Computer में Driver Update कैसे करे : Driver Problum को करे Solve

Computer Drivers Update कैसे करे : नमस्कार दोस्तों इस Post में जानेगे की Laptop या Desktop कंप्यूटर ड्राइवर्स अपडेट कैसे करे। Computer का उपयोग बहुत लोग करते है और Computer पर कई बार ऐंसी Problem आ जाती है जिससे कुछ Device काम नहीं करते है जबकि उसके खराब होने का कोई कारण नहीं होता है फिर भी वह काम नहीं करता है।

आपको यह तो पता होगा की Computer में Speaker लगे होते है लेकिन Computer में Sound नहीं आती है जबकि Speaker सही है या इसी तरह कभी WIFI या Hotspot काम करना बंद कर देता है या आप अपने Computer को Mobile से Connect करते है तो आपका Phone Computer में Show ही नहीं हो पाता है और इसी तरह से बहुत सी Problem Computer पर Driver के सही से काम नहीं कर पाने या Driver का Computer में Install ना होने से हो सकती है।computer-drivers-update-kaise-kare

Computer में जो भी काम होता है उसके लिए Driver बहुत जरूरी है क्योंकि Computer में जो भी Device लगा होता है वह तभी काम करेगा जब उसका Driver Computer पर Install हो।

जैंसे Computer में Speaker, Mouse, Keyboard, Printer, Software, Bluetooth, Processer के जैंसे ही बहुत सी Device लगी होती है। यह सभी काम भी करते है और इनका काम करने का कारण Driver ही होता है। यदि Computer पर लगे यह सभी Device में से कोई Device सही से काम नहीं कर रहा है तो इसका कारण Driver हो सकता है।

यदि आपके कंप्यूटर में Window 7, Window 8, Window 10 इन तीनो में से कोई विंडो है तो आपको बताये गए दोनों मेथड काम जरूर करेंगे और आपका इनका उपयोग कर Computer या Laptop में Drivers Update कर सकते है।

Driver Update करने से क्या होगा

Driver Update करने के बाद आपका Computer पहले के मुकाबले सही Speed से काम करेगा।

Driver Update करने से आपको Computer पर Driver से Related अच्छे Feature भी मिल सकते है।

कई बार Computer के लगे Device Work नहीं करता है और यदि करता भी है तो सही से नहीं कर पाता है। यह Problem Driver के कारण हो सकती है इसलिए Driver को Update करने से इस Problem को Solve किया जा सकता है।

कई बार ऐंसा होता है की आप Song Play कर रहे है या इसी तरह कुछ Work Computer में कर रहे है आपने File Open की तो Screen Black Color की हो जाती है और Song भी Play नहीं होता है तो इस तरह की Problem Driver का काम नहीं कर पाने से हो सकती है।

Computer Drivers Update कैसे करे

यहाँ पर आपको दो Method के बारे में बताया जायेगा आपको जो सही लगे आप उसका उपयोग कर सकते है और दोनों Mothed सही और सरल भी है और काम भी करेंगे।

यदि आप Computer Driver Update करने के लिए Methods 1 का उपयोग करना चाहते है तो आपको इसके लिए एक Software Download करने की जरूरत है जिसका नाम है Driver Pack Solution। यह एक Best Application है और इसका उपयोग भी बहुत अधिक किया जाता है।

यह Application आपको Driver Update के साथ आपके Computer में कौन सा Driver नहीं है इसकी भी जानकारी देता है। पहले हम इस Software के बारे में कुछ जान लेते है इसके बाद हम इसे कैसे उपयोग करना है यह बताएँगे।

DriverPack Solution दो Type से का होता है पहला Driver Pack Solution Online और दूसरा Driver Pack Solution Offline। Online की बात करे तो इसे Download करने के बाद आपको यह Install करना होगा और इसके बाद यह Online Process करेगा और आपके Computer में Driver Update या जो भी कमी होगी उसे आपको बताएगा और इस Software का Download Size होगा 600 KB के लगभग।

Driver Pack Solution Offline की बात करे तो इसका उपयोग आप Download करने के बाद Offline कर सकते है इसमें आपको इस Software के साथ सभी Driver मिल जायेंगे जिनका उपयोग आप Offline कर सकते है लेकिन इसका Download Size 10 GB तक है।

Method 1 :

यहाँ पर आपको Driver Pack Solution Online के बारे में बता रहे है जिसका साइज़ 600 KB है और इसे आप यहाँ से Download कर सकते है और अब जानते है इसका उपयोग कैसे करे।

STEP 1 :

  1. Driver Pack Solution Download हो जाने के बाद आपको इसे Open करना है।
  2. Open हो जाने के बाद यह आपके Computer को Scan करेगा।

Computer Drivers Update कैसे करे

STEP 2 :

  1. जब Scan की Process पूरी हो जाये तो आपको इस तरह से एक Window Show होगी आपको यहाँ Expert Mode पर Click करना है।

Computer Drivers Update कैसे करे

STEP 3 :

  1. अब आप देख सकते है आपको यहाँ पर सभी Driver Show होंगे जो आपने Computer में Install है या  जो Missing है।
  2. यहाँ पर आप देख सकते है आपको सभी Driver के सामने यह Show होगा की Driver को Update करना है या Install. इसका मतलब है की यदि आपके Computer में Driver पहले से Install है तो आप उसे Update कर सकते है और यदि आपके Computer में Driver नहीं है तो आप उसे Install कर सकते है।
  3. यहाँ पर आप देख सकते है Driver पर Tick लगा होगा आप जिस भी Driver को Update या Install करना चाहते है आपको Tick रखना है बाकि को Untick कर दे।
  4. Driver को Select करने के बाद आपको यहाँ पर दिए गए Install All का Button Show होगा जिस पर आपको यह भी Show होगा की कितने Driver Select है आप Install All Button पर Click करें।

Computer Drivers Update

STEP 4 :

  1. इसके बाद आपके Select किये गए सभी Driver Update या Install होना शुरू हो जायेंगे।

Computer Drivers Update कैसे करे

Method 2 :

  1. इस Method के लिए आपको Computer पर Manage Setting Open करनी होगी इसके लिए आपको My Computer पर Right Click करना होगा या आप Search कर सकते है Computer Management।
  2. इसके बाद Manage पर Click करना है।

Computer Drivers Update कैसे करे

STEP 2 :

  1. इसके बाद Computer Management Open हो जायेगा आपको यहाँ पर Device Management पर Click करना है।
  2. अब आपको सभी Device Show हो जायेंगे आपको जिस भी Device के Driver को Update करना है आपको उस पर Click करना होगा।
  3. इसके बाद आपको उस Device का Driver Show हो जायेगा आपको Driver पर Right Click करना है।
  4. इसके बाद आपको Update Driver पर Click करना है।

Computer Drivers Update कैसे करे

STEP 3 :

  1. इसके बाद आपको Search Automatically for updated driver software पर Click करना है।

Drivers Update

यदि Driver का Update Version Available होगा तो Driver Update हो जायेगा। नहीं तो आपको Drivers अपडेट है पॉपअप दिखाई देगा।

उम्मीद है की आपको Computer Drivers Update कैसे करे Post को पढ़कर कुछ सिखने को मिला होगा और अब Computer में Driver के कारण आने वाली Problem को Solve कर सकते है। इस जानकारी से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Computer में Driver Update कैसे करे : Driver Problum को करे Solve”

Leave a Comment