Facebook Friends List को Hide कैसे करें जिससे कोई आपकी Friends List ना देख पाए

Facebook Friends List Hide कैंसे करें दूसरों के लिए : इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की किस तरह से आप अपने Facebook Account पर अपनी Friend List को दूसरों से छिपा या Hide कैंसे कर सकते है यदि आपको पता हो तो आपने देखा होगा की जब हम किसी दुसरे User की Profile को Open करते है तो वहां से हम उस User की Friend List को भी देख सकते है लेकिन कभी-कभी आप देखे तो आपको Mutual Friends की List ही दिखती है लेकिन आपको All Friends की List Show नहीं होती है तो इसी तरह यदि आप चाहते है की कोई आपकी Friend List ना देख सके तो आप भी अपनी Friend List को दूसरों से छुपा सकते है

how-to-hide-friends-on-facebook-in-hindi

Facebook पर Friend List को क्यों Hide करें

यदि आप देखें तो कोई भी आपकी Friends List को Open कर सकता है कुछ लोगो को तो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है लेकिन कुछ लोग को यह सही नहीं लगता है और वह इस Topic को अपनी Security से भी जोड़ते है की इसे Hide करने से हम Safe रह सकते है और इस कारण वह friend List को नहीं दिखाते है और यह सही भी है
यह Method उन लोगो से भी सुरक्षित रहने का है जो किसी की Profile में घुसकर Friend Request Send करते रहते है और ऐसा भी हो सकता है की कोई आपके Friends या किसी Relative को नुकसान पहुचाना चाहे और उसे यह पता हो की वह आपका Friend है तो भी वह आपकी Friends List का इस्तेमाल कर सकता है तो इन सबसे बचने के लिए हम अपनी Friends List ही दूसरों के लिए Hide कर सकते है.

Read Also :

Facebook पर Friend List को Hide कैंसे करें

यदि आप Facebook Friends list को Hide करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको अपना Facebook Account log-In करना होगा

  1. इसके बाद आपको Right Side इस Arrow पर Click करना है.
  2. अब कुछ Option Show होंगे तो यहाँ पर आपको Setting पर Click करना है
    Facebook Friends List को Hide कैंसे करें दूसरों के लिए
  3. अब यहाँ पर एक New Page Open हो जायेगा तो आपको Left Side कुछ Option Show होंगे वहां पर आपको Privacy पर Click करना होगा
  4. इसके बाद आपके सामने जो Page Show होगा वहां पर आपको Who can see Your Friend list दिखाई देगा  उसके सामने एक Edit का Button होगा तो आपको Edit Button पर Click करना है
    Facebook Friends List को Hide कैंसे करें दूसरों के लिए
  5. यदि आपने इससे पहले इसकी Setting नहीं की हो तो यहाँ पर आपको Public Show होगा तो आपको उस Button Arrow पर Click करना है
  6. अब आपके सामने कुछ Option होंगे और इन Option से ही आपको एक Option Select करना है ये Option क्या क्या है हम आपको बता देते है
    Facebook Friends List को Hide कैंसे करें दूसरों के लिए
Public : यदि आप चाहते है की आपकी Friends List जो देखना चाहे वह देख सकता है तो आप इसका उपयोग कर सकते है
Friend : यदि आप इस पर Click करते है तो आपकी Friends List को केवल आपके Friends ही देख पाएंगे और आपके Friends के आलावा इसे कोई नहीं देख पायेगा
Only me– यदि आप इस Option को Select करते है तो आपकी Friends List को केवल एक ही इन्सान देख सकता है और वो है आप स्वयं. और यदि आप किसी को भी अपनी Friends List नहीं दिखाना चाहते है तो आप यही Option Select करें
Custom : यदि आप Custom का उपयोग करते है तो इसमें आपको दो Option दिए जाते है Share With और Don’t Share With.
Share With : यहाँ पर आप Friends और Friends Of Friends दो Option मिलते है यहाँ पर जिसे TAg करेगे केवल वही आपकी Friends List से Related Post देख सकता है
Don’t Share With : यदि आप किसी को Friends list से Related किसी भी Post में Tag नहीं करना चाहते है तो उसे यहाँ Add कर सकते है
More Option : यहाँ पर आपको Location, Place, Group Show होंगे आप जिसे भी शामिल करेंगे केवल वही आपकी Facebook Friends List को देख सकता है
यदि आप इन सभी स्टेप को सही से Follow करते है तो दूसरों के लिए आपकी Facebook Friends List Hide  हो जाएगी

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment