Mobile से Computer या Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे

computer se mobile me file transfer kaise kare : नमस्कार दोस्तों यह Post आपको Computer से mobile में File Transfer कैसे करे या Mobile से Computer में File Transfer कैसे करे की जानकारी देने वाली है। यहाँ पर Computer या Mobile से आपस में File Transfer करने के लिए आपको एक दो नहीं बल्कि पांच method के बारे में बताने वाले है, जिससे यदि आप किसी method को नहीं कर पाए तो दूसरा method आपके काम आएगा।computer se mobile me file transfer kaise kare

दोस्तों बहुत बार हमें अपना Data mobile से computer या computer से mobile पर transfer करना होता है, लेकिन इसमें समस्या तब आती है जब हमें यह कैसे करना है इसका पता नहीं होता है या हम कोई method उपयोग करते है, और वह method किसी कारण से काम नहीं करता है। इन सभी method के उपयोग से आप केवल कुछ File नहीं बल्कि फिल्म, गाने, फोटो और इसी तरह की अलग अलग फाइल को कम समय से बड़ी आसानी से Transfer कर सकते है।

Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare

दोस्तों किसी भी file को computer से mobile या mobile से computer में transfer करने के लिए आपको जो method बताये जायेंगे उन्हें आपको step to step follow करना होगा तभी आप सही से इन सभी method को उपयोग कर पाएंगे।

Method 1 : Share It का उपयोग कर फाइल ट्रान्सफर कैसे करे 

क्या जरूरी है- इसके लिए आपको अपने computer और mobile पर Share It Software Download होना चाहिए इसके आलावा आपके मोबाइल, कंप्यूटर पर Hotspot और WiFi भी होना जरूरी है।

Android में Share It को आप Google Play Store से Download कर सकते है। इसके लिए आपको Google Play Store में जाकर सर्च करें SHARE IT इसके बाद आपके सामने SHARE IT का Application आएगा इसे Download कर ले।

यदि आप Computer में SHARE IT Download करना चाहते है तो आप Google Search कर सकते है या आप इस Link को Open करे PC Share It Download यहाँ से आप अपने PC के लिए Share it Download कर ले।

Android Mobile और Computer में Software Download करने के बाद आप दोनों Software को Open करें।

  1. Computer में SHARE IT ओपन करने के बाद SHOW QR CODE पर Click करें और आपके सामने QR code Open हो जायेगा।
  2. अब आपको Mobile पर भी Share It ओपन करना है और 3डॉट पर Click करें।
  3. इसके बाद आपके सामने Option आयेंगे जिसमे आपको CONNECT PC पर Click करना होगा।
  4. अब आपको Search Screen दिखाई देगी। यहाँ पर आपको SCAN TO CONNECT पर Click करना है।
  5. इसके बाद Phone में QR Scanner Open हो जायेगा इसमें आपको Computer SHEAR IT में जो QR CODE दिखाई दे रहा है उसको Scan करना है।

Scan हो जाये के बाद आपका Computer Mobile से Connect हो जायेगा और अब आप अपने Computer से अपने Phone में या अपने Android Phone से computer में File Transfer आसानी से कर सकते है।

Method 2 : Data Cable की सहायता से फाइल ट्रान्सफर कैसे करे

क्या जरूरी है: इसके लिए आपको Data Cable की जरूरत पड़ेगी।

  1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल को Data Cable की सहायता से Connect करे।
  2. Data Cable को Connect करने के बाद आपको Mobile phone के notification bar पर USB का option show होगा। आपको इस पर Click करना है।
  3. इसके बाद आपको कुछ option Show होंगे। आपको transfer media file पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कंप्यूटर में मोबाइल का Storage Data Show होने लगेगा। अब आप कंप्यूटर से मोबाइल पर data Transfer कर सकते है और मोबाइल से डाटा लेने के लिए मोबाइल से डाटा को copy कर कंप्यूटर में paste कर सकते है।

Method 3 : Bluetooth की सहायता से फाइल ट्रान्सफर कैसे करे

क्या जरूरी है: आपके मोबाइल और कंप्यूटर में Bluetooth होना जरूरी है।

  1. आपको कंप्यूटर और मोबाइल पर Bluetooth को open करना है।
  2. इसके बाद आप जिस भी फाइल को Send करना चाहते है उसे Select कर share का option चुने और Bluetooth option को select करे।
  3. इसके बाद आपको उस डिवाइस का Bluetooth शो होगा जिस पर आप फाइल शेयर कर रहे है।
  4. दुसरे डिवाइस का Bluetooth सेलेक्ट करने के बाद आपकी फाइल फाइल ट्रान्सफर होना शुरू हो जाएगी।

Method 4 : Pen Drive / OTG Cable की सहायता से फाइल ट्रान्सफर कैसे करे.

क्या जरूरी है: इसके लिए आपको OTG cable, पेन ड्राइव की जरूरत पड़ेगी।

इस method को पूरा करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप कंप्यूटर से डाटा लेने के लिए डायरेक्ट पेन ड्राइव का उपयोग कर सकते है, लेकिन मोबाइल में पेन ड्राइव उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल को OTG केवल से जोड़ना होगा।

  1. सबसे पहले आप कंप्यूटर पर पेन ड्राइव लगाये, इसके बाद आपको फाइल को पेन ड्राइव पर ट्रान्सफर करना होगा।
  2. इसके बाद आप OTG की सहायता से उस पेन ड्राइव को मोबाइल के साथ कनेक्ट करे।
  3. अब आप डाटा को पेन ड्राइव से कॉपी कर सकते है, और अपने डाटा को मोबाइल में paste कर सकते है।
  4. यदि आपको यही मेथड मोबाइल से कंप्यूटर पर फाइल ट्रान्सफर करने के लिए करना है तो आप इस प्रोसेस को ही मोबाइल से शुरू करे।

Method 5 : Internet का उपयोग कर फाइल ट्रान्सफर कैसे करे

क्या जरूरी है: इसके लिए Internet Connection और Google Drive Account की जरूरत पड़ेगी।

इस method का उपयोग आपको तभी करना है जब आपकी फाइल का साइज़ कम होगा क्योंकि बड़ी साइज़ की फाइल को भेजने में इसमें समय लग सकता है.

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल या कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ना है। इसके बाद आपको कंप्यूटर और मोबाइल पर Google Drive Software या Website की मदद से Account Open करना है। यदि आपके पास Gmail का Account है तो आपको Gmail Account login करना होगा, क्योंकि gmail और google drive एक ही account से उपयोग किये जा सकते है।
  2. Google Drive को open करने के बाद आप यदि कंप्यूटर से फाइल ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको कंप्यूटर पर google drive open करने के बाद न्यू बटन पर क्लिक करना है, और इसके बाद फाइल अपलोड का आप्शन क्लिक करे।
  3. अब आपको अपने कंप्यूटर से उस फाइल को सेलेक्ट करना है जिसे आप ट्रान्सफर करना चाहते है।
  4. जब आपकी फाइल अपलोड हो जाये तो आप उसी अकाउंट से मोबाइल पर भी गूगल ड्राइव ओपन करे और आपकी अपलोड की गयी फाइल आपको शो होगी जिसे आप मोबाइल पर डाउनलोड भी कर सकते है।

उम्मीद है की computer se mobile me file transfer kaise kare पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। किसी भी सवाल के लिए या अपना View रखने के लिए आप Comment कर सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

3 thoughts on “Mobile से Computer या Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे”

  1. जानकारी तो बहुत बढ़िया है लेकिन मुझे इससे भी दूसरा तरीका जानना है।में पहले व्हाट्सएप का use करता था लेकिन उसमें मुझे बहुत प्रॉब्लम होने लगी । प्ल्ज़ और कोई दूसरा आसान तरीका है तो बताये।

    Reply

Leave a Comment