जानिए Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुक्सान क्या है

Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुक्सान : Blogging करने के लिए एक Blog की जरूरत पड़ती है और ज्यादतर Blogger अपनी Blogging की शुरूआत Google Blogger से करते है क्योंकि जब भी कोई New User Blogging में क्षेत्र में आता है तो उसे Blogging का कुछ भी Knowledge नहीं होता है।

Blogging का नॉलेज नहीं होने से उसे एक ऐंसे Platform की जरूरत होती है जो फ्री हो और उससे उसे सिखने और Earning करने के लिए भी मिले। जब वह इस तरह के किसी प्लेटफार्म की तलाश करता है तो उसे गूगल ब्लॉगर का ही आप्शन पसंद आता है क्योंकि ज्यादातर ब्लॉगर इस प्लेटफार्म का उपयोग कर चुके है और करते भी है और वह सिखने के साथ साथ एअर्निंग करने के लिए इसी प्लेटफार्म की सलाह भी देते है.Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुक्सान

Google, एक Blogger को Blogging करने के लिए Free Platform देता है जो है Google Blogger लेकिन इसमें ऐंसा भी नहीं है की Free है तो काम नहीं किया जा सकता. Blogger भी एक बढ़िया Platform है Blogging करने के लिए यदि यह आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है तो लेकिन यदि आपको इससे Advance Feature की जरूरत पड़ती है तो आपको Blogging के लिए Other Platform में जाना पड़ सकता है।

Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुक्सान

Blogger पर Blogging करने के बहुत से फायदे है, फायदे के बात की जाये तो इसमें रूपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है जबकि Other Platform की बात की जाये तो इसके आलावा कोई Other Platform नहीं है जो Free Service देता हो जो Blogger देता है और ना ही यहाँ पर किसी भी प्रकार की कोई Limit होती है जिससे यह Blogging करने वाले यूजर के लिए Best Platform बन जाता है, तो चलिए जानते है Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुक्सान के बारे में –

Blogger Blog के फायदे

1. Blog बनाना आसान है : Blogger पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि यहाँ पर आपको अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन करने की जरूरत होती है और इसके बाद आप अपने ब्लॉग का यूआरएल और थीम सेलेक्ट कर ब्लॉग बना सकते है, इसके साथ साथ आप केवल एक Mail ID पर 100 ब्लॉग तक बना सकते है।

2. Free Hosting : कोई भी Blog बनाने के लिए Storage की जरूरत पड़ती है जिसमे Blog पर उपयोग होने वाला सभी प्रकार के Data को Store किया जाता है, और इस तरह से डाटा को Store करने के लिए Hosting की जरूरत पड़ती है. Blogger आपको Free Hosting देता है इसका मतलब है की आपको Blogger पर Hosting के लिए रूपये खर्च नहीं करने पड़ते है जबकि Other Platform में देखा जाये तो Hosting के लिए हजारो रूपये खर्च करने पड़ सकते है.

3. Free /Custom Domain : Blogger एक ऐंसा Platform है जिस पर आप चाहे तो Free Domain या Custom Domain दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते है और यदि आपके पास Free या Paid Domain है तो दोनों स्थिति में कोई भी Validity नहीं दी जाती है जिससे आप इसका उपयोग Lifetime तक कर सकते है.

4. Change Blogging Platform : एक Blogger को चाहिए की वह जिस Platform पर काम करे वह बढ़िया Platform हो और Blogger भी बढ़िया Platform है लेकिन जब एक Blogger को Google Blogger पर वह सब Feature नहीं मिलते हैं जो वह चाहता है तो उसे मजबूरी में इस Platform को अलविदा कहना पड़ जाता है लेकिन यहाँ पर बात खतम नहीं होती है।

वह अपने Blog के Data को भी Other Platform पर भी Transfer कर सकता है, मतलब यदि वह किसी Other Platform पर जाना चाहे तो जा सकता है और जहाँ से Blogging को Blogger पर End किया था वही से किसी Other Platform पर Blogging Start कर सकता है जिसके लिए Backup Download करने की सुविधा मिलती है।

5. Blog Theme/ Post Backup : अपने Data का Backup बनाना बहुत Helpful होता है और यह सभी जानते है क्योंकि ना जाने कब हमारा Data Delete या खराब हो जाये, इसलिए Blogger पर भी Backup बनाने का Option मिलता है जिसे आपको Manual करना होता है लेकिन हाँ Backup में कोई कमी नहीं आती आपको Complete Backup मिलता है।

6. Use Free / Custom Theme : आप यदि Free Theme या Paid Theme को अपने Blog पर Add करना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको मिलती है जिससे आप बड़ी आसानी से उपयोग भी कर सकते है. Theme का उपयोग आप Free करे या Paid इससे कोई फर्क नहीं पड़ता Blogging पर।

7. Customize Theme : आप जिस भी Theme का उपयोग करते है तो आपको आपके Blog पर उपयोग होने वाली Theme की Coding भी Show होती है जिसे यदि आप Change करना चाहते तो कर सकते है लेकिन हाँ यदि आपको Coding का Knowledge नहीं है तो बिना Knowledge के तो Coding में कोई गड़बड़ी ना करे नहीं तो आपकी Theme की Band बज जाएगी।

8. Simple Layout : एक User का Blogging की शुरुआत Google Blogger से करने की एक वजह यह भी है की इसका उपयोग करना आसान है इसका मतलब है की इसका उपयोग करना इतना आसान है जैसे हम Mobile या Computer पर किसी New Software को आसानी से Manage कर लेते है बिल्कुल वैसे ही Blogger Layout को आसानी से समझा और मैनेज किया जा सकता है।

9. Backup Upload : Backup Upload की सुविधा का होना भी जरूरी है क्योंकि यदि यह सुविधा नहीं है तो Backup बनाने का कोई फायदा भी नहीं है. Blogger पर आप Post Data और Theme का Backup भी Upload कर सकते है जिससे फायदा यह है की आप एक Blog का Data यदि Other Blog पर Update करना चाहते तो बड़ी आसानी से कर सकते है।

10. Free SSL Certificate : Blogger पर आपके Blog के लिए Free SSL Certificate भी मिलता है। जिससे आप अपने Blog को HTTPS में Open कर सकते है. यह SSL Free या Custom Domain दोनों पर काम करेगा, और यह Method Blog की सुरक्षा के लिए जरूरी भी है।

Blogger Blog पर होने वाली समस्या

जहाँ से फायदे मिल रहे हो वहां कोई समस्या ना हो यह तो हो नहीं सकता है बिल्कुल वैसे ही Blogger पर फायदे तो मिल ही रहे है लेकिन इस Platform में कुछ समस्या भी आ जाती है जिनका सामना Blogger को करना पड़ सकता है लेकिन यदि आपको इस तरह के कोई समस्या नहीं आती है तो आपके लिए सही है यह Google Blogger, आपको Blogger Blog में होने वाले समस्या की जानकारी भी आपको दी जा रही है –

1. Extra Feature : एक Blogger यदि Google Blogger पर मिलने वाले सभी Feature से संतुष्ट है तो फिर उसके लिए इस Platform में कोई समस्या नहीं है लेकिन यदि Blogger को इससे Advance Feature का उपयोग करना हो तो उसे other Platform का उपयोग करना पड़ सकता है।

2. Permalink Related Problem : दोस्तों यदि आप सोच रहे है की Blogger पर link में जो Month और Year Add होता है यह Problem है तो हम इसकी बात नहीं कर रहे क्योंकि यदि link पर Month और Year है तो इससे आपके Blog पर तब तक कोई Problem नहीं आने वाला जब तक आप किसी Post को Update ना करे।

यदि Post को Update करने की बात आती है तो Post को उसके Publish होने के 1 Month के बाद कभी भी Update करते है तो आपकी Link में New Month या Year Add होता है जिससे Update Post की New link बन जाएगी और आपको Old link पर 404 Error Show होने लग जायेगा।

अब बात आती है की Post को Update किया जाये लेकिन इसकी Date Change नहीं की जाये तो क्या होगा तो आपको बता दे की आपकी Post विसिटर के लिए Update तो हो जाएगी लेकिन आपकी Post की Ranking पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा जिससे आप इस Update का अच्फाछी तरह से फायदा नहीं ले पाएंगे।

3. Blog Delete होने का खतरा : Google Blogger पर यदि User कुछ गलत काम करता है जैसे किसी जानकारी को Other Website से Copy करता है या अपने Blog पर ऐंसी जानकारी देता है जिससे Visitor को नुकसान हो रहा है तो ऐंसे में Google को इस तरह की कोई भी Report मिलने पर आपके Blog को Automatic आपकी Permission में बिना Blogger Blog को Delete किया जा सकता है।

4. SEO Help के लिए Solution नहीं : एक Blogger चाहता है की वह जब भी Post को लिखे तो उसको SEO में Help करने के लिए Feature जरूर हो जिससे वह अपनी Post को SEO Friendly बना सके लेकिन Blogger में इस तरह की कोई सुविधा नहीं है जिससे SEO के लिए आपको Manuel Work करना पड़ेगा और इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा की SEO का कोई भी Step Incomplete नहीं होना चाहिए।

5. Blogger Limit : Blogger पर User को कुछ limit मिलती है जैसे Blogger Theme केवल HTML, CSS और Java Script Language को Support करती है यदि आप Other Programming Language का कोड Add करते है तो वह इसमें काम नहीं करेगा. इसके आलावा आपको यहाँ Songs या Video को Store करने की भी सुविधा नहीं मिलती है।

उम्मीद है की Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुक्सान की जानकारी आपको मिल गयी होगी और अब यदि आप Blogger पर Blog बनाकर काम करते है तो आपको आपकी Blogging के लिए क्या क्या जानकारी होनी जरूरी है की जानकारी भी मिल गयी होगी यदि आपका इस Post से Related कोई question है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “जानिए Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुक्सान क्या है”

Leave a Comment