Affiliate Marketing क्या है इसे कैसे शुरू करे और पैसे कमाए

Affiliate Marketing Kya Hai : नमस्कार दोस्तों यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या है / what is affiliate marketing in hindi, इसे कैसे शुरू करे, इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो इस Post को जरूर Read करे। यदि आप Blogging, Vlogging या Social Media पर Active है तो Affiliate Marketing आपके बहुत काम आ सकती है।Affiliate Marketing Kya Hai

दोस्तों आपको बता दे एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन एअर्निंग करने का एक बढ़िया तरीका है, और यदि आप इस तरीके का उपयोग कर अच्छी ऑनलाइन एअर्निंग करना चाहते है तो आपको Affiliate Marketing के बारे में जानना बहुत जरूरी है। एफिलिएट मार्केटिंग किसी भी ऐंसे User को Online रूपये कमाने का मौका देता है जो इसका उपयोग सही तरीके से करना जानता हो या करता हो, इसके आलावा इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है।

Affiliate Marketing Kya Hai / एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

Affiliate Marketing Kya Hai What Is Affiliate Marketing In Hindi समझने से पहले हम यह समझ लेते है की आखिर Affiliate Marketing का हिंदी Meaning क्या है Affiliate को हिंदी में कहते है सम्बन्ध और Marketing हो गयी व्यापार. इसका मतलब है ऐंसा व्यापर जिसका किसी से संबद्ध हो।

आसान सी भाषा में समझा जाये तो इसमें कोई व्यक्ति किसी Company के सामान को अपनी मेहनत से Online लोगो तक Share करता है और यदि कोई इस सामना को खरीदता है तो इससे Company के फायदे के साथ साथ उस व्यक्ति का फायदा भी होता है जिसने इसे खरीददार तक पहुचाया था. यह एक ऐंसा व्यापार है जो किसी ना किसी Company से जुडा होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कोई भी व्यक्ति अपना एक Business कर सकता है और इसमें फायदा भी है क्योंकि अब ज्यादातर User Online ही अपना काम करते है जिसमे Online Shopping सबसे आगे है। किसी भी User को इसमें कुछ ज्यादा पंगा भी नहीं लेना होता है क्योंकि आप केवल किसी Company का Product Share कर रहे है।

लेकिन हाँ आपको किसी भी Company का Affiliate Marketing Programs Join करने से पहले इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए की क्या Company किसी User को अच्छी Service देती है या नहीं और यह जानने के बाद ही यदि आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने तो सही रहेगा।

यदि कोई User किसी ऐंसी Company का सामना Online Sell करता है जिसका किसी ने नाम नहीं सुना है तो ऐंसे में बहुत से लोग Online सामान नहीं खरीदते क्योंकि उन्हें Company पर भरोसा नहीं होता है लेकिन यदि यही सामान ऐंसी Company का बेचते है जो Company Famous है जैसे Amazon, Flipkart या इसी तरह की बहुत सी कम्पनी तो लोगो का इन पर भरोसा होता है और यदि आप इन Company का सामान बेचते है तो यूजर प्रोडक्ट खरीद भी लेते है जिससे Affiliate Marketing करने में मजा आता है।

Affiliate Marketing सुविधा देने वाली वेबसाइट के कुछ प्रोग्राम

Online आपको बहुत सी Company मिल जाएगी जो आपको Company के Product को Promote करने और उस Product को Sell करने के बदले कुछ commission देती होगी लेकिन आपको केवल Trusted Website के साथ ही काम करना चाहिए Affiliate Marketing के लिए कुछ Website की जानकारी आपको दी जा रही है –

  • Amazon Affiliate Program
  • Flipkart Affiliate Program
  • Paytm Mall Affiliate Program
  • Gadgets 360 Affiliate Program
  • Shopclues Affiliate Program
  • eBay Affiliate Program
  • Tata Cliq Affiliate Program
  • Big Rock Affiliate Program
  • Jabong Affiliate Program

Affiliate Marketing Kaise Kare

Affiliate Marketing Kya Hai जानना ही काफी नहीं है बल्कि इसे कैसे किया जा सकता जानना भी जरूरी है, एफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए सबसे पहले आपको किसी Affiliate Marketing Websites पर Account बनाना होगा जिसके लिए आपको Sign Up Process को पूरा करना होगा और इसके लिए आपको अपना Email Address और अपने Affiliate Program Account के लिए Password Set करना होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट बन जाने के बाद आपको Affiliate Marketing Websites पर Dashboard Show होने लगेगा, और इसी अकाउंट से आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट के लिए आपको Profile या Bank Account Details Fill भी करनी पड़ सकती है, इसलिए आप अपने अकाउंट की जानकारी भी दे।

अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देते समय इस बात का ध्यान रहे की आप यहाँ पर जो भी जानकारी दे रहे है वह आपके अकाउंट में पैसे डालने के लिए होगी, मतलब इसके लिए आपको केवल अकाउंट नंबर, बैंक नाम यूजर नाम और IFSC Code पूछा जा सकता है। इसके आलावा आपको अपने बैंक अकाउंट की कोई भी जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Affiliate Marketing के लिए आपको अपने Affiliate Account से किसी भी Product की एक link Create करनी होगी है। आप इस Affiliates Link को जिस भी Method से लोगो तक Share करना चाहते है कर सकते है। यदि कोई User आपकी दी गयी Link को Click कर Product को खरीदता है तो इससे आपको Affiliate Products पर मिलने वाला Commission मिल जायेगा।

Affiliate Marketing का Promotion कैसे करे

दोस्तों किसी Product की Affiliate Links बनाकर उसे Promotion करना बहुत जरूरी है तभी उस link पर कोई Click करेगा या Product खरीद पायेगा। आप यदि आपने Product Link को Promote करना चाहते है तो आप कुछ Method का उपयोग कर सकते है और यदि आपके पास कोई दूसरा Method है तो आप उसे उपयोग कर सकते है।

1. Website / Blog का उपयोग कर

दोस्तों यदि आपके पास Website Blog है तो आप अपने Affiliate Marketing Products Link को किसी Widget या Post पर Add कर सकते है और Product की जानकारी देकर अपनी Website पर Traffic बढाकर इसका Promotion कर सकते है, यदि आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप एक फ्री वेबसाइट बनाकर इस काम को कर सकते है.

2. YouTube का उपयोग कर

YouTube भी एक बहुत Popular Platform है इसमें भी आप अपने Channel के माध्यम से अपने Affiliate Product की जानकारी देकर उसे Promote कर सकते है। आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर रहे है उस पर एक विडियो बनाकर भी लोगो को प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते है.

3. Social Media

Social Media पर बहुत से लोग प्रतिदिन सक्रिय रहते है ऐंसे में अपने Product की जानकारी देकर और अपनी Affiliate link को Share कर आप अपने Affiliate Products को Promote कर सकते है. आपको अपने Product की जानकारी को Attractive बनाना होगा जिससे लोग इस पर ध्यान जरूर देंगे तभी आपका फयदा हो सकता है।

4. Email के द्वारा

दोस्तों ईमेल के द्वारा भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना एक अच्छा तरीका है, आप यूजर को ईमेल में माध्यम से भी प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते है, और यदि यूजर को प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वह आपकी दी गयी लिंक के माध्यम से आपका प्रोडक्ट भी खरीद सकता है।

Affiliate Marketing से क्या फायदा है

  • एफिलिएट मार्केटिंग किसी भी User को ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक अवसर देती है।
  • कोई भी यूजर केवल एफिलिएट मार्केटिंग से ही अपना एक Business शुरू कर सकता है।
  • एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने के लिए कुछ भी रूपये लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है इसे Free में उपयोग किया जा सकता है।
  • इसका उपयोग आप कही भी और किसी भी समय कर सकते है आपको इसके लिए कही जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
  • एफिलिएट मार्केटिंग केवल एक ही Area तक ही सिमित नहीं है इससे आपको फायदा देश या देश के बहार किसी भी कोने से मिल सकता है।

Affiliate Marketing में उपयोग होने वाली शब्दावली

किसी भी Product की Link पाने के लिए आपको Affiliate Product links का Option मिलता है और आपको उस Product का नाम Fill करना होता है जिसकी link आप Share करना चाहते है या आप Product से Related Category से भी प्रोडक्ट को सर्च कर किसी भी प्रोडक्ट की लिंक क्रिएट कर सकते है।

Report

इस Option का उपयोग Affiliate Marketing Account की Earning, Product Click, Purchase Report के साथ साथ और भी बहुत की जानकारी को देखने के लिए किया जाता है। आपके अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी ।

Widgets / Banner

यदि आप अपनी Website के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो आपको Widgets या Banner का Option मिलता है जिससे आप अपने Blog Website पर कोई Banner लगा सकते है यहाँ पर आपको Banner Create करना होता है और आपको उस Banner का Code दिया जाता है जिसे आप अपनी Website पर Add कर सकते है और आपको वह Banner आपकी Website पर Show हो जायेगा।

Commissions / Fee Scheduled

आप जिस भी Product को Promote करते है आपको उस Product के Price पर Earning का कितना प्रतिशत मिलेगा इसकी जानकारी आप Commission का उपयोग कर लगा सकते है।

Payment Method

Payment Method का उपयोग आप अपने Affiliate Account से Earning को अपने Bank में निकालने के लिए कर सकते है जिसमे आपको अपने Bank Account Details को Fill करना होता है और जब आपके Affiliate Account में Earning शुरू हो जाएगी और Company का Minimum Balance Requirement पूरा होने पर आपकी Earning आपके Account में Automatic आ जाएगी।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

  • एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको उन सभी यूजर को टारगेट करना चाहिए जो ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने में इंटरेस्ट रखते हो।
  • प्रोडक्ट की लिंक क्रिएट करने के बाद आपको केवल इस लिंक को शेयर नहीं करना चाहिए बल्कि आपको प्रोडक्ट की डिटेल्स के साथ, इमेज या विडियो का उपयोग भी करना चाहिए और तब इसे शेयर करे।
  • किसी भी प्रोडक्ट के सेल ना होने का एक कारण यह भी हो सकता है की आप जिस प्रोडक्ट को बेच रहे है उसके लिए यूजर की कोई डिमांड ना हो इसलिए आपको ऐंसे प्रोडक्ट पर ध्यान देना चाहिए जो लोगो की डिमांड हो।
  • यदि आप यूजर के साथ कुछ ऐंसे प्रोडक्ट को सेल करवाने की कोशिस करे जिनमे यूजर को ऑफर मिल रहा हो तो इससे भी आपको फायदा होने के चांस ज्यादा है।

Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ सवाल

Q. Affiliate Marketing के लिए क्या क्या जरूरी है

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर के साथ इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी। इसके आलावा आपको Email Address और अपने Affiliate Marketing Account के लिए Password Set करना होगा। आपको Earning निकलने के लिए Bank Account Details की जरूरत पड़ेगी।

Q. Affiliate Marketing कौन शुरू कर सकता है

Affiliate Marketing कोई भी User शुरू कर सकता है, इसके लिए कोई भी पावंदी नहीं है.

Q. Affiliate Marketing में क्या कोई नुकसान है

नहीं यदि आप एक लीगल तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो आपको इसमें कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है.

उम्मीद है की affiliate marketing kya hai / What Is Affiliate Marketing की जानकारी आपके लिए काम की होगी यदि आपका इस Post से Related कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है यदि यह जानकारी आपके काम आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

4 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है इसे कैसे शुरू करे और पैसे कमाए”

Leave a Comment