India में Bitcoin Buy और Sell कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी

India में Bitcoin Buy और Sell कैंसे करें : इस Post में हम आपको यह बतायेगे की किस तरह से आप India में Bitcoin को Buy (खरीद) या Sell (बेच) सकते है यहाँ आपको Bitcoin खरीदने और बेचने का सबसे आसन तरीका बताया जायेगा यदि आपको Bitcoin क्या है इसकी  Value और Price क्या है  इस बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है Bitcoin को खरीदना और बेचना बहुत आसन है और यदि आप Bitcoin खरदीना चाहते है तो अभी खरीद सकते है क्योंकि  Bitcoin का Price दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है

Bitcoin को Buy और Sell करने से पहले आप Bitcoin Provide करने वाली कम्पनी के बारे में जानते है दोस्तों India में 2 Application बहुत Popular है पहली Zebpay और दूसरी है Unocoin. यदि आप Bitcoin खरीदना चाहते है तो आप इनका Use कर सकते है यह दोनों India की ही Company है और इसका चार्ज भी बहुत कम है यहाँ हम आपको Zebpay में Account कैंसे बनाये, Account Verify कैंसे करें और Zebpay से BItcoin कैंसे ख़रीदे और बेचे की जानकारी देंगे

India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
दोस्तों यदि आप Zebpay से Bitcoin खरीदना या बेचना चाहते है  तो सबसे पहले हमें अपने मोबाइल में
Zebpay Download करना होगा

  1. Zebpay के Install हो जाने के बाद आपको Zebpay की Application को Open करना है यहाँ सबसे पहले आपको Mobile Number Fill करना है.
  2. इसके बाद आपको Accept and continue Button पर क्लिक करना है
    India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
  3. अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP Code Send किया जायेगा
  4. आपके Number पर OTP आते ही यह Automatic ही Verify हो जायगा और यदि Automatic ना हो तो आप अपने Massage Inbox से Code को देख कर यहाँ पर Enter कर दे इसके बाद आप Verify पर क्लिक करें
    India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
  5. इसके बाद आपसे यहाँ पर Pin Set करने को कहा जायेगा यहाँ पर आप 4 Digit का  कोई भी Number भर सकते है और वह नंबर एक Serial Pattern में नहीं होने चाहिए. यह Pin आपको याद रखना है क्योंकि यदि आप Bitcoin खरीदते या बेचेते है तो आपको यह Pin Enter करना होगा इसके बाद ही आप उस Process को पूरा कर सकते है.
    India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
  6. इसके बाद आपको अपना नाम Enter करना है और Next पर क्लिक करें अब आपके Application का Home Page दिखाई देगा.


STEP 2

Bitcoin Account verification कैंसे करें

Zebpay में Account बनाने के बाद आपको अपना Account Verification करना होगा इसके लिए आपके पास  Aadhar Card, Pen Card, Bank Account Number और E-mail Address होना जरूरी है इसके बाद आप  Bitcoin Buy और Sell कर सकते है

  1. Account Verification करने के लिए आपको सबसे पहले Setting पर क्लिक करना है 
  2. यहाँ पर Verification पर क्लिक करना है
    India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
  3. इसके बाद आपको सबसे पहले अपना E-mail Address Fill करना है अब अपना E-mail verify करना है इसके लिए हम अपना Gmail Account Open करेंगे और यहाँ पर Zebpay के नाम से एक Massage आएगा और उसमे हमें Verify Link दी जाएगी हमें उस पर Click करना है इसके बाद आपका Email Verify हो जायेगा.
  4. इसके बाद आपसे Pen Card की Details मांगी जाएगी सबसे पहले आपको यहाँ पर Pen Card की Photo को Upload करनी है हम फोटो भी खीच सकते है और उसे Set कर सकते है photo Upload होते ही आपका Pen Number Automatic Fill हो जायेगा इसके बाद हमें अपना नाम Fill करना है और Next पर क्लिक कर दें.
  5. इसके बाद आपको अपने Bank की PassBook की Photo Upload करनी है इसके बाद आपको Bank का  Bank Name, IFSC Code, Account Name, Account Number Fill करना है और Next Button पर क्लीक करें.
  6. इसके बाद आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी है सबसे पहले हमें अपने आधार कार्ड की Front Side की फोटो अपलोड करनी है और इसके बाद आधार की Back Side की Photo Upload करनी है इसके बाद हमारी Information  Automatic Fill हो जाएगी.
    India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
  7.  अब आपकी जो Details Approved हो जाएगी उस पर Approved लिखा होगा नहीं तो Pandding show होगा जब हमारा ये सारी Details Approved होगी तभी हम Bitcoin खरीद और बेच सकते है.

STEP : 3

Free Bitcoin पाने के लिए यह करें

यदि आप फ्री 100 Rs का Bitcoin पाना चाहते है तो आपको यह Step Follow करने होंगे 
  1. सबसे पहले आप Setting पर Click करें
  2. इसके बाद Free Bitcoin पर Click करना है 
    India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
  3. यहाँ पर आपको Enter Promo Code की जगह पर REF91522429  यह Code Enter करना है यह करने से जब आप Bitcoin खरीदेंगे तो आपको 100 रूपये Free मिलेंगे 
  4. इसके बाद आपको VERIFY पर क्लिक करना है
    India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी

Step – 4

Zebpay से Bitcoin buy और sell कैंसे करें

जब आपका Account Verify हो जायेगा तो इसके बाद आप Bitcoin खरीद सकते है Bitcoin Buy और Sell करने से पहले आपको सबसे पहले Zebpay में अपने रूपये Add करने है और इसके बाद आप इन रुपयों से Bitcoin खरीद पाएंगे
  1. सबसे पहले आप Deposit Button पर क्लिक करेंगे अब आपको यहाँ पर कुछ Payment Mode की लिस्ट दिखाए देगी इनमे आपको यह भी दिखाई देगा की आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने रूपये Add कर सकते है इसके बाद आप जिस Payment Mode पर क्लिक करना चाहे कर सकते है इसके बाद यहाँ आपको जितने रूपये Add करने है वह टाइप करंगे और Next Button पर क्लिक करंगे अब आप Details को Check करेंगे और यहाँ पर Netbanking का चार्ज 48.36 भी काटेंगा इसके बाद आप अपना बैंक सेलेक्ट करेंगे और Pay Now पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको अपनी Net Banking का User Name और पासवर्ड Fill करना है अब आपके Ragister मोबाइल नंबर में एक OTP  Send किया जायेगा हमें यह OTP Fill करना है और इसे बाद आपके रूपये इस Software में Add हो जायेंगे
  2. अब आपको Bitcoin Buy करना है इसके लिए आप Buy Button पर क्लिक करेंगे और यहाँ पर कम से कम 1000 रूपये का Bitcoin खरीद सकते है. आप जितने रूपये के बिट कॉइन खरीदना चाहते है फिल करेंगे और Buy Button पर click करेंगे इसके बाद जो Bitcoin का Buy Price होगा उस हिसाब से आपको Bitcoin की सबसे छोटी इकाई Stoshi मिल जाएगी Stoshi क्या है यह हमने इससे पहले की पोस्ट में बताया है 
  3. Bitcoin क्या है ? इसकी Value और Price क्या है ?  जानिए Bitcoin की पूरी जानकारी

  4. इसके बाद आपको Sell Price के बढ़ने का Wait करना है और जब Sell Rate बढ़ जाये तो आप चाहे तो इसे पूरा Sell कर सकते है या आप जितना भी सेल करना चाहते है वह कर सकते है लेकिन आप यहाँ पर कम से कम 1000 Sell कर सकते है और यदि आप यह रूपये long Time तक रखना चाहे तो रख सकते है जब आप Sell करेंगे तो यह रूपये आपके Zebpay Account में आ जायेगा
  5. यदि आप इन रुपयों को अपने Bank Account में Transfer करना चाहते है तो कर सकते है इसमें आपको 10 रूपये की फीस लगेगी और आपके रूपये बैंक में ट्रान्सफर हो जायेगे इसके लिए आपको Withdraw पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आप जितने रूपये Transfer करना चाहे कर सकते है
India में Bitcoin Buy और Sell  कैंसे करें / इसे खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी

    Note :
  • हमने आपको यह बता दिया है की आप India में Bitcoin कैंसे ( Buy ) खरीद या ( Sell )बेच सकते है अब आप जितने रूपये लगाना चाहे लगा सकते है यदि आप Bitcoin में रूपये लगाने की सोच रहे है तो इसमें आप इतने रूपये लगायें की यदि कभी कोई नुक्सान हो तो इससे आपको कोई प्रोब्लम ना हो
  • Bitcoin का Rate कम या ज्यादा होता रहता है और यह रिस्की भी है इसलिए सोच समझकर ही रूपये लगायें
  • आप इसमें रूपये तभी लगायें जब आपके पास कुछ Extra रूपये हों
  • यदि आपका कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment