WhatsApp को Update कैसे करे : ऑफिसियल मैथड

WhatsApp Update Kaise Karen : नमस्कार दोस्तों यदि आपको व्हाट्सएप अपडेट करना है तो इस पोस्ट मेर हम जानेंगे की पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? सकता है वह भी ऑफिसियल मेथड का उपयोग करके। यह सवाल बहुत से यूजर के द्वारा पूछा जाता है की व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें, यदि WhatsApp पर कोई update आया है और आपको वह शो नहीं हो रहा तो इसका केवल एक ही कारण है की आपने व्हाट्स को update नहीं किया है।

पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

WhatsApp एक Massaging App है जिसका उपयोग वह सभी User कर सकते है जिसके पास एक Smart Phone होगा, और इसका उपयोग आसान के साथ साथ काम का भी है क्योंकि यह बहुत से काम जैसे किसी Image, Video, File, Voice या Message को कम समय में बड़ी आसानी से भेज सकता है, जो यूजर के लिए बहुत काम का है।

WhatsApp को Update करना जरूरी है क्योंकि WhatsApp समय समय पर इसमें Update देता रहता है जिसमे बहुत से Feature User के काम के या User की सुरक्षा के लिए भी होते है, पहले User को जब भी WhatsApp का Update मिलता था तो इसे Update करने का Notification User को मिल जाता था, और जब यूजर इसे Update करता था तभी वह WhatsApp का उपयोग कर पाता था, लेकिन अब User को इसे manual Update करना पड़ता है।

WhatsApp जब भी कोई update देता है तो उसके पीछे केवल एक ही कारण होता है जो की या तो किसी फीचर से जुड़ा होता है या फिर security से और इस update को यूजर तक तभी पहुँचाया जा सकता है जब यूजर अपने WhatsApp को update करे

अगर यूजर को WhatsApp को लेकर यह सवाल है की क्या WhatsApp update करने से हमारा डाटा जैसे चैट या फिर WhatsApp की setting डिलीट हो जाएगी क्या तो आपको बता दे जब भी आप update करते है तो update से आपको केवल न्यू update मिलेगा ना की, आपकी चैट डिलीट होती और न ही आपको कोई setting change होगी,

WhatsApp Update करने से पहले यह जान ले :

  1. जब भी आपको व्हाट्स एप्प पर कोई अपडेट मिलता है तो इसका मतलब है की व्हाट्स एप्प ने कुछ बदलाव किया है, इसलिए आपको अपडेट में क्या मिल रहा रहा है इसे जरूर देख ले।
  2. व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें की जानकारी तो आपको आगे मिल जाएगी लेकिन इसे कैसे ऑफिसियल मेथड से ही डाउनलोड करना है यह जरूरी है क्योंकि बहुत से वेबसाइट आपको मिल जाएगी, जो आपसे व्हाट्स एप्प अपडेट करवाने को कहेंगी लेकिन वह सिक्योर है या नहीं इस बारे में नहीं कहा जा सकता है।
  3. व्हाट्स एप्प को अपडेट करने से पहले आप डाटा का बैकअप जरूर ले, क्योंकि कई बार यह भी हो सकता है की अपडेट के दौरान आपका व्हाट्स एप्प में प्रॉब्लम आ जाये इसलिए यदि आपके पास बैकअप रहेगा तो आप वापस अपना डाटा पा सकते है।
  4. व्हाट्स एप्प को अपडेट करने से पहले टर्म एंड कंडीशन भी जरूर रीड करे हो सकता है की इसमें कुछ change किया गया हो।

पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

WhatsApp को update करने के तरीके आपको बहुत मिल जायेंगे, लेकिन WhatsApp update करने का ऑफिसियल मेथड क्या है और इसके आलावा क्या वो तरीके है तो आपके लिए सही नहीं है जिन्हें आपको follow नहीं करना है साथ ही व्हाट्सएप अपडेट करना है यह जानकारी भी आपको आगे मिलने वाली है।

WhatsApp Update करने एक लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है की WhatsApp Update Version आपको बहुत सी Website पर भी मिल जायेगा लेकिन इन्टरनेट से Download करने में नुक्सान हो सकता है, क्योंकि WhatsApp के जैसे दिखाई देने वाले बहुत से App पहले से इन्टरनेट पर मौजूद है जो WhatsApp के जैसे काम तो करेंगे लेकिन वह WhatsApp का Official App नहीं होगा इसलिए इस तरह के App से बचे।

ऑफिसियल वेबसाइट के उपयोग से WhatsApp को Update कैसे करें

इसका उपयोग करना बहुत आसान है क्योंकि इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Web Browser Open करना है और यहाँ पर आपको WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट या URL टाइप करना है या आप इस पर Click कर सकते है https://www.whatsapp.com/dl और Enter Press करे।

इसके बाद आप Direct Google Play Store में Redirect हो जायेंगे और यदि आपने WhatsApp को Install किया है और WhatsApp का Update Available है तो आपको Update का Option Show होगा और आप Update पर Click कर अपने WhatsApp Application को Update पर लगा सकते है।

Google Play Store से व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें

Google Play Store से WhatsApp को Update करने के लिए Mobile Operating System User के लिए अलग अलग Method है जिसके लिए User अपने Operating System के हिसाब से Step को Follow कर सकते है-

Android User: यदि आप Android User है तो आपको Google Play Store App को Open करना होगा इसके बाद आपको Menu  Icon पर Click करना है, अब आप My app and games पर Click करे और Update Section में आपके मोबाइल में Install सभी App Show होंगे जिन्हें Update किया जा सकता है, WhatsApp के सामने दिए गए Update Button पर Click करने के बाद WhatsApp Update होना शुरू हो जायेगा।

I phone User : I Phone User को अपने मोबाइल पर App Store Open करना होगा, इसके बाद वह Update के Option पर Click कर WhatsApp को Update कर सकते है।

Window Phone 8.1 User : Window Phone 8.1 User को Store पर जाना होगा इसके बाद Menu पर Click करना होगा, अब आप My App पर Click करे, इसके बाद आपको WhatsApp पर Click करना होगा और इसके बाद आप WhatsApp को अपडेट कर सकते है।

Window Phone 10 User – Window Phone 10 User को Microsoft Store पर जाने के बाद Menu Icon पर Click करना होगा इसके बाद आप My Library पर जाने के बाद Update पर जाकर WhatsApp को Update कर सकते है।

Kaios User : Kaios User को Jio Store पर जाना होगा, इसके बाद Menu पर जाने के बाद Store पर Click करे, इसके बाद आपको Page को Scroll करना है और Social पर Click करे, WhatsApp को Select कर OK Press कर Update कर सकते है।

उम्मीद है की दोस्तों पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें ? की जानकारी आपको मिल गई होगी, और अब आप आसानी से WhatsApp पर आने वाले new update को अपने मोबाइल में आसानी से update कर सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “WhatsApp को Update कैसे करे : ऑफिसियल मैथड”

Leave a Comment