Blogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare

Blogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare : जब भी कोई New Blogger अपना Blog या Website Blogger पर Create करता है तो वह शुरू में कोई भी Theme का उपयोग कर देता है लेकिन Blog पर काम करते-करते Blog Theme कैसी होनी चाहिए उसे इस बारे में भी पता चलता है और इसके बाद वह Theme Change करने की सोचता है इस Post में हम आपको यही बताने वाले है की Theme को Change करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? आप कहाँ से Best Theme Download कर सकते है और Theme को Change/Upload कैसे करे और यह सब जानने के लिए आप यह Post को Step To Step Follow करें

Blogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare

Theme Change करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है

शुरु में जब New Blogger एक Theme Add करता है तो उसे Blog पर Theme के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और ना ही उसे Theme के SEO या Responsive होने का पता होता है लेकिन जब Blogging में सीखता जाता है तो उसे Theme का SEO और Responsive होना कितना जरूरी है यह सब पता चलता है और इसलिए वह अपनी Theme को Change करता है

Blog website के लिए बढ़िया Theme कैसी होनी चाहिए

Seo Friendly Theme : 

किसी भी Blog Website के लिए Theme का SEO Friendly होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि Theme यदि SEO Friendly है तो इससे Blog Website की Ranking पर सही प्रभाव पड़ेगा

Responisve Theme :

कोई भी Theme यदि Responsive नहीं हो तो उसका असर Blog पर देखने को मिलेगा क्योंकि यदि Theme Responsive नहीं है तो वह Blog किसी Phone या Computer पर अलग अलग Screen पर सही नहीं देखेगा और इससे Visiter इस तरह की Website पर आना पसंद नहीं करेंगे

Fast Loading Speed :

किसी भी Theme का Fast Load होना बहुत जरूरी है Blog Website का SEO के लिए Theme का Fast Load होना भी जरूरी है और Google Search Engine और Visiter दोनों के लिए बहुत जरूरी है

Blog के लिए Theme/Template कहाँ से Download करें

Blog website के लिए बहुत से Template/ Theme Internet पर है और आप यदि Blogger पर है तो आपको यहाँ बहुत से Theme Free या Premium मिल जाती है यदि आप Free Theme का उपयोग करना चाहते है तो आप इसका भी उपयोग कर सकते है Blogger Blog Website के लिए Theme Download करने के लिए आपको  gooyaabitemplates.com और www.soratemplates.com पर जा सकते है और यहाँ पर आपको
SEO, Fast Loading, और Responsive Theme Download करने के साथ साथ इस Theme का View भी देख सकते है

Blogger Blog की Theme को Change / Upload कैसे करे

STEP : 1
  • सबसे पहले आप अपने Blogger Blog Open करना है
Blogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare
  • इसके बाद आप left side Theme पर Click करना है
  • यहाँ पर आप देखेंगे की कुछ Blogger Template है और आप इनमे से कोई भी एक Template Select कर सकते है लेकिन इन Template का View Styles भी नहीं होता है और जरूरी भी नहीं है की केवल इन्ही Template का उपयोग किया जाये इसलिए Internet से भी Download किये गए Template को Use कर सकते है

STEP : 2

Theme/Template को अपने Blog में Upload करने से पहले एक Template की आवश्यकता है जिससे आप ऊपर बताई गई Website से Download कर सकते हैं और इसका Size भी बहुत कम होता है. Theme को Download करने के बाद हमें एक Zip File मिलेगी आपको इस Zip File को Extract करना है इसके बाद आप इस File के Folder को Open करेंगे तो इसमें aapko XML Formate की File को Upload करना है और Upload करने की Process आपको अब बताई जाएगी

STEP : 3

Blogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare
  • Blogger पर Theme पर Click करने के बाद अब आपको Right Side Backup/Restore Button पर Click करना है
Blogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare
  • अब आपके सामने एक pop up box open होगा यहां पर हमें Choose File पर Click करें.
Blogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare
  • इसके बाद आपको उस Folder को Open करना है जो आपको zip file extrect करने पर मिला था अब आप उस फोल्डर के अन्दर Xml Document वाली file को Select करेंगे और इसके बाद Open करेंBlogger Blog Ki Theme Ko Change / Upload Kaise kare
  • इसके बाद Upload पर Click करें और अब आपकी Blogger पर blog की theme को change/ upload हो जाएगी. और यदि आप Upload की गई Theme को Download करना चाहे तो Download Theme पर Click करके आप Theme Download कर सकते है

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment