Blogger Blog में Table कैसे Add करे

ब्लॉगर में टेबल कैसे बनाये / Blogger Blog में Table कैसे Add करे – यदि आपका Blog Blogger पर है और आप अपनी Post में Table बनाना चाहते है तो आपको Blogger पर कोई ऐंसा Option नहीं मिलेगा जिससे आप Table बना सके। यदि आप इसमें Table Add करना चाहते तो इसके लिए या तो आपको Coding आनी चाहिए या आप बिना Coding के Table Add करना चाहते है तो आप इस Post का प्रत्येक Step को Follow करें।

यदि Blog पर Coding की मदद से टेबल बनाना शुरू करे तो टेबल बन जाएगी लेकिन Time बहुत लगेगा, इस टाइम को बचाने, और आसन से तरीके की मदद से टेबल बनाने का भी तरीका है इसलिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप Blog पर Table लगा सकते हैं।

blogger blog me table kaise add kare

ब्लॉगर ब्लॉग की किसी भी पेज पर या पोस्ट पर आप इस टेबल को ऐड कर सकते है, जिस ट्रिक के उपयोग से हम आपको टेबल बनाने की जानकारी दे रहे है उसके लिए आपके कंप्यूटर में MS Word का होना जरूरी है

Blogger Blog में Table कैसे Add करे

STEP :1

अपने Blog या Website पर Table लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Computer में MS Word को Open करना होगा

Blogger Blog Me Table Add Kare
  1. अब आपको यहाँ पर Table बनानी है इसके लिए आपको Insert पर Click करना है
  2. इसके बाद आप Table पर Click करेंगे
  3. अब आप अपनी Table में जितने भी Column या Row Add करना चाहते है उतने Select करें
    Blogger Table kaise Add Kare
  4. यदि आप इस Table को कोई Design देना चाहते है तो आप कोई भी Design Select कर सकते है और यदि आप इस Table में कोई Data जिसे आप Blog या Website में Show करना चाहते है तो वह Data आप यहाँ पर भी Fill कर सकते है इसके बाद जब आपकी Table Complete हो जाये तो आपको इसे Save करना है इसके लिए आप Ctrl+S Press करेंBlog Ya Websites Me Table kaise Add Kare
  5. इसके बाद एक Pop Up Box Open होगी यहाँ पर आपको सबसे पहले अपनी इस File को एक नाम देना है
  6. इसके बाद Word Document पर Click करेंगे
  7. आपको Table का टाइप सेलेक्ट करना है जिसमे आपको Web Page Select करना है और इसके बाद Save Button पर Click कर दें
STEP :2
 
Blogger Blog Me Table kaise Add Kare
इसके बाद आपको अपनी Save की हुई File को Notpad में Open करना है आप फाइल पर Right click करने के बाद Open With पर क्लिक करें और इसके बाद आप Notpad Seclet करें और वह File Notpad में Show होगी इसमें आपको एक Code Show होगा आपको यह All Select करना है इसके लिए आप Shortcut KeyCtrl+A Press करे और इस Code को Copy Ctrl+C करेंगे
STEP :3
Websites Me Table kaise Add Kare

अब आप अपने Blogger Account को Open कीजिये और आप जिस Post या पेज में यह Table Add करना चाहते है उस Post या पेज को Open कीजिये

अब आपको HTML Section में जाकर जहाँ पर भी Table Add करना चाहते है वहां पर Copy किया हुआ Code Paste Ctrl+V कर दे

अब आप इस Post का Preview देख सकते है और इसके बाद आपने जहाँ पर भी कोड Paste किया है वहां पर  Table Show होगी

उम्मीद है की Blogger Blog में Table कैसे Add करे की जानकारी आपको मिल गयी होगी, और अब आप इस तरीके के माध्यम से अपने ब्लॉग में टेबल ऐड कर अपना समय बचा सकते है

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment