घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए– नमस्कार दोस्तों यह Post आपको घर पर बैठकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए की जानकारी देने वाली है। दोस्तों Online पैसे कमाए जा सकते है और ऐंसा बहुत से लोग करते है, Post में आगे बढ़ने से पहले हम आपको यह बता देते है की यह Post आपको उन तरीकों को बताने में मदद करेगी जिससे आप मेहनत कर पैसे कमा सकते है।

दोस्तों Online Job करना किसी Company के लिए Job करने से बिलकुल अलग है क्योंकि यहाँ पर आप खुद मालिक होंगे, आप खुद यह निर्णय ले सकते है की आपको कितना काम करना है, कब काम करना है, Online पैसे कमाने के लिए हम आपको जो भी तरीके बतायेंगे इसमें मेहनत और सब्र इन दोनों की जरूरत है।ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए  online paise kaise kamaye

जिस तरह से किसी भी काम को करने के लिए मेहनत जरूरी है बिल्कुल वैसे ही Online काम करने के लिए भी मेहनत जरूरी है और इसके बिना Online भी काम करने पर आपको कोई फायदा नहीं होगा लेकिन इस बात की तो Guarantee जरूर है की यदि आप पूरी मेहनत से काम को करते है तो आप जरूर सफल होंगे, और अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

घर पर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने का मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की आपको कुछ नहीं करना बल्कि काम तो आपको यहाँ पर भी करना होगा तभी आप पैसे कमा सकते है। हमने इस Article में आपको कुछ माध्यम की जानकारी दी है साथ ही उस माध्यम से संबधित सहायता भी करने की कोशिस हमने इस Article में की है।

बताये गए किसी भी एक माध्यम से आप पैसे कमा सकते है लेकिन आप कितना पैसा कमा सकते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि जितनी मेहनत आप करेंगे आपको उसका उतना ही अच्छा फल मिलेगा, इसके आलावा इसमें आपके जो काम आएगा वह है सब्र क्योंकि बिना सब्र रखे आप यहाँ पर कुछ नहीं कर सकते है।

YouTube से पैसे कमाएं

YouTube के बारे में बहुत से लोगो को पता नहीं होगा की आखिर YouTube से कैसे रूपये कमाए जा सकते है, लेकिन आपके सभी सवाल का जवाब आपको मिल जायेगा। YouTube एक Video Platform का काम करता है और इस पर विडियो डालने वाला कोई और नहीं बल्कि आप और हम जैसे ही लोग होते है।

YouTube पर विडियो डालने वाला User विडियो डालकर रूपये कमा सकता है, और YouTube User को रूपये like, Subscribe या Video को Share करने के नहीं बल्कि Video पर दिखाए जाने वाले Ads के अनुसार देता है, YouTube की Current Policy के हिसाब से उस Channel पर Ads दिखाए जाते है जिसमे 1000 Subscribe और 4000 Watch Time One Year पूरा किया हो।

YouTube पर विडियो बनाने के बहुत से तरीके है और आपको अपने Channel के लिए बहुत से Topic भी मिल जायेंगे जो आपके Interest के हिसाब से हो सकते है और इसके आलावा आपको विडियो को Edit करने से लेकर, विडियो का SEO का ज्ञान होना के साथ साथ मेहनत करनी होगी।

YouTube विडियो पर दिखाए जाने वाले Ads के आलावा आप अपने Channel पर Affiliate Marketing या किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर  भी अपने Channel से पैसे कमा सकते है।

Blogging से पैसे कमाए

Blogging के बारे में बहुत से लोग जानते भी होंगे और बहुत से लोगो को इसके बारे में पता भी नहीं है, और यदि आप भी इसके बारे में नहीं जानते तो आपको बता दे आपने ऑनलाइन बहुत से आर्टिकल देखे होंगे जो आपको जानकारी देते है तो दोस्तों यह सब ब्लॉग्गिंग का ही एक उदाहरण है।

Blogging की अधिक जानकारी आप हमारे ऊपर बताये गए आर्टिकल को पढ़कर ले सकते है लेकिन आपको ब्लॉग्गिंग के लिए एक ब्लॉग की आवश्यकता होती है साथ ही इसमें मेहनत करने पर ही अच्छा फल मिल सकता है।

दोस्तों आप जो पोस्ट पढ़ रहे है यह भी ब्लॉग्गिंग का ही एक हिस्सा है, और इसी तरह आप कुछ अच्छा लिखकर उसे लोगो के साथ शेयर कर सकते है और अपने ब्लॉग पर Google Adsense ADS लगाकर पैसे Earn कर सकते है।

ब्लॉग पर Ads लगाने के आलावा, आप यहाँ पर Affiliate Marketing या Guest Post या फिर किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। Blogging के लिए आप Google Blogger या फिर WordPress का उपयोग कर सकते है।

Affiliate Marketing कर पैसे कमाए

Online आपने बहुत सी Service देखी होगी जो किसी Product या Service का Promote करने के बदले User को रूपये देती है और ऑनलाइन किसी Product को खरीदने या किसी Service का उपयोग करने का चलन आजकल कितना है इसके बारे में तो आप जरूर जानते होगे,

Online Earning करने का यह तरीका भी बहुत उपयोगी है और बहुत से लोग इसमें अपना Career बनाकर अच्छी Earning भी करते है. दोस्तों यदि Affiliate Marketing के किसी अच्छे तरीके की बात की जाये तो Amazon और Flipkart जैसे Online Shopping Website आजकल Affiliate Marketing के लिए बढ़िया तरीका है।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी भी सर्विस के Affiliate Program में Account बनाना होगा और फिर आप किसी भी product की link को Generate करने के बाद लोगो के साथ उसे Share कर Earning कर सकते है।

Freelancing Job से पैसे कमाए

दोस्तों ऐंसे बहुत से काम है जो आप किसी Company या Parson के लिए करते होंगे जैसे Web Design या Graphic Design, Typing, Data Entry, Copy Paste, File Convert और इसी तरह के कंप्यूटर से जुड़े बहुत से काम, लेकिन दोस्तों बात आती है जब Freelancing  की तो इसी तरह के बहुत से काम आप अपने घर पर बैठकर कर सकते है।

यह सभी काम आप अपने टाइम के हिसाब से कर सकते है जब भी आपको टाइम मिलता है वह भी तब, इसमें आपको बहुत सी वेबसाइट मिलती है जिनमे कोई parson इस तरह के काम देता है और यदि वह काम आपको मिलता है तो आप उसे यूजर के Requirement और अपने हिस्साब से कर सकते है।

Online Photo Sell कर पैसे कमाए

दोस्तों यदि आपका शौक है फोटो खीचना तो आप ऑनलाइन अपनी खिची गयी फोटो को बेच भी सकते है और इससे आपको रूपये भी मिल जायेंगे, ऑनलाइन यदि आप अपनी किसी भी फोटो को बेचना चाहते है तो आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी साथ ही कुछ वेबसाइट यह है जो Image Selling के लिए अच्छी है-

  • Shutter Stock
  • Image Bazaar
  • Adobe Stock Image

दोस्तों ऑनलाइन फोटो को बेचकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन मेहनत आपको यहाँ पर भी करनी होगी तभी आप अच्छा पैसा कम पाएंगे

URL Shortener से पैसे कमाए

URL Shortener का मतलब होता है किसी भी लिंक को छोटा करना, और यहाँ से आप पैसे भी कमा सकते है url shortener के लिए कुछ वेबसाइट होती है जो किसी अजीब सी या बड़ी दिखने वाली लिंक को शोर्ट कर देती है और यदि आप शोर्ट की गयी लिंक को लोगो के साथ शेयर करते है और इस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है

दोस्तों यदि आप सोच रहे है की क्या सच में इस तरह से रूपये मिलते है तो आपको बता दे की हाँ इस तरह से भी आप रूपये कमा सकते है, दोस्तों आपको केवल इतना करना है की आप किसी लिंक को  url Shortener वेबसाइट से शोर्ट कर ले और उसे लोगो के साथ शेयर करे और जब जब आपकी शेयर लिंक पर क्लिक होंगे आपको इसके रूपये मिल जायेंगे,

किसी भी लिंक पर क्लिक पर आपको कितना रूपये मिलेगा यह अलग अलग वेबसाइट में अलग अलग होता है साथ ही कुछ वेबसाइट के नाम है जहाँ से आप इस मध्यम से पैसे कमा सकते है –

  • Stdurl.com
  • shrinkearn.com
  • clkim.com
  • shorte.st

Online पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरूरी है

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे पास इन्टरनेट, मोबाइल या कंप्यूटर का होना जरूरी है इसके आलावा हमें पैसे कैसे कमाने है इससे जुडी पुरी जानकारी का होना भी जरूरी है क्योंकि इसके बिना भी हम पैसे नहीं कमा सकते है

Online से कितना कमाया जा सकता है

ऑनलाइन माध्यम से हजारों लाखों ही नही बल्कि इससे भी ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन मेहनत करने के बाद ही, शुरू शुरू में यह भी हो सकता है की आपको काम करने के बाद भी पैसा न मिले लेकिन आपको सब्र और मेहनत करना नहीं छोड़ना है तभी आप सफलता पा सकते है।

उम्मीद है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए यह जानकारी आपके काम की होगी साथ ही दोस्तों इस जानकारी से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment