ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ? ( How To Download Aadhar Card ) Aadhar Card India के प्रत्येक व्यक्ति की पहचान बन गया है और आधार कार्ड की उपयोग हर जगह किया जाता है। जिसके पास आधार नहीं तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पडता है। School, Job, Office, Bank हो या फिर Online Form भरना आधार कार्ड जरूर माँगा जाता है।

वेंसे तो आधार बनाने के लिए Form को जमा करने के बाद आधार कार्ड दिए गए Address पर भेज दिया जाता है लेकिन कभी-कभी हो सकता है की आधार कार्ड दिए गए Address पर नहीं पहुँचता है या कभी आपका आधार कार्ड खो जाये या कभी किसी कारण से आधार खराब हो जाये फट जाये तो इसके बाद आपके पास एक आसान सा तरीका ही बचता है ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने का।aadhaar-card-kaise-download-kare
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप किसी दुकान में जाये तो आपका यह Step आपके पैसे और समय ले लेता है क्योंकि यही Step आप अपने घर पर Computer या Mobile से कर सकते है जिससे आपका Time और पैसा दोनों Save रहेंगे।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ( How To Download Aadhar Card )

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास Aadhaar Number, Enrolment ID (EID), Virtual ID (VID) इन तीनो में से कोई एक जानकारी होना जरूरी है इसके साथ ही आपके पास आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है तभी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, कैसे आप इन तीनो जानकारी का उपयोग कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है आये जानते है –

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

STEP 1:

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की Official Website को अपने Web Browse पर open करना होगा इसके बाद यहाँ आपको Website Home Page कुछ इस तरह से show होगा।download-aadhar-card-online-1

  1. Page Open हो जाने के बाद आप Download Aadhaar पर Click करना है।

STEP 2:aadhar-card-print-download

  1. आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको यह चेक करना होगा की यहाँ पर Aadhaar Number सेलेक्ट हो।
  2. 12 डिजिट का आधार नंबर यहाँ पर डालें।
  3. यहाँ पर आपको बॉक्स में दिए गए सिक्यूरिटी कोड को भरना है।
  4. इसके बाद आप send OTP पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जायेगा जिसे आपको फिल करना होगाe-aadhar-card-download

  1. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे यहाँ पर डाले, इसके बाद आपको कुछ इस तरह का सर्वे दिखाई दे रहा होगा इस सर्वे को भरना है या नहीं आपकी मर्जी है लेकिन यदि आप इसे नहीं भरना चाहते तो आपको No और Not ordered click कर सकते है।
  2. इसके बाद आपको Verify And Download पर क्लिक करना है और यह स्टेप फॉलो करते ही आपका ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, जो की पासवर्ड प्रोटेक्ट होगा और इसे ओपन करने का तरीका आप पोस्ट के लास्ट में पढ़ सकते है।

एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

जब आपने आधार कार्ड के लिए Form Fill किया होगा यानि की अप्लाई किया होगा तो आपको Receipt दी गयी होगी जिस पर आपकी Enrolment ID और Date Time होता है जो 14-14 डिजिट के होते है और यदि आपके पास यह जानकारी है तो आप इस मेथड से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

इस मेथड से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे-

  1. सबसे पहले चेक करे की Enrolment Id (EID) पर क्लिक हो।
  2. इसके बाद आपको Enrolment slip में दिए गए 14 डिजिट एनरोलमेंट नंबर और 14 डिजिट date-time को इंटर करना होगा।
  3. Captcha Verification को पूरा करने के लिए इमेज में दिए गए characters को टेक्स्ट बॉक्स में भरना होगा।
  4. इसके बाद Send OTP पर Click करे।
  5. यह सब जानकारी फिल करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल में ओटीपी सेंड किया जायेगा OTP Fill करने के बाद आपको Verify And Download पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, जो की पासवर्ड प्रोटेक्ट होगा और इसके ओपन करने के तरीका आपको पोस्ट के लास्ट में मिल जायेगा।

वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

वर्चुअल आईडी जो की 16 अंक की एक अस्थाई आईडी होती है। यह आईडी generate होने पर केवल 1 दिन के लिए ही वैलिड होती है। इसके बाद आपको दूसरी आईडी generate करने की जरूरत होती है। वर्चुअल आईडी में यूजर की नाम पता आदि जानकारी स्टोर होती है।
यूजर चाहता है की वह अपने आधार नंबर को दिए बिना KYC या कोई भी आधार वेरिफिकेशन करवाए वह अपनी वर्चुअल आईडी दे सकता है जो की मान्य होगी। इससे आप आधार नंबर दिए बिना आपनी KYC या आधार वेरिफिकेशन की प्रोसेस को कर सकते है।

खुद की वर्चुअल आईडी generate करने के लिए आपको आधार नंबर की जरूरत होगी और आप वर्काचुअल आईडी आधार कार्वेड की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है।

बहुत बार यह होता है की आपके पास आधार कार्ड से रिलेटेड कोई डाटा नहीं है लेकिन हाँ आपके पास वर्सेचुअल आईडी है तो आप आगे बताये गए स्टेप को फॉलो कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है-

  1. सबसे पहले आप चेक करे की Virtual ID (VID) पर क्लिक होना चाहिए।
  2. इसके बाद आप 16 Digit VID इंटर करे।
  3. Captcha वेरिफिकेशन करने के लिए आप Text box में दिए गए कोड को फिल करे।
  4. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करे।
  5. आधार कार्ड से register मोबाइल नंबर पर आपको OTP Send किया जायेगा जिसे आपको फिल करना होगा और इसके बाद Verify And Download पर क्लिक कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Password Protected Aadhaar Card को Open कैसे करे

जब आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेते है तो आधार कार्ड आपको PDF Format में दिया जाता है जिसे ओपन करने पर आपसे पासवर्ड माँगा जाता है और इसका Password 8 Characters का होगा जो आपके Name के पहले 4 Latter और आपकी Date Of Birth का Year के 4 Digit होंगे।

इसे इस तरह से समझते है की यदि आपका नाम है ABCDEFG और Date Of Birth का Year है 1996 तो आपका Password होगा : = ABCD1996 और आपको यह ध्यान रखना है की आपके Name के पहले 4 Latter को English के Capital Latter में Fill करना है।

अपना Password Fill करने के बाद आपका आधार कार्ड Open हो जायेगा जिसे आप Print करवा सकते है और आपको आपका आधार कार्ड मिल जायेगा।

Q. क्या ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने पर वैध है

कई लोग सोचते है कि क्या Download किया हुआ आधार कार्ड वैध है या नहीं तो बता दे की यदि आप आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो वह आधार कार्ड भी उतना ही वैध है जितना की वो आधार कार्ड होता है जो आपको Post के द्वारा मिलता है।

Q. ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के लिए क्या जरूरी है

Aadhar Card Download करने के लिए आपको अपने Aadhar Card Number या Enrolment Id या VID में से किसी एक की जरूरत पड़ती है। इसका मतलब है आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए 3 Option मिलते है और यदि इनमे से आपके पास जो भी जानकारी है उससे आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ-साथ आपका Mobile Number आधार कार्ड के साथ Register होना जरूरी है।

आपके पास आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Computer या Mobile कुछ भी हो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपके Computer या Mobile में Internet का होना जरूरी है।

उम्मीद है की आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ( How To Download Aadhar Card ) की जानकारी आपको मिल गयी होगी और अब आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड बड़ी आसानी से कर सकते है। यदि यह जानकरी आपको सही लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share करना न भूले।

Read More:

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment