Blogger Blog Ki Post Ka Backup Download Kaise Kare

Blogger Blog Ki Post Ka Backup Download Kaise Kare : इस Post में हम आपको यह बताएंगे कि आप अपने  Blogger blog की Post का  Backup Download कैंसे करें  इसके लिए आपको नीचे दिए गए Step को Follow करना होगा यदि आप अपने Blog का Backup बनाकर रखते हैं तो कभी यदि हमारी कोई Post गलती से Delete हो जाये तो इसके बाद हमारे पास 1 ही Option बचता है की हम वह Post दुबारा लिखे और दोस्तों यदि हम उसी Post को दुबारा लिख्रे तो इससे हमारा Time वेस्ट हो जायगा और यदि हमारे पास Blog Post का Backup रहे तो हम बड़ी आसानी से Post का Backup ले सकते है

Blogger Blog Ki Post Ka Backup Download Kaise Kare
यदि कोई आपके Blog को नुकसान पहुचना चाहे और वह यदि आपके Blog को हैक कर दे तो आपकी तो सारी मेहनत पर तो पानी फिर जायेगा और यदि आपके पास अपने Blog का Backup है तो आपको दुबारा उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी
यदि आप आपका Blog Blogger पर है तो शुरू में आपको Blogger पसंद आता है और यदि आप WordPress देखें तो Blogger के मुकाबले WordPress पर बहुत सी सुविधा होती है और आप इसे WordPress में Transfer करना चाहते है तो यहाँ पर भी आपको अपने Blogger Blog की Post का Backup बनाना होता है इसके बाद ही आप WordPress में Transfer कर पाएंगे
दोस्तों Blogger Google की Service है और यदि इस Platform में आप इसके Rule Follow नहीं करते है तो आपका Blog Google के द्वारा Automatic Delete भी किया जा सकता है और यदि आपके पास आपके Blog का Backup नहीं है तो आपको दुबारा से मेहनत करनी पढ़ सकती है

Blogger Blog की Post का Backup Download कैंसे करें

सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर अपने Blog के Account से Log in करें

  1. इसके बाद आपको Left Side Settings पर Click करना है 
  2. Settings पर Click करने के बाद एक List Open होगी यहाँ पर आप Other पर Click करना है
  3. Other पर Click करने के बाद एक Page Open होगा जहां पर हमें Right Side दो Option दिखाई देंगे पहला Import Content और दूसरा Back Up content हमें Back up content पर Click करना है
Blogger Blog की Post का Backup Download कैंसे करें
इसके बाद एक Pop up Box Open होगा यहाँ पर हमें Save to your computer पर Click करना है और इसके बाद Post का Backup डाउनलोड हो जायेगा
Blogger Blog की Post का Backup Download कैंसे करें
दोस्तों अब आपके पास अपने Blog की Post, Comment, Image का Complete Backup है इसमें आपकी Post, Image, Comment के साथ-साथ आपके Page का बैकअप भी शामिल है और इसे आप जरूरत के समय उपयोग कर सकते है दोस्तों यदि आप अपने Blog पर Daily Post Publish करते है तो आपको अपने Blog का Daily Backup बनाना चाहिए

जब भी आप अपने Blog का Backup बनाते है तो यह File .XML की होती है और आप इसे Upload भी कर सकते है
यह आपके Blog की Safety के लिए जरूरी भी है और यह Trick हर सफल Blogger अपनाता है
दोस्तों यदि आप एक बेहतरीन Blogger बनना चाहते है तो आपको अपने Blog के Backup पर ध्यान देना होगा तभी आप Blogging में लम्बा रास्ता तय कर सकते है
यह पोस्ट आपको सही लगी तो प्लीज इसे Shear करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment