15 Best SEO Tools Blogger के लिए – Improve Ranking, Traffic, SEO

नमस्कार दोस्तों यह Post आपको 15 Free Seo Tools जो आपकी Website Ranking, Traffic, Seo को Improve कर सकते है की जानकारी देने वाली है. यदि आपके पास Blog Website है तो आपको इन सभी Free Seo Tools की जानकारी होना जरूरी है.

Blog Website के लिए Ranking, Traffic, Seo कितना जरूरी है यह New Blogger को पता नहीं होता है जिससे वह Starting में ही बहुत सी गलती कर लेता है।best-free-seo-tools

कोई भी Website Rank करने के लिए आपको बहुत से Topic का ध्यान रखना होता है जिनसे Website Rank हो सके जैंसे Keyword, Seo, Traffic, Content, Backlink, लेकिन आप इन सभी की जानकारी कुछ Tool से ही ले सकते है जिससे आपको यह सही से पता चल सकता है की आपको क्या Improve करने की जरूरत है।

ऐंसे बहुत से Free Seo Tools है जिनका उपयोग आप अपनी Website के लिए कर सकते है. अपने Blog Website की Ranking, Traffic, Seo Improve करने के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना जरूरी है।

कोई भी Free Seo Tools आपको सभी जानकारी नहीं दे सकता इसलिए आपको अलग अलग Free Seo Tools का उपयोग कर अपने Website की जानकारी लेनी होती है।

15 Best Free Seo Tools – Improve Ranking, Traffic, SEO

यदि आप इन सभी Free Seo Tools की सहायता से अपनी Website Blog में Improve करते है तो इसका असर आपकी Blog Website की Traffic, Seo और Ranking पर जरूर पड़ेगा इसके साथ साथ आपको इनका सही उपयोग भी करना होगा। सभी seo tools की जानकारी आपको आगे दी जा रही है।

1. W3 Validator Service

दोस्तों आपको यह तो पता होगा Blog या Website के Design लिए Code लिखे जाते है और इसका ढांचा HTML और CSS में तैयार किया जाता है लेकिन यदि इस Code में कोई Problem होती है तो Google इस Problem पर भी ध्यान देता है जिसका असर Website की Ranking पर पड़ता है।

आपको इस बात का ध्यान भी रखना है की कही आपकी Website पर HTML या CSS Code में कही कोई गड़बड़ तो नहीं है इसलिए W3 Validator Blog Website पर HTML CSS Error का पता लगाने की सुविधा देता है और आप Website में जो भी Error है उनको सही कर सकते है।

आपको यहाँ पर 3 Type से Website Code पर Error Check करने के Option मिलते है जिसमे आप Website का URL या Website Code की File Upload कर या Code को Paste कर सकते है और Code में Error जान सकते है।

2. XML Sitemap Generator

Search Engine जैसे गूगल पर ब्लॉग वेबसाइट को index करवाने के लिए आपके ब्लॉग पर Sitemap का होना जरूरी है, इससे ही आपके ब्लॉग पर क्या अपडेट या अपलोड हो रहा है गूगल अच्छी तरह से समझ सकता है। साथ ही उसी हिसाब से ranking में भी improve करता है।

Sitemap XML Format में हो या HTML Format में दोनों ही टाइप के Sitemap आप यहाँ पर बना सकते है, और इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी-

Broken Link आपके Blog Website के लिए SEO की नजर से सही नहीं होती है क्योंकि यदि कोई भी Visitor उस Link पर Click करता है तो उसे Page पर Error Show होता है जिससे Visitor इस Page से जल्दी वापस चला जाता है और Google को इसका पता चल जाता है की इस Link पर Visitor की काम की कोई जानकारी नहीं जिससे Website का Bounce Rate अधिक हो जाता है और यह Ranking पर असर डालता है।

आप Google पर Search कर Broken Link Check की Website को Open कर सकते है जो आपके Blog Website पर उन सभी Post, Page या Other Link को Search करता है जिनमे कोई भी Error Show हो रहा होता है. यहाँ आप Free Version में अपने Blog की First 3000 Link को Scan कर Blog की Broken Link का पता कर सकते है।

यह Tool आपको Seo की A To Z जानकारी देता है जो आपकी Blog Website की Ranking को Improve करने के लिए काफी है। इसमें आपको वह सभी Tool मिलेंगे जो Website के लिए जरूरी है। इस Tool से आप अपने Keyword की Ranking, Backlink के साथ साथ बहुत से Tool का उपयोग कर सकते है।

5. Mobile Fridndly Tool

Mobile Friendly Website ना होने से इसका असर Website की Ranking, ट्रैफिक के साथ-साथ SEO पर भी जरूर पड़ता है क्योंकि किसी भी Visitor को उस Website पर आना पसंद होता है जो सही से Open हो और काम की जानकारी उसे नजर आ पाए, नहीं तो Visitor Website पर आने के बाद सीधे वापस चला जायेगा और Search Engine इस तरह की Website को User Friendly ना होने की वजह से एक अच्छी Rank नहीं देता है।

6. Google Search Console

जब भी कोई User Blog Website Create करता है तो वह सबसे बड़ी गलती तब करता है जब वह Google Search Console में Website Submit नहीं करता है. यहाँ पर Website Submit इसलिए जरूरी है क्योंकि यहाँ आपकी Website होना समझो Google की नजर आपकी वेबसाइट पर पड़ना है और इसके बाद ही Google आपके Blog Post को Index कर पाता है।यहाँ पर आपको अपनी Website की Report भी मिलती है और बिना Website की Report को जाने आप अपनी Website का SEO सही नहीं कर सकते है।

Google Trend आपको उन सभी Topic की जानकारी देता है जिन्हें लोग अधिक Search करते है यहाँ एक List बनाई जाती है और उस List में जो Topic जितना Search किया जाता है वह भी आपको मिलेगा यह Topic आप जितने जल्दी लिखते है आपकी Ranking उतनी अच्छी होगीइसके साथ-साथ आपको ट्रैफिक भी ज्यादा मिलेगा।

आप जिस भी Topic पर लिख रहे है उसे भी आप यहाँ पर Search कर सकते है और उस Topic को लोग Search कर रहे है नहीं यह भी जान सकते है।

8. Keyword Planner Tool

Keyword Planner Tool आपको Google Adwords Website पर मिलेगा Google Adword का काम Online Ads Create करना है लेकिन इसमें दिए गए Keyword Planner Tool से आप Blog Post के लिए Keyword Research Free में कर सकते है यहाँ से आप अपने लिए एक बढ़िया Keyword Search कर सकते है क्योंकि Keyword भी Blog Website के Traffic, Seo और Ranking के लिए जरूरी है।

Website की Loading Speed भी Website की Ranking के लिए जरूरी है Website की Loading Speed जितनी सही रहेगी उसकी Ranking भी उतनी सही हो जाती है यदि आप Website Loading Speed Improve करते है तो Search Engine पर आपकी Website पहले के मुकाबले अच्छी Rank पर होती है।

Page Speed Insights आपको आपकी Website की Loading Speed का Score बताता है इसके साथ साथ यह आपको क्या Improve करने की जरूरत है इसकी भी जानकारी देता है।

Google Analytics आपको ट्रैफिक और Visitor की जानकारी देता है इसके साथ साथ यह आपकी मदद Marketing Tool के रूप में काम करने के लिए भी करता है क्योंकि इसमें आप आसानी से यह जान सकते है की Visitor कहाँ से आया और उसने कौन सा Page Open किया और कितनी देर Website पर रहा इन सबकी जानकारी देता है जो किसी Marketing Tool से अच्छा है।

इसके साथ साथ आप यहाँ पर यह अनुमान भी लगा सकते है की आपके Visitor Blog पर क्या पढना अधिक पसंद करते है।

11. Ubersuggest’s

SEO Analysis करने के लिए Ubersuggest’s बहुत ही बढ़िया tool है, यहाँ पर आप किसी भी वेबसाइट की Backlink, Keyword, CPC, Traffic को चेक कर सकते है, और अपने ब्लॉग के SEO को इस टूल के माध्यम से improve कर सकते है।

Best Free SEO Tools के रूप में आप Moz link Explorer का उपयोग कर सकते है जो आपको Domain authority, spam score, Do-follow Link यह सभी जानकारी दे सकता है। PC Web Browser में आप MozBar Extension का उपयोग कर अपने काम को और भी आसान बना सकते है।

13. Similarweb

Blog का ट्रैफिक Analysis  करने के लिए Similarweb बहुत ही बढ़िया टूल है, इस टूल से आप अपने ब्लॉग के other ब्लॉग के ट्रैफिक को भी चेक कर सकते है, साथ ही ट्रैफिक से रिलेटेड और भी जानकारी आपको यहाँ पर मिल जाती है, PC वेब ब्राउज़र पर आप Similarweb का Extension का उपयोग कर अपने काम को और भी आसान बना सकते है।

14. lSIGraph

LSIGraph Main Keyword से जुड़े कुछ कीवर्ड को सर्च करने में आपकी मदद कर सकता है, या कहे तो Related कीवर्ड को सर्च करने में आपकी मदद करता है, किसी कीवर्ड से जुड़े रिलेटेड कीवर्ड को आर्टिकल में ऐड करना आपके आर्टिकल को SEO friendly बनाने की एक method है।

यह कोई टूल तो नहीं है लेकिन हाँ यहाँ से आपको Keyword या Keyword से Related Keyword जरूर मिलेंगे, जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो Auto Suggestion में भी आपको कुछ Keyword या Related Keyword दिखाई देते है जिनका उपयोग आप अपने आर्टिकल में कर सकते है।

Auto Suggestion के आलावा जब आप कोई keyword सर्च करते है तो आपको सर्च रिजल्ट में Page के last में Searches related कुछ word show होते है जो कीवर्ड या related keyword के लिए उपयोगी हो सकते है।

उम्मीद है की आपको 15 Best Free Seo Tools जो आपकी Website Ranking, Traffic, Seo को Improve कर सकते है Post से आपको आपके काम की जानकारी मिली होगी जिससे आप इन सभी Free Seo Tools का उपयोग अपनी Blog Website को Success बनाने के लिए कर सके।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment