इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे

नमस्कार दोस्तों इस Post में हम आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे, इस पर अकाउंट कैसे  खोले की जानकारी देने वाले है।

पोस्ट ऑफिस जिस पर भारत का हर एक नागरिक भरोसा करता है भारत सरकार के द्वारा नियंत्रित किये जाने वाला देश का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है। Post Office का उपयोग आपने कभी न कभी किसी काम के लिए जरूर किया होगा, क्योंकि कोई document हो या मेल, कोई बचत खाता हो या जीवन बिमा किसी ना किसी काम के लिए हम सभी पोस्ट ऑफिस का उपयोग करते है।

पोस्ट ऑफिस ने अपनी बहुत सी सुविधाओं के साथ साथ लोगो को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की भी सुविधा दी है क्योंकि बहुत सी जगह अभी भी भारत में बैंक जैसी कोई सुविधा नहीं पहुंची है, और जैसी सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक देता है शायद ही ऐंसी सुविधा कोई दूसरा बैंक से सके,

यह तो सभी जानते है की पोस्ट ऑफिस भारत की ऐंसी ऐंसी जगह पर भी है जहाँ सुविधाओं का कोई नाम नहीं है और यही वजह रही है जिस कारण इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को खोला गया।

भारत सरकार के द्वारा India Post Payment Bank की शुरुआत आम नागरिक के लिए सुविधा देने के लिए किया गया है जिसमे प्रत्येक नागरिक को वही सुविधा मिलेगी जो एक बैंक देता है। यह बैंक भारतीय डाक / India Post विभाग में अंतर्गत जारी किया किया है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है / What Is India Post Payment Bank

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे

India Post Payment Bank भारत सरकार के द्वारा आम नागरिक के लिए शुरू की गयी वह सुविधा है जिसके जरिये उन ग्रामीण क्षेत्रों को बैंक से जोड़ना है जहाँ बैंक की सुविधा नहीं है, जहाँ लोगो को अपने पैसे जमा करने की कोई सुविधा नहीं है, और न ही पैसे निकलने की कोई सुविधा है।

पोस्ट ऑफिस में लगभग देश के हर कोने में लोगो ने अपने अकाउंट खुलवाए है, भारत सरकार के द्वारा देश भर में 17 करोड़ से भी अधिक Post Office में खुले खातों को India Post Payment Bank से जोड़कर बैंक जैसी सुविधा उन तक पहुंचाई जा सकती है, जिससे पोस्ट ऑफिस में खोले गए खातो के जरिये खाताधारक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तौर पर भी उपयोग कर सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये सरकार के द्वारा जारी की गयी योजनाये जैसे की छात्रवृत्ति, सब्सिडी, मनरेगा, के साथ साथ मोबाइल डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस बिल, बिमा, निवेश, डिजिटल पेमेंट के आलावा भी बहुत सी सुविधा आपको यहाँ पर मिलती है।

इसमें आप Online Bill Payment, Money Transfer, Shopping के साथ साथ किसी सरकारी योजनाओं से मिलने वाले रूपये के लिए भी इस अकाउंट का उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको ATM Card या Mobile Banking  का  उपयोग करना होगा।

जिस तरह आपको बैंक ATM Card देता है उसी तरह यहाँ पर भी आपको Micro ATM Card दिया जायेगा जिसका उपयोग आप ATM के तरह ही कर सकते है।

सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि पोस्टमैन, डाक सेवक के द्वारा यह सुविधा प्रत्येक खाता धारक के पास पहुंचाई जाएगी। जिसके लिए Post Man या डाक सेवक के पास Smart Phone या Bio metric के द्वारा Banking की सुविधा घर पर ही दी जाएगी।

India Post Payment Bank में आपको Qr Code भी दिया जायेगा जिसका उपयोग आप किसी को रूपये देने या किसी से रूपये लेने के लिए कर सकते है।

यहाँ पर आपको बैंक के जैसे चालु या बचत खाता खोलने के भी सुविधा दी जाएगी इसके साथ साथ आप अपने अकाउंट का उपयोग ऑनलाइन भी कर सकते है। बैंक आपसे किसी सेवा का कोई अलग से शुल्क नहीं लेगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उपयोग ऑनलाइन करने के लिए इसकी वेबसाइट या एंड्राइड एप्प का उपयोग किया जा सकता है।

अकाउंट खोलने के लिए कोई राशी की जरुरत नहीं आप 0 बैलेंस के साथ भी अकाउंट खुलवा सकते है, आपको कम से कम बैलेंस रखने की कोई पावंदी भी नहीं।

India Post Payment Bank से संबधित किसी भी समस्या के लिए Help Number भी जारी किया गया है या आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की Official Website पर Visit कर अपनी समस्या के लिए सहयाता ले सकते है।

इस बैंक के द्वारा आपको लोन नहीं दिया जायेगा लेकिन इससे जुडी दूसरी संस्थाओं से आपको लोन मिलेगा. इसके साथ साथ India Post Payment Bank में Credit Card की सुविधा भी नहीं दी गयी है।

India Post Payment Bank में आप केवल 1 लाख रूपये तक ही जमा कर सकते है. इसके साथ साथ आपको यहाँ पर सरकारी बैंक की तरह ही 2.75% का ब्याज मिलेगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोले

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आपको बता दे की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में हम Regular Saving Account और Digital Saving Account खुलवा सकते है अब हम यह जान लेते है की कैसे हम इन अकाउंट को खुलवा सकते है –

Regular Saving Account

  1. Regular Saving Account Open करने के लिए आपको अपने नजदीकी Post Office में जाना होगा या फिर घर पर दी जाने वाली बैंकिंग सेवा के माध्यम से भी खोला जा सकता है।
  2. यहाँ पर आपको Account Open के लिए फॉर्म दिया जायेगा या आप Form Download कर इसे भरने के बाद आप Post Office में Submit कर अपना Account Open कर सकते है।
  3. यहाँ पर आपको केवल Aadhaar Card की जरूरत पड़ेगी और आपका India Post Payment Bank Account जल्दी Open हो जायेगा।

Digital Saving Account

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपको डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा भी देता है, यह अकाउंट खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने मोबाइल का उपयोग कर इस अकाउंट को खोल सकते है,साथ ही सभी सुविधाओं का फायदा भी ले सकते है।

  1. डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिसियल सॉफ्टवेयर  IPPB Mobile Banking डाउनलोड करना होगा।
  2. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप एप्प को ओपन करे और आपको Open Your Account Now पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, इसके बाद आप अपना पेन नंबर फिल करे और continue button पर क्लिक करे।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जायेगा जिसे आपको फिल करना होगा यह otp 3 मिनट के लिए वैलिड रहेगा।
  5. मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के बाद आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा, आधार नंबर न होने पर आप आधार वर्चुअल आईडी भी फिल कर सकते है अपने आधार को reenter भी करना होगा
  6. इसके बाद आप दिए गए चेक बॉक्स को टिक करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे,
  7. इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जायेगा जिसे आपको फिल करना होगा और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद आपको अकाउंट opning फॉर्म फिल करना होगा, जिसमे आपको पर्सनल इनफार्मेशन में आपसे माता पिता का नाम और आपकी मेल आईडी पूछी जाएगी।
  9. इसके बाद आप अपना address चेक करे
  10. अब आपको nominee डिटेल्स पूछी जाएगी यदि आप nominee डिटेल्स फिल नहीं करना चाहते है तो तो आप No- Do Not wish to nominate को सेलेक्ट करे, नहीं तो आप Yes- Wish to nominate पर क्लिक कर nominee डिटेल्स फिल करे इसमें आपसे नाम डेट ऑफ़ बिर्थ, nominee से रिलेशन और address पूछा जायेगा आप यह जानकारी फिल करे
  11. इसके बाद आप एडिशनल इनफार्मेशन फिल करे जिसमे आपसे marital status, occupation type, gross annual incom education level यह सब पूछा जायेगा, जानकारी फिल करने के बाद आप सेव करे।
  12. अब आपको अकाउंट इनफार्मेशन फिल करनी होगी जिसमे आपसे acount statement से रिलेटेड जानकारी पूछी जाएगी यदि आप अकाउंट स्टेटमेंट लेना चाहते है तो yes करे नहीं तो आप नो क्लिक करे,।
  13. यदि आप अकाउंट स्टेटमेंट के लिए एस करते है तो आप statemnt किस मोड में लेना चाहते है वह सेलेक्ट कर यहाँ पर आपको ऑनलाइन और पोस्टल मोड़ मिलता है।
  14.  इसके बाद आपको DBT Mapping से रिलेटेड आप्शन सेलेक्ट करने है साथ ही आपको टर्म एंड कंडीशन पर टिचक करना है और इसके बाद आप save button पर click करे। सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है
  15. इसके बाद आप banking options में क्या क्या क्या लेना चाहते है वह सेलेक्ट करे साथ ही इसके बाद आपने जो फॉर्म फिल किया है वह शो होगा यदि आप जानकारी को change करना कहते है तो एडिट आइकॉन पर क्लिक कर जानकारी एडिट कर सकते है, नहीं तो आपको कानिर्म पर क्लिक करना है।
  16. इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन करना है और आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
  17. इंडिया बैंकिंग पेमेंट बैंक login करने केलिए आपको अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी डेट ऑफ़ बिर्थ और मोबाइल नंबर फिल करना होगा।
  18. अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी आपको आपके मोबाइल नंबर पर सेंड ककी गयी होगी आप वहां से भी यह जानकारी देख सकते है।
  19. इसके बाद आपको 4 डिजिट का mpin सेट करना होगा और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जायेगा जिसे फिल कर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आप्पकी login के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस भी पूरी हो जाएगी और अब आप mpin फिल कर login कर सकते है।

सभी मेथड को पूरा करने के बाद आपको आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा, और अब आप इस अकाउंट का उपयोग कर अपने ऑनलाइन पेमेंट से रिलेटेड काम को आसानी से पूरा कर सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बैलेंस चेक करने के बहुत से तरीके है, इनमे से जो भी तरीका आपको आसान लगता है आप उसे फॉलो कर सकते है –

Method 1-

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक करना बहुत आसान है, इसके लिए आपको IPPB मोबाइल बैंकिंग एप्प को ओपन करना होगा आप MPIN फिल कर login करे और login होने के बाद आपको आपका अकाउंट बैलेंस शो हो जायेगा

Method 2-

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपको मिस्ड कॉल बैंकिंग की भी सुविधा देता है, इससे फायदा यह भी है की यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट नहीं है तो भी आप अपना बैलेंस जानने के साथ साथ और भी सुविधाओं का आनंद ले सकते है

इस मेथड में आपको एक नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा जो की है 8424054994, कॉल जाने के बाद आटोमेटिक ही कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगा, इसके बाद आपको एक मेसेज शो होगा, जिससे आप बैलेंस के बारे में जान सकते है।

उम्मीद है की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे क्या क्या है की जानकारी आपको मिल गयी होगी, यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

10 thoughts on “इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे”

Leave a Comment