Free Website Hosting Kaise Khride WordPress Blog website Ke Liye


Free Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए – इस  Post में हम आपको यह बताने वाले है की किस तरह आप Free Website Hosting ले सकते है और इस Free Hosting पर आप अपना Word Press Blog को Install भी कर सकते है यदि आप Free Hosting लेना चाहते  हो तो आपको यह पोस्ट पूरी पढनी होगी
दोस्तों यदि आप एक ऐंसी Website बनाना चाहते है जिसका Control आपके हाथ में हो तो आपको Domain Name के साथ-साथ Web Hosting को भी लेना होता है और इसके लिए आपको कुछ Charge भी देना होता है
लेकिन यदि आप रूपये खर्च नहीं कर सकते या नहीं करना चाहते तो आप Free Website Hosting से भी अपना काम चला सकते है

Free Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए


Free Hosting में क्या-क्या मिलता है

यदि आप हमारे बताये गए Method से Free Hosting लेते है तो आपको यहाँ –
  • 1000 Mb Disk Space मिलती है जिसमे आप अपना Data Install कर सकते है
  • इसके साथ-साथ आपको 10 GB Wand-width, 2 Website Allowed, Free Control Panel, Ads Allowed, Free Domain Hosting, Word press Hosting भी मिलती है
  • यहाँ पर यदि आप Website बनाते है तो आपकी Website आपके Set Time में  एक दिन में एक घंटे के लिए Sleep भी होती है
  • यह Free Hosting आपको केवल एक साल के लिए ही मिलती है


Free Hosting के क्या फायदे है

यदि आप अपनी खुद की एक Website बनाना चाहते है इसके लिए आपको Domain Name, Free Hosting खरीदनी पड़ती है और यदि आप फ्री वेबसाइट बनाते है तो या आप Blogger का उपयोग करते है या आप Word Press का उपयोग करते है तो Blogger पर आपको कोई Hosting की जरूरत नहीं पड़ती है ज्यादातर Blogger बाद में अपनी वेबसाइट को Word press पर Transfer कर लेते है लेकिन यदि आपकी Free Word press Website पर है तो आप बिना Hosting के कुछ भी नहीं कर सकते यहाँ तक की आप अपनी अपने Blog की Theme को भी Change नहीं कर सकते लेकिन आप Free Hosting लेने के बाद इसे Change कर सकते है

Free Hosting के क्या फायदें है

यदि आप कुछ सीखना चाहते है तो आप Free Hosting के उपयोग से अपनी Website बनाकर कुछ सिख सकते है
Free Hosting लेने के बाद यदि आप एक Domain खरीदें और अपनी Website पर मेहनत करें तो आप कुछ समय बाद इससे भी Rupye कमा सकते है और बाद में आप चाहे तो वेबसाइट की Hosting Service को भी Change कर सकते है

Free Hosting कैंसे लें

सबसे पहले आपको 000Webhost Website को अपने Web Browser में Open करना होगा
  1. इसके बाद आपको Free Sign Up Button पर Click करना हैFree Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए
  2. इसके बाद आपको Sign Up करने के लिए सबसे पहले अपना E-mail Address fill करना है
  3. यहाँ पर आप अपना एक पासवर्ड बनाकर फिल करें 
  4. यहाँ पर आपको अपनी Website के लिए एक नाम देना होगा
  5. इसके बाद आप Get Free Hosting पर Click कर दीजिये
    Free Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए
  6. इसके बाद आपको अपने इस Account को Verify करना है जिसके लिए आपके द्वारा दिए गए Gmail Account में एक Link को भेजा जायेगा तो आप अपना Gmail Account Open कीजिये और वहाँ पर 000webhost का एक Mail होगा आप उसे Open करें और उस उसमे आप Verify पर Click करेंगेFree Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए
  7. Account Verify हो जाने के बाद आपको Create Your First Website Button पर Click करना हैFree Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए
  8. इसके बाद एक POP Up Box Open होगा तो आपको यहाँ पर अपनी Website का नाम देना चाहे तो दे सकते है और यदि नहीं देना चाहते तो इसे खाली भी छोड़ सकते है क्योंकि यह Optional है
  9. इसके बाद आपको Password Set करना है आप जो Password Set करना चाहते है कर सकते है
  10. इसके बाद आपको Create Button पर Click करना हैFree Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए
  11. अब आपके सामने कुछ इस तरह से एक Page Open होगा यहाँ पर आपको Build Website पर Click करना हैFree Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए
  12. इसके बाद आपको Website बनाये के लिए 3 Option Show होंगे

    Free Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए

    Build Now

    यदि आपके पास कोई Website नहीं है आप New Website बनाना चाहते है तो आपको Build Now पर Click करना है और इसके बाद आप अपनी Website के लिए एक Template Select कर सकते है और इसके बाद आप अपनी Website को जिस तरह से बनाना चाहते उसे उसी तरह से Edit कर सकते है


    Install Now

    यदि आपके पास Word Press की एक Free Website है तो आप Word Press पर Free में कुछ नहीं कर सकते लेकिन यदि आप उस Website को यहाँ पर Install कर दें तो आप अपनी Website की Theme को भी Change कर पाओगे
    जब आप Word Press पर Click करते है तो एक Pop Up Box Open होता है तो आपको अपने Word Press Account की Details को Fill करना है जिसे आप यहाँ पर Install करना चाहते है
    1. यहाँ पर आपको सबसे पहले Admin user name Fill करना है
    2. इसके बाद आप अपनी Word Press की Website का Admin Password Fill करना है जिसका उपयोग आप word Press को Open करने के लिए करते है
    3. इसके बाद आप Website का URL Select करें
    4. और अपने Blog की Language Select करें
    5. इसके बाद आपको Install पर Click करना है और अब आपकी Word Press Website यहाँ पर Install हो जाएगी
    Free Website Hosting कैंसे लें Blog website या Word-Press के लिए

    Upload Now 

    यदि आपके पास अपनी एक Website है इसका मतलब जिसे आपने Design किया है चाहे वह HTML, CSS, PHP किसी भी Format में हो तो आप उसे यहाँ पर Upload कर सकते है
    अब आप Free Website Hosting पर अपनी Website को उपयोग कर सकते है और यहाँ से भी आप अच्छे रूपये कमा सकते है


    यदि ये पोस्ट आपको सही लगी तो प्लीज इसे Share करें या आप Comment करके अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.

    About Anoop Bhatt

    मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

    2 thoughts on “Free Website Hosting Kaise Khride WordPress Blog website Ke Liye”

    Leave a Comment