Corona Virus Update In India : कोरोना की नवीनतम जानकारी

Corona Virus Update In India : देश में कोरोना वायरस से लोगो की हालतों पर असर पड़ रहा है, खाकसार उन लोगो के लिए यह स्थिति खराब है जो आर्थिक तौर पर कमजोर है क्योंकि उनके पास खाने के लिए पैसे ही नहीं है, रहने के लिए जगह नहीं है, इसके आलावा भारत सरकार लॉकडाउन की सहायता से कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने का प्रयाश कर रही है।india-coronavirus-update-hindi

सरकार के द्वारा कोरोना वायरस से देश को सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयाश किये जा रहे है लेकिन बहुत से लोग है जो सरकार के नियमों को फॉलो नहीं कर रहे और बिना किसी वजह से अपने घरों से बहार निकल रहे है। सबको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की यदि देश और अपने आप को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखना है तो इसका केवल एक मात्र उपाय है अपने घर पर रहना वह भी जब तक सरकार कहती है।

भारत में कोरोना की नवीनतम जानकारी – Corona Virus Update In India

कोरोना वायरस से देश में अभी तक 28 राज्यों पर इसका प्रभाव मिला है और अभी भी प्रतिदिन संक्रमित लोगो की पहचान हो रही, इस बिमारी से डरने से बढ़िया हमें सतर्क रहना चाहिए, साथ ही अफवाहों से दूर रहना भी जरूरी है।

भारत पहले N95 और PPE किट का उत्पादन ना के बराबर करता है लेकिन आज भारत में प्रतिदिन, 2 लाख N95 मास्क और 2 लाख PPE किट को बनाया जा रहा है, कोरोना को रोकने के लिए भारत हर तरह की संभव प्रयास कर रहा है, यहाँ तक की कोरोना वैक्सीन बनाये जाने के लिए भी बहुत से टेस्ट चल रहे है, बस इंतजार है तो केवल टेस्ट के परिणाम का जिससे वैक्सीन को बनाये जाना शुरू हो सके।

दुनिया में कोरोना की नवीनतम जानकारी

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फ़ैल गया है और इस समय सारी दुनिया की प्रगति रूक गयी है और सभी देश कोरोना से अपने अपने देश के लोगों को बचाना चाहे है, लेकिन विकसित कहलाने वाले ये देश बहुत सी ऐंसी गलतियाँ कर गए जिससे इनके देश में बहुत से लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और बहुत से लोगो ने आपनी जान भी गवा दी।

भारत में समय रहते ही लॉक डाउन हो जाने से दुसरे देशों के मुकाबले इस वायरस से कम लोग संक्रमित हुए है जबकि जनसंख्या के हिसाब से हमारा देश दुसरे नंबर पर है, इस वायरस को यही पर रोका जा सकता है जिसके लिए सभी लोगो को सरकार का साथ देना होगा।

कोरोना वायरस से जुड़ी रिसर्च सभी देश कर रहे है और बहुत से देश कोरोना की दवाई बनाने का दावा भी कर चुके है लेकिन अभी तक केवल परिक्षण ही चल रहे है और इन परिक्षण का रिजल्ट आने में बहुत समय लग सकता है, इसलिए तब तक हमें सावधान रहना होगा।

कोरोना की नवीनतम जानकारी आपको यहाँ पर प्रतिदिन दी जाएगी,

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।