SBI Rewardz Point क्या है / SBI Reward Points Value in Rupees

SBI Rewardz Point क्या है और इसका कैसे उपयोग करे यह इस Post से मिलने वाली जानकारी है। दोस्तों State Bank Of India (एसबीआई बैंक ) के बारे में तो हर कोई जानता होगा, और इसका उपयोग भी करता ही होगा।

यदि आप SBI के ग्राहक है तो आपने SBI Debit Card, Net Banking, Mobile Banking, Personal Banking, Yono SBI, Kisan Credit Card या फिर आपके अकाउंट से lone ही क्यों न चल रहा हो इन सभी Payment Method में से कोई न कोई Payment Method तो उपयोग किया होगा, फिर चाहे वह किसी Transaction, Recharge, Online Shopping या किसी भी काम के लिए ही क्यों न किया हो।SBI Rewardz Point kya hai in hindi

दोस्तों अब यदि आप SBI के इन Payment Mode का उपयोग कर ही रहे है तो क्यों न अपनी सभी Transaction के बदले State Bank Rewardz कमाए जाये, और इसके लिए आपको केवल Free में SBI Rewards Account Create करना है।  (SBI Rewardz Point क्या है)

Account Create हो जाने के बाद बस आप कोई भी Transaction SBI के Debit Card, Net Banking, Mobile banking, Personal Banking, Yono SBI या अन्य तरीकों से कारेंगे तो आपको रिवार्ड्स जरूर मिलेगा।

SBI Rewardz क्या है

दोस्तों SBI ने अपने Customer को कुछ Rewardz देने के लिए इस Portal को बनाया है यदि आप कोई भी Transaction करते है तो आपको कुछ Point मिलेंगे और इन Point से आप Mobile Recharge से लेकर Online Shopping तक कर सकते है। साथ ही आप इन Point से और भी बहुत काम कर सकते हो।

SBI Rewardz के Portal पर User को sign up करना होगा, और फिर इसके बाद Sbi Rewardz Login कर अपने SBI Rewardz Dashboard का उपयोग कर सकता है। दोस्तों इस Dashboard पर आपके Point से लेकर  इन Point को उपयोग करने के लिए Online Shopping से लेकर, Mobile Recharge और बहुत सी Method मिलेंगे।

दोस्तों ऐंसा भी नहीं की की आपको Transaction SBI Rewardz की Website पर करना है, बल्कि आप Transaction कही भी करे आपको Rewardz जरूर मिलेगा। SBI Rewardz की वेबसाइट पर आपको तो केवल SBI Rewardz Sign Up करना है और इसके बाद आपको जो भी Point मिलेंगे उनका उपयोग करने के Method मिलेंगे।

किस तरह के Transaction पर मिलेगा Rewardz Point

दोस्तों यदि आप कोई भी Transaction करने के लिए निचे बताये गए तरीकों का उपयोग करते है तो आपको इन सभी तरीको से किये गए Transaction लिए  Rewardz Point जरूर मिलेगा-

  • Debit Card
  • Mobile Banking
  • Internet Banking
  • Personal Banking
  • Yono SBI
  • Lones
  • Kisan Credit Card

आप SBI के इन तरीकों से कही भी किसी भी वेबसाइट पर कोई Transaction या Payment करेंगे तो आपको फिर भी Point मिलेंगे, जिनका उपयोग आप बिना किसी समस्या के क्र सकते है।

  1. Mutual Fund क्या है – इसमें निवेश करने से लेकर, यह कितना सुरक्षित है की पूरी जानकारी

1 Rewardz Point रूपये में / SBI Reward Points Value in Rupees

दोस्तों यदि आप 1 Rewardz Point कितने रूपये का होता है यह जानना चाहते है तो आपको बता दे की 1 Rewardz Point 25 पैसे के बराबर है, यदि यदि आप 4 Rewardz Point Collect करते है तो इसका मतलब होगा आपके पास 1 रूपये है।

दोस्तों इसमें ऐंसा भी नहीं है की आप एक Payment या Transaction करेंगे तो आपको 1 Point मिलेगा, बल्कि इसके बदले आपको 10 के लगभग या इससे भी ज्यादा Point मिल सकते है, इसमें कुछ Fix नहीं है जो की लगभग 100 से 1000 तक की कोई भी पेमेंट करने पर आपको मिल जाएगी।

SBI Rewardz Point का उपयोग कहाँ किया जा सकता  है

दोस्तों यदि आप SBI Rewardz Point Collect करते है तो इनका उपयोग आप बहुत सी जगह कर सकते है जैसे –

  • Online Shopping
  • Gift Card
  • Mobile Recharge
  • DTH Recharge
  • Movie Ticket
  • Bus Ticket
  • Hotel Ticket
  • Flight Ticket

यह सभी मेथड आपको SBI Rewardz की वेबसाइट पर मिलेंगे, जो आपके Point के बदले आपको यह सभी सुविधा देगी, इसके आलावा आप इन point को कही दूसरी जगह उपयोग नहीं कर सकते है।

Rewardz Point कब तक Valid रहेगा

दोस्तों SBI Rewardz Point की Validity की बात करे तो आपको यह पॉइंट एक validity के साथ मिलते है लेकिन घबराने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि यह 3 साल तक Valid होंगे, जब भी आपको किसी Transaction के बदले कोई Point मिलेगा तो उस Point की Validity शुरू हो जाएगी। साथ ही आपको Point के Expire होने का Schedule भी Rewardz Portal पर देखने को मिलता है।

sbi-reward-points-kya-hai

SBI Reward के लिए Account कैसे बनाये

दोस्तों यदि आप SBI Rewardz का उपयोग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके लिए अपना एक Account Create होगा मतलब आपको Sign Up करना होगा जिसके लिए आपको SBI Rewardz Portal https://www.rewardz.sbi/ पर विजिट करना होगा।

sbi-reward-points-kya-hai

  • इसके बाद आपको Right Side Register का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है।sbi-reward-points-kya-hai.png
  • अब आपसे यहाँ पर Customer ID Enter करने को कहा जायेगा जो आपको, आपकी SBI Bank की Passbook पर मिल जाएगी, मतलब जो आपका CIF NO होगा वह आपको यहाँ पर Enter करना है।
  • इसके बाद आपको आपके Mobile Number के Last के 4 Digit Fill करने को कहा जायेगा, आपको यहाँ पर उसी Mobile Number के Last 4 Digit Enter करे है जो आपके Bank Account से जुड़ा है।
  • इसके बाद आपका दिया गया Captcha Code Fill करना है।
  • सब जानकारी को Fill करने के बाद आप Submit Button पर Click कर दें।

sbi-reward-points-kya-hai.png

  • इसके बाद आपको अपना First Name, Middle Name और Last Name Enter करे। (Middle Name न हो तो कुछ Fill करने की जरूरत नहीं है)
  • इसके बाद आपको अपना Email Address Fill करना है।
  • Mobile Number भी Fill करे यहाँ पर आप वही Mobile Number Fill करे जिसके last 4 Digit  आपने इससे पहले Enter किये थे, यानि वह Mobile Number जो आपके Bank से जुड़ा है।
  • इसके बाद आप दिया गया Captcha Code Box में Enter करे।
  • सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद आप Submit Button पर Click करे।

इसके बाद आप User Id के लिए Email या Mobile Number में से कोई एक सेलेक्ट करे और अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड enter करे यह सभी जानकारी भरने के बाद आपकी जानकारी को Verify किया जायेगा और जानकारी सही होने पर आपका Account Create हो जायेगा.

SBI Rewardz Point की अन्य जानकारी –

  • Google Play Store पर आपको Application भी मिल जाएगी यदि आप Application का उपयोग करना चाहते है तो कर सकते है।
  • दोस्तों जब ही आप SBI Rewardz Account create करते है तो आपको Debit Card के उपयोग करने पर Welcome Bonus के तौर पर 200 Point मिलते है साथ ही जब आपका जन्मदिन होगा उस दिन भी आपको Birthday Bonus के तौर पर 2 Point से अधिक का Rewardz मिलेगा.
  • Internet Banking के उपयोग से आपको 50/200 Point का Welcome Bonus मिलेगा, साथ ही यदि आप UPI/NEFT/ IMPS/RTGS की सहायता से कम से कम 100 रूपये का Inter Bank Fund Transfer करते है तो आपको 5 Point / Transaction और Mercent Transaction पर 10 Point/Transaction का Rewardz मिलेगा.
  • इसके आलावा आप जिस भी Method का उपयोग करते है सबके लिए भी अलग अलग Point System बनाया गया है जिसे आप SBI Rewardz के पोर्टल पर देख सकते है.
  • आप SBI Rewardz Customer Care Number 1800-209-8500 / 6000-8500 या membersupport@StateBankReawrdz.com पर मेल कर भी सहायता ले सकते है।

उम्मीद है दोस्तों SBI Rewardz Point क्या है और इसका उपयोग कैसे करे की जानकारी आपको मिल गयी होगी, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे. इस जानकारी से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए आप कमेंट में अपना सवाल रख सकते है.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

3 thoughts on “SBI Rewardz Point क्या है / SBI Reward Points Value in Rupees”

  1. Kya rewardz points ko pay karne ke baad or b koi charge, like delivery charge ya koi or b amount dena padta hai

    Reply

Leave a Comment