Facebook Libra cryptocurrency क्या है जानिए फेसबुक की इस क्रिप्टो करेंसी के बारे में

Facebook Libra Cryptocurrency kya hai In Hindi : नमस्कार दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको लिब्रा क्या है की जानकारी देने वाली है। आपको बता दे की Libra Facebook की Cryptocurrency है, और यह Digital Currency बिल्कुल दूसरी डिजिटल करेंसी के जैसे काम तो करेगी, लेकिन स्थिर रहकर।Facebook Libra cryptocurrency

भारत में बहुत सी क्रिप्टो करेंसी का उपयोग अभी भी किया जा रहा है, लेकिन बहुत सी क्रिप्टो करेंसी को भारत सरकार बंद कर चुकी है, और यदि लिब्रा सरकार के नियमों को फॉलो नहीं करती है तो फिर भारत में भी इसका उपयोग नहीं होगा। फेसबुक ने अभी लिब्रा क्रिप्टो करेंसी को लांच तो नहीं किया है लेकिन इसे जल्द ही 2020 तक लांच करने की बात कही है। इसके आलावा यह करेंसी बिटकॉइन से बिल्कुल अलग होगी।

क्रिप्टो करेंसी होने की वजह से भारत सरकार इस पर भी नजर रखेगी, लेकिन इसके बंद ना होने की कुछ वजह भी है जिससे इसे भारत में भी लागु किया जा सकता है, और किस तरह से यह क्रिप्टो करेंसी दूसरी क्रिप्टो करेंसी जैसे बिट कॉइन से पुरी तरह सुरक्षित, या अलग है इसकी जानकारी भी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी.

Facebook Libra Cryptocurrency kya hai

दोस्तों आपको बता दे कि लिब्रा फेसबुक की क्रिप्टो करेंसी होगी, इसके लिए कालिब्रा वॉलेट यूजर को मिलेगा, जिसमे यूजर रूपये या डॉलर की मदद से लिब्रा कॉइन खरीद सकते है और इस लिब्रा कॉइन का उपयोग ऑनलाइन किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए या पेमेंट करने या पेमेंट लेने के लिया किया जायेगा।

यूजर को लिब्रा कॉइन को कालिब्रा वॉलेट में स्टोर करने की भी सुविधा मिलेगी. इसका उपयोग वैसे ही किया जा सकता है जिस तरह से Google Pay, Paytm Wallet का उपयोग किया जाता है. libra Cryptocurrency एक स्थिर मुद्रा होगी जिस कारण यह अधिक नहीं बढेगी, और इसकी इस वजह के कारण ही बहुत से देश इस मुद्रा का समर्थन भी कर सकते है और लागु कर सकते है।

Libra CryptoCurrency को Master Card, Visa, Paypal, Vodafone के साथ साथ कुल मिलकर 28 कंपनीयों का सपोर्ट मिलेगा, साथ ही यूजर लिब्रा कॉइन का उपयोग फेसबुक, इन्स्टाग्राम, और व्हाट्स एप पर भी कर सकते है, फेसबुक की तरफ से यह भी बताया गया है की लिब्रा कॉइन का उपयोग करते समय अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा।

लिब्रा और बिटकॉइन में अंतर

यदि पहले Bitcoin की बात की जाये तो आपको बता दे बिट कॉइन किसी भी कंपनी की करेंसी नहीं थी, और इस पर किसी का कोई नियन्त्रण भी नहीं था जिस कारण भारत सरकार को इसे बंद करना पड़ा था, क्योंकि इसमें बिट कॉइन की वैल्यू कभी ऊपर तो कभी निचे गिरती रहती थी, जिससे इससे अधिक फायदा या अधिक नुकसान जैसे समस्या भी थी।

अब यदि लिब्रा की बात की जाये तो यह फेसबुक की क्रिप्टो करेंसी होगी और इसकी घोषणा खुद फेसबुक ने की है। लिब्रा पर जो भी नियंत्रण होगा वह फेसबुक का होगा जिससे किसी तरह के फ्रॉड होने के चांस बहुत कम है। भारत में लिब्रा का उपयोग करने के लिए फेसबुक को सरकार के कुछ मानकों को पूरा करना होगा, साथ ही इसकी वैल्यू को स्थिर रखने का प्रयास भी फेसबुक की तरफ से किया जायेगा।

फेसबुक की तरफ से अभी केवल लिब्रा क्रिप्टो करेंसी को लांच करने की घोषणा की गयी है लेकिन अभी इसे आम लोगो तक पहुँचने में 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है, इसके आलावा फेसबुक लिब्रा क्रिप्टो करेंसी पर पिछले एक साल से काम कर रहा है।

लिब्रा को कैसे उपयोग किया जायेगा

दोस्तों लिब्रा का उपयोग बिल्कुल वैसे ही किया जायेगा जैसे paytm का उपयोग कर अपनी करेंसी को डिजिटल करेंसी में बदल लेते है। इसके बाद हम इस करेंसी से पेमेंट, रिचार्ज और इसी तरह के बहुत से काम कर सकते है। लिब्रा के लिए भी इसी तरह से कालिब्रा वॉलेट में हमें रूपये को लिब्रा कॉइन में बदलना होगा इसका मतलब है बिल्कुल वैसा है जैसे रूपये को डॉलर में बदलना।

जब हम रूपये को लिब्रा में बदल देंगे तो हमारे कालिब्रा वॉलेट में कुछ लिब्रा कॉइन आ जायेंगे और अब हम इस लिब्रा कॉइन से पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, या शॉपिंग जैसे बहुत कामों के लिए इसका उपयोग कर सकते है। लिब्रा कॉइन की स्थिर वैल्यू के कारण ही इसे खरीदने वाले यूजर को न ही अधिक लाभ और ना ही अधिक नुक्सान जैसे कुछ समस्या होगी।

उम्मीद है की Facebook Libra Cryptocurrency kya hai In Hindi की जानकारी आपको मिल चुकी होगी, यदि यह जानकारी आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Facebook Libra cryptocurrency क्या है जानिए फेसबुक की इस क्रिप्टो करेंसी के बारे में”

  1. इस पोस्ट के लिए शुक्रिया। अछि जानकारी दी आपने

    Reply

Leave a Comment