Blog Website URL Ko Search Engines Me Submit Kaise kare

Blog Website URL Ko Search Engines Me Submit Kaise kare : जब भी एक New Blogger अपना एक Blog Create करता है तो इसके बाद उसका सबसे पहला काम Search Engines में Blog Website की URL Submit करना होता है और शुरू में New Blogger को Blogging का ज्यादा ज्ञान नहीं होता है तो इसलिए वह इस Step को नहीं कर पाता है यदि आप अपनी एक Blog या Website बनाते हैं और आप चाहते हैं कि आप इस Website या Blog से अच्छे पैसे कमा सके तो इसके लिए आपको अपनी website को बेहतर बनाना होगा और हर Step को पूरा करना होगा फिर चाहे वह Keyword हो या SEO हो या कोई दूसरी Proccess हो आप यदि यह Follow करते हो तो आप अच्छे पैंसे कमा सकते है तो आज की इस Post में हम आपको Blog या Website को Search engine में submit कैंसे करें.

Blog Website URL Ko Search Engines Me Submit Kaise kare

Website को Search Engine में Submit क्यों किया जाता है ?

यदि आप अपनी एक Blog या Website बनाते हैं और उससे Search Engine में Submit नहीं करते हैं और इसी बीच यदि कोई Blog Website को Search करता है तो उसे आपकी  Website Search Result में Show नहीं होगी क्योंकि जब तक आप अपनी Website या Blog को Search Engine में Submit नहीं करेंगे तब तक Website Search Engine में Show नहीं होगी आप अपनी Website को Address Type करके तो Open कर सकते हैं लेकिन यदि आपके Blog की कोई भी Post Search Result में Show नहीं होगी इसीलिए Blog या Website को Search Engine में Submit करना जरूरी है और इस Article में हम आपको Blog या Website को Google या Bing Search Engine में कैसे Set करते हैं के बारे में बताएंगे तो चलिए Start करते हैं

Read Also :

Blog या Website को Search Engine में Submit कैंसे करें

Google Submit –

सबसे पहले आप अपना Web Browser Open कीजिए 
यहां पर आपको Google का Google Web Master Tool Open करना है 
Blog या Website को Search engin में submit कैंसे करें, submit url to google and bing

  1. इसके बाद जो Page Open होगा यहां पर आपको अपनी Site का URL Fill करना है
  2. इसके बाद आपको I’m not a robot पर Check Box पर Click करना है यह Google का एक Security Fature है
  3. इसके बाद आप Submit Request पर Click करें तो इससे आपकी Site Google Search Engine में Submit हो जाएगी

Bing Submit –

अब आपको Bing Search Engine पर अपनी Website या Blog को Submit करनी है तो इसके लिए आपको Bing Web Master Tool को Open करेंगे

Blog या Website को Search engin में submit कैंसे करें, submit url to google and bing
1. यहां पर आपको अपनी Blog या Website का Address Fill करना है
2. इसके बाद यहाँ पर आपको एक Code Show होगा आपको इसे दिए गए Box में Fill करना है 
3. इसके बाद आप Submit Button पर Click करेंगे तो अब आपकी Site Bing Search Engine पर भी Submit हो चुकी है और यदि कोई आपकी Site Search करता है तो हमारी साइट रिजल्ट भेजो होगी लेकिन यदि आपको अपनी साइट को टॉप टेन रिजल्ट भेजो कराना है तो इसके लिए आपको अपनी साइट का ऐज सीओ सही करना होगा और एसईओ से रिलेटेड पोस्ट आपको अगले पोस्ट में बताएंगे

Youtube video – submit url to google and bing  

यह पोस्ट आपको कैंसे लगी अपना view रखने के लिए आप हमें comment कर सकते है और यदि आपका कोई Question हो तो आप वह भी पूछ सकते है.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

6 thoughts on “Blog Website URL Ko Search Engines Me Submit Kaise kare”

  1. Wait karo application submit hone me time lagega aapko uski mail milegi
    Or yadi aap adsense kuch time ke liye suspend hua hoga ho apne aap kuch time baad enable ho jayega

    Reply

Leave a Comment