी Product को Website के माध्यम से बेचना चाहते हैं या लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो Search Engine Optimization एक बहुत ही बढ़िया तरीका है Product को लोगों तक पहुंचाने का क्योंकि यहां हम लोगों को वही चीज उपलब्ध करा सकते हैं जो लोग पाना चाहते हैं या जो लोगों को चाहिए.

Search Engine Optimization को हम एक Example से समझते है जैसे दोस्तों हम कुछ जानने के लिए Google पर Search करते हैं और उस से Related हमारे पास कुछ Website की List Show हो जाती है और यह सभी वेबसाइट उस Keyword से Related होती है जिस Keyword को हमने Search करने के लिए Fill किया है।

जो भी रिजल्ट शो होता है उसमे First में Show होने वाली 10 Website पर ही ज्यादातर लोग विजिट करते है और इसके बाद बहुत कम User Second Page पर जाते हैं और जो भी जानकारी शुरू में आती है उसके लिए पहले उस जानकारी को SEO बनाना जरूरी है।

एक Blog या Website के लिए यह बहुत अच्छा Platform है यदि वह अपने Blog या Website का Search Engine Optimization (SEO) बनाता है तो उसकी Website Top 10 में होगी जिससे उसकी Blog या Website में और Traffic बढ़ेगा और उसके Website Related जानकारी लोगों के पास पहुंचेगी और इससे एक अच्छी Income भी होगी।

E-Mail Marketing

E-Mail Marketing भी Digital Marketing के लिए एक बढ़िया Platform है, इसमें हम अपने Business को बढावा देने के लिए उपयोग में ला सकते है यह Online Marketing का सबसे सस्ता तरीका है इसमें ग्राहकों तक उनके काम की जानकारी को पहुँचाया जाता है।

यदि कोई हमसे E-Mail की सहायता से जुड़ता है तो उसे किसी Website या Blog से Update Email मिलते है जिससे User Website या Blog पर आता है और यह Marketing के लिए जरूरी है और फायदेमंद भी है। दोस्तों ईमेल मार्केटिंग का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है की हमें कही से भी किसी व्यक्ति की मेल ले उस पर शेयर करना है बल्कि केवल उसे ही शेयर करना है जो इसके लिए तैयार हो।

यदि आप Internet पर देखे तो जब हम कुछ Search करते है तो उससे Related बहुत से Website Open हो जाती है और यदि हम उन Website को Open करें तो उसमे हमें जानकारी के साथ साथ किसी Other Company के Ads भी दिखाई देते है। यह Ads Website Owner के लिए Earning का जरिया और जिस Company का Ads हो उसके लिए व्यापार बढ़ाने का जरिया बनता है।

दोस्तों यदि कोई भी Website या Blog को Open करता है तो उससे Website Founder को कुछ रूपये नहीं मिलते उसे केवल Ads पर Click होने के ही रूपये मिलते है जो की एक तरफ से Advertise देने वाली कंपनी के ही होते है। यह तरीका भी Online Marketing का एक बहुत ही बढ़िया तरीका और माध्यम है।

Ads के द्वारा अपने Product या Business का Promotion करने के लिए Google Adword एक माध्यम है जिसमे Ads Create किये जाते है जिसके लिए Payment भी करना होता है इसके आलावा Advertise के लिए बहुत सी कम्पनी भी है साथ ही यह सुविधा आपको सोशल मीडिया पर भी मिल जाती है।

Video Marketing

अपने Business को Online सक्रीय करने के लिए Video Marketing भी बहुत अच्छा तरीका है कोई भी User अपने Product या व्यापार की Video बनाकर उसका प्रचार कर सकता है और Video Platform जैसे Youtube पर अपनी Video Upload कर सकता है इसके आलावा अपने Video को Promote करने के लिए Social Media की मदद ले जा सकती है।

Digital Marketing क्यों जरूरी है

दोस्तों कोई भी बिज़नस हो हर कोई अपने business को अधिक से अधिक बढाना और सफल बनाना चाहता है लेकिन कोई भी बिज़नस तब सफल हो सकता है जब वह हर किसी या जयादातर लोगो तक पहुंचे, लेकिन यदि आपका business ऑनलाइन है तो बिज़नस को ऑनलाइन लाना ही काफी नहीं होगा बल्कि उसका प्रचार तो आपको करना होगा।

Business का अच्छी तरह से प्रचार प्रसार करने के लिए ही डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लिया जाता है जिससे कम से कम समय में Business की अधिक से अधिक लोगो तक जानकारी पहुंचाई जा सके।

उम्मीद है की Digital या Online Marketing क्या है, Digital Marketing क्या है इसका उपयोग कैसे करते है की जानकारी आपके काम आई होगी और अब आप इन सभी तरीकों का उपयोग कर अपने Business, Product, Blog या Website इन सभी को एक अच्छे Level तक ले जा सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

4 thoughts on “Digital Marketing क्या है क्यों Business के लिए है जरूरी”

    • नहीं यदि आप किसी का भी आर्टिकल कॉपी करोगे तो यह सही नहीं है, गूगल में रैंकिंग के लिए भी और आपकी वेबसाइट के लिए भी, आप पर कॉपीराइट क्लेम भी किया जा सकता है

      Reply
  1. nice information
    aaj ke time me auto blogging karna kitna sahi hai
    agar nhi to kyo please answer my question

    Reply
  2. aapne bahut hi badiya tarike se digital marketing ke bare me es article me btaya hai thankyou so much

    Reply

Leave a Comment